घुंघराले बालों को सीधा करने के कुछ प्राकृतिक व सुरक्षित तरीके
क्या आपके बाल कुदरती तौर पर घुंघराले हैं? क्या आप अन्य महिलाओं को अपने सीधे बालों से बनाए गए अत्यंत आकर्षक हेयर स्टाइल्स देख देख कर आप एक लंबी सांस भरते हुए सोचती हैं, काश मेरे बाल भी सीधे होते तो मैं रोज रोज अलग-अलग मनभावन हेयर स्टाइल बनाती? लेकिन फिक्र न करें। यदि आपके बाल घुंघराले हैं तो भी आप उन्हें प्राकृतिक तरीकों से सीधा कर नित नए हेयर स्टाइल बनाने की इच्छा पूरी कर सकती हैं। वह भी बिना हेयर स्ट्रेटनर या नुकसानदेह कैमिकल युक्त सौंदर्य प्रसाधनों के।
यहां मैं आपको घुंघराले बालों को सीधा करने के कुछ प्राकृतिक तरीकों के विषय में बताऊंगी जो आपके बालों के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित तो है ही साथ ही वे पॉकेट फ्रेंडली भी है और वे आपके बालों के स्वास्थ्य को बेहतर भी बनाएंगे।
1. ऐपल साइडर विनेगर:
घुँघराले बालों को सीधा करने के लिए ऐपल साइडर विनेगर का उपयोग बहुत अच्छे परिणाम देता है।
आवश्यक सामग्री:
1 टेबल स्पून ऐपल साइडर विनेगर
1 कप पानी
प्रयोग विधि:
1 टेबल स्पून ऐपल साइडर विनेगर को एक कप पानी में मिलाकर इस मिश्रण को एक स्प्रे बौटल में रखकर शैंपू किए हुए बालों पर इसका स्प्रे करें।
20 से 30 मिनट के बाद सर धो लें और कंडीशनर लगा लें।
नोट:
ऐपल साइडर विनेगर के प्रयोग से यदि आपके स्कैल्प और स्किन में इरिटेशन हो तो इसका उपयोग न करें।
अपनी आँखों में इसे जाने ना दें।
2. दूध और शहद:
आवश्यक सामग्री:
1\4 कप दूध
1\4 कप शहद
प्रयोग विधि:
बराबर मात्रा में दूध और शहद मिलाकर अपने बालों को इस मिश्रण से पूरी तरह कवर कर लें।
2 घंटे बाद ठंडे पानी से माइल्ड सल्फेटफ्री शैंपू से सर धो लें।
3. पका केला, दही, शहद और ऑलिव ऑयल:
आवश्यक सामग्री:
2 बहुत पके केले
2 टेबलस्पून शहद
2 टेबल स्पून ऑलिव ऑयल
2 टेबल स्पून दही
प्रयोग विधि:
पके केले के गूदे में 2 टेबलस्पून शहद, ऑलिव ऑयल और दही मिलाकर मास्क बना लें।
दोनों तेलों को मिलाकर गुनगुना कर ले और मिश्रण को स्कैल्प और बालों में लगा ले।
लगभग 15 मिनट तक स्कैल्प की मालिश करें।
आधे घंटे बाद सर को ठंडे पानी से सल्फेटफ्री शैंपू से धो लें।
8. केला एवं पपीता:
आवश्यक सामग्री:
एक पका केला
बराबर मात्रा में पपीता
प्रयोग विधि:
केले और पपीते को बराबर मात्रा में लेकर ब्लेंड कर पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को बालों पर अच्छी तरह से लगा लें।
लगभग 45 मिनट बाद सर को ठंडे पानी से सल्फेटफ्री शैंपू से धो लें।
9. मुल्तानी मिट्टी:
आवश्यक सामग्री:
थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी का पाउडर
प्रयोग विधि:
मुल्तानी मिट्टी में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
बालों की जड़ों और स्कैल्प को इस पेस्ट से कवर कर बालों में कंघी फिरालें।
लगभग 1 घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें।
10. दूध अथवा कोकोनट मिल्क:
आवश्यक सामग्री:
1\3 कप दूध अथवा कोकोनट मिल्क
प्रयोग विधि:
एक स्प्रे बॉटल में दूध अथवा कोकोनट मिल्क लें और शैंपू किए हुए बालों में इससे स्प्रे कर लें।
लगभग आधे घंटे बाद सल्फेट फ्री शैंपू से सर धो लें।
11. अंडे एवं ऑलिव ऑयल:
आवश्यक सामग्री:
2 अंडे
थोड़ा ऑलिव ऑयल
प्रयोग विधि:
दो अंडों की जर्दी और सफेदी को अच्छी तरह से घोटकर उसमें थोड़ा ऑलिव ऑयल मिला लें। इस से स्कैल्प की मालिश करें।
लगभग 1 घंटे बाद सल्फेटफ्री शैंपू से सर धो लें।
12. आलमंड ऑयल और कंडीशनर:
आवश्यक सामग्री:
एक बार लगाने लायक कंडीशनर
तीन से चार बूंद आलमंड ऑयल
प्रयोग विधि:
एक बार लगाने लायक कंडीशनर में तीन से चार बूंद आलमंड ऑयल मिला लें। इस मिश्रण को बालों पर लगा लें।
कुछ देर बाद सर धो लें।
बालों को सीधा करने के इन प्राकृतिक उपायों को अपनाते समय इस महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखें कि इन प्रक्रियाओं को रोज न दोहराएं। 1 सप्ताह में दो या तीन बार ही करें। साथ ही यह याद रखें कि इन नुस्खों को परिणाम देने में कुछ समय लग सकता है, लेकिन आपको अपने बालों पर इनका प्रभाव अवश्य देखने को मिलेगा, आवश्यकता है तो बस तनिक धैर्य रखने की।