मेकअप

घर पर आसानी से बनाना पाउडर कैसे बनेगा?

मेकअप को एक प्रोफेशनल लुक देने के लिए जरूरी है कि उसे परफेक्ट तरीके से किया जाए। अपने मेकअप को आप बनाना पाउडर से काफी शानदार बना सकतीं हैं। क्या आपको पता है कि आप बहुत आसानी से कुछ चीजों के साथ इस बेहतरीन प्रोडक्ट को अपने घर पर ही तैयार कर सकतीं हैं। घर में बना हुआ आपका बनाना पाउडर बिल्कुल मार्केट में मिलने वाले जैसा ही होगा। तो एक बार बाजार से खरीदने के बजाए ये पाउडर घर पर बना कर देखिए, हमें यकीन है कि इसके बाद कभी बाहर से बनाना पाउडर नहीं खरीदेंगी।

बनाना पाउडर क्या होता है?

बनाना पाउडर येलो टिंट वाला सेटिंग पाउडर होता है। इसका इस्तेमाल मेकअप के दौरान कई तरह से किया जाता है। आमतौर पर इसे फेस को हाईलाइट करने के लिए प्रयोग करते हैं। इसकी खासियत यह होती है कि यह साधारण से दिखने वाले मेकअप में जान डाल देता है। मौजूदा समय में ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो इस प्रोडक्ट को बनाती है और काफी महंगे दामों पर बेचतीं हैं। पर बनाना पाउडर को बहुत आसानी के साथ घर पर भी तैयार किया जा सकता है।

बनाना पाउडर बनाने के लिए जरूरी सामान

बनाना पाउडर को घर पर बनाने के लिए आपको निम्नलिखित सामान की आवश्यकता होगी।

  • टेलकम पाउडर – दो चम्मच
  • हल्दी पाउडर – चुटकी भर
  • कॉफी पाउडर -एक चम्मच
  • पानी मिक्स करने के लिए

बनाना पाउडर कैसे बनाएं?

बनाना पाउडर बनाने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को चरण दर चरण फॉलो करना है।

  1. सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें दो चम्मच टेलकम पाउडर डाल दें। आप कोई सा भी टेलकम पाउडर ले सकती हैं जैसे कि पॉन्ड्स, स्पिंज़, नाइसिल इत्यादि। ‌
  2. इसमें चुटकी भर हल्दी डाल दें और एक चम्मच कॉफी पाउडर भी डाल दें।
  3. सारी चीजों को अच्छी तरह मिला लें और इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए इसे मिला लें। इस मिक्सचर को आपको पतला रखना है।
  4. अब एक ट्रे लेकर इस मिक्सचर को उसमें फैला दें और इसे सूखने के लिए छोड़ दें।
  5. कुछ घंटे बाद यह पूरी तरह से सूख जाएगा।
  6. अब इसे चम्मच की सहायता से स्क्रैच करते हुए ट्रे से निकाल लें।
  7. इसको छलनी में डालकर अब छान लें।‌
  8. आपका बनाना पाउडर तैयार है इसे आप अब किसी कंटेनर में स्टोर करके रख सकतीं हैं।

बनाना पाउडर कैसे इस्तेमाल करें

बनाना पाउडर इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसे आप ब्रश की मदद से अपने चेहरे के उन हिस्सों पर अप्लाई कर सकती हैं जिनको आप बेक करना चाहती हैं या हाईलाइट करना चाहतीं हैं। इसे थोड़ी देर यूं ही लगा रहने दें और फिर एक साफ ब्रश लेकर इसे अपने चेहरे से झाड़ कर हटा दें। आप देखेंगीं कि इस एक सिंपल से स्टेप से ही आपका मेकअप बहुत ही बढ़िया हो जाएगा। इसके अलावा भी आप बनाना पाउडर का उपयोग दूसरी बहुत सी चीजों के लिए भी कर सकतीं हैं जैसे कि:

  • अपने मेकअप को सेट करने के लिए।
  • चेहरे की अनचाही झुर्रियों को छिपाने के लिए।
  • मेकअप को फिनिशिंग देने के लिए।
  • फेस के पसीने को कंट्रोल करने के लिए क्योंकि जब चेहरे पर पसीना आ जाता है तो मेकअप खराब हो जाता है।
  • त्वचा को ईवन टोन बनाने के लिए।
  • स्किन को स्मूथ बनाने के लिए।
Jiya Iman

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago