यदि आप अपने सूखे, बेजान और दो मुंहे बालों से परेशान हैं और मंहगे कंडीशनर का इस्तेमाल कर रहे हैं , तो आप कुछ घरेलु सामग्री की मदद से घर पर ही हेयर कंडीशनर बनाकर बेहतर परिणाम हासिल कर सकते हैं.
ये घरेलु हेयर कंडीशनर केमिकल रहित होते हैं और प्राकृतिक सामाग्रियों से मिलकर बने होते हैं. इन होममेड कंडीशनर से आपके बालों में जान आ जाएगी और आपके बाल चमकीले और मजबूत दिखाई देंगे.
1. सेब का सिरका
सामग्री
होममेड हेयर कंडीशनर बनाने के लिए आपको 2 बड़े चम्मच सेब का सिरका, 2 मिलीलीटर लेमन एसेंशियल ऑयल और एक कप पानी की आवश्यकता होती है.
बनाने की विधि
इस हेयर कंडीशनर को बनाने के लिये एक बाउल में सेब का सिरका, लेमन एसेंशियल ऑयल और एक कप पानी मिला लें. फिर मिश्रण को किसी कांच की बोतल में एकत्रित कर लें. यदि आपको कंडीशनर लगाने में दिक्कत होती है तो आप कंडीशनर को स्प्रे बोतल में डाल सकते हैं. जब भी आप बालों को धोएं, तो उसके बाद कंडीशनर का गीले बालों पर छिड़काव करें. आप स्प्रे का उपयोग दिन में दो या तीन बार कर सकते हैं.
2. एलोवेरा कंडीशनर
सामग्री
इस कंडीशनर को बनाने के लिए एक चौथाई कप एलोवेरा जेल, आधा चम्मच नींबू का रस और 3-4 बूंद लेमन एसेंशियल ऑयल की जरूरत पड़ती है.
बनाने की विधि
एक बाउल में एलोवेरा जेल लें. अब इसमें आधा चम्मच नींबू का रस और एसेंशियल ऑयल मिलाएं. इसे शैम्पू करने के बाद बालों पर 5 मिनट तक लगा रहने दें. उसके बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें. यह कंडीशनर बालों के पीएच को संतुलित करने में मदद करता है.
3. जोजोबा कंडीशनर
सामग्री
- 1 कप गुलाब जल
- 1 बड़ा चम्मच जोजोबा तेल
- 1 बड़ा चम्मच विटामिन ई
बनाने की विधि
जोजोबा कंडीशनर बनाने के लिये आप एक कटोरे में गुलाब जल को गुनगुना करें. गुलाब जल में जोजोबा ऑयल और विटामिन ई की 10 ड्रॉप मिला दें. नहाते समय अपने बालों में कंडीशनर को लगाएं. करीबन 5-10 मिनट बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें. अब सल्फेट फ्री शैंपू से बालों को वॉश करें.
4. सुपर कंडीशनर
सामग्री
- आधा कप गुड़हल के पत्ते
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- 2 बड़े चम्मच शहद
बनाने की विधि
सबसे पहले गुड़हल के पत्तों को पीस लें. फिर पेस्ट में 1 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच शहद मिलाएं और अच्छे से मिश्रण को मिला लें. फिर बालों पर पेस्ट को लगाएं. अब इस पेस्ट को शॉवर कैप से ढक लें और करीबन 1/2 घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें. अंत में शैंपू की मदद से बालों को धो लें. आप इस विधि को हफ्ते में एक बार अपना सकते हैं.
5. केला हेयर कंडीशनर
सामग्री
- 1 बड़ा केला
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- 1 बड़ा चम्मच दही
- 3 चम्मच ऑलिव ऑयल
बनाने की विधि
सबसे पहले एक बाउल में केले को अच्छे से मैश कर लें. अब केले के पेस्ट में शहद, दही और नींबू का रस मिलाएं. इसमें ऑलिव ऑयल को ऐड करें. अब मिक्सचर को बालों पर लगाकर करीबन 30 मिनट के लिये छोड़ दें. फिर ठंडे पानी की मदद से बालों को वॉश कर लें. यह एक प्राकृतिक हेयर कंडीशनर है. इसके इस्तेमाल से आपके बाल झड़ने कम हो जाते हैं.
Pooja
Golo kaese laye chehre pe
S g
Samagri: gilcereen,gulabjal,kapoor,eloveragel. Vidhi: sab ko ache se mix karke ek spray bottle me bharna h or jb bhi hair wash kare to teen char boomd hath me laker lagaye.