महिलाओं के बीच बीबी क्रीम का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। ऐसा हो भी क्यों ना, क्योंकि बिना मेकअप के ही सिर्फ बीबी क्रीम की मदद से आपकी त्वचा को परफेक्ट निखार मिल जाता है। बीबी क्रीम ना सिर्फ आपके मेकअप की तमाम जरूरतों को पूरा कर देती है, बल्कि चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाकर आपकी खूबसूरती को भी निखार देती है। यही वजह है कि आज बीबी क्रीम मेकअप का एक अहम हिस्सा बन चुकी है।
अब बड़ा सवाल ये है कि जब आप अपने घर में ही खुद की बीबी क्रीम तैयार कर सकती हैं तो फिर मार्केट में मिलने वाली बीबी क्रीम पर सैकड़ों रूपये क्यों खर्च करना। तो चलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर में ही अपनी खुद की बीबी क्रीम तैयार कर सकती हैं।
बीबी क्रीम तैयार करने की सामग्री
- एलोवेरा जेल
- फाउंडेशन
- सनस्क्रीन
- मॉइश्चराइज़र
- कॉम्पैक्ट पाउडर
ऐसे तैयार करें होममेड बीबी क्रीम
आप सबसे पहले कांच की एक साफ कटोरी ले लें और उसमें एक चम्मच मॉइश्चराइज़र निकाल लें। आप रोजाना जो भी मॉइश्चराइज़र इस्तेमाल करती हैं उसे ले सकती हैं। अब इसमें एक चम्मच सनस्क्रीन मिला लें जो भी आप इस्तेमाल करती हैं। अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण में थोड़ा सा फाउंडेशन मिला लें। आप अपनी पसंदीदा शेड के हिसाब से फाउंडेशन मिला सकती हैं।
अब इस पेस्ट को गाढ़ा बनाने के लिए इसमें थोड़ा सा कॉम्पैक्ट पाउडर डाल दें। सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें। आपका होममेड बीबी क्रीम तैयार हो चुका है। आप इस होममेड बीबी क्रीम को किसी साफ डब्बे में स्टोर कर लें। जिन महिलाओं की त्वचा बहुत ज्यादा ऑयली है, वो मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल ना करें।
अब आप जब भी चाहें इस होममेड बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको अचानक किसी पार्टी में जाना हो, या फिर अचानक ऑफिस मीटिंग में शामिल होना हो, ये क्रीम आपको परफेक्ट मेकअप लुक देने में मदद करेगी।
होममेड बीबी क्रीम के फायदे
- एक बार तैयार करने पर आप इस क्रीम का करीब 6 महीने तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
- एलोवेरा में मौजूद एंटी ऑक्सिडेंट और मॉइश्चराइजिंग गुणों से त्वचा को पर्याप्त नमी मिलेगी।
- त्वचा पर आने वाली झुर्रियों और झाइयों से मिलेगा छुटकारा।
- धीरे-धीरे दाग-धब्बे भी मिट जाएंगे और चेहरे पर नेचुरल निखार आ जाएगा।
- मार्केट में मिलने वाले बीबी क्रीम से बेहतर नतीजे मिलेंगे।
प्रातिक्रिया दे