ब्लाउज़ और कुर्ती ये दो ऐसे परिधान है जिनके बिना हम भारतीय महिलाएं अपने पहनावे के बारे में सोच ही नहीं सकती हैं। कई बार ऐसा होता है कि आपके ब्लाउज़ या कुर्ती की आस्तीन तंग हो जाती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, हो सकता है कि फ़ैब्रिक सिकुड़ गया हो या फिर आपके वजन में थोड़ा बदलाव हो गया है। लेकिन इस कारण से आपको अपने पसंदीदा परिधानों को अलमारी में बंद करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है।
क्योंकि आज हम आपको कुर्ती और ब्लाउज़ की तंग आस्तीन को ढीला करने के कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिससे न सिर्फ आपकी आस्तीन ढीली हो जाएगी बल्कि ये पहले से भी अधिक स्टाइलिश दिखाई देगी।
अगर आपकी आस्तीन तंग हो गई है तो आप उस इस तरह से स्टाइलिश ढंग में काट लीजिए। कट करने से ये अपने आप ही ढीली हो जाएगी और इसके कट का स्टाइल आपकी स्लीव को एक नया लूक भी प्रदान करेगा। इस लूक को और अधिक खूबसूरत बनान के लिए आप डोरी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपको अपनी आस्तीन को किसी स्टाइल में कट करना नहीं आता है या फिर आप उसे उस रूप में नहीं देखना चाहती हैं तो आपके लिए ये तरीका भी बेहतरीन रहेगा। इसमें आपको अपनी आस्तीन को बीच में से काटना है और नीचे की तरफ नॉट बनाना है। आस्तीन को सजीला रूप देने के लिए आप सुंदर मोतियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
आजकल मार्केट में आपको हर रंग के और विभिन्न डिज़ाइन वाले नेट फ़ैब्रिक मिल जाएंगे। और यह नेट फ़ैब्रिक आपको आपकी आस्तीन ढीली करनी में काफी मदद कर सकता है। अपने आस्तीन में अपने इच्छा अनुसार कट कीजिये और आस्तीन के रंग से मिलता हुआ नेट का फ़ैब्रिक जोड़ दें । आप चाहें तो बिना कारीगरी वाला नेट फ़ैब्रिक भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
छोटी आस्तीन को ढीला करने के लिए आप इस तरह का डिज़ाइन इस्तेमाल कीजिए। इसमें आपको किसी भी प्रकार के अतिरिक्त फ़ैब्रिक की जरूरत नहीं पड़ेगी। आस्तीन में कट लगाने के बाद जो फ़ैब्रिक बच जाएगा उसी फ़ैब्रिक से आप लेस लगवा कर इस स्टाइल को बना सकती हैं। इस डिज़ाइन को सिर्फ शॉर्ट स्लीव के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर आप अपनी लंबी आस्तीन को ढीला करना चाहती हैं तो इसके लिए यह एक आदर्श और स्टाइलिश विकल्प है। आप चाहें तो इस डिज़ाइन में दो रंगों की बजाए आप किसी एक रंग का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें स्लीव के बीच के भाग को हटाकर दूसरे फ़ैब्रिक को इस्तेमाल कर इस तरह के छोटे-छोटे डिज़ाइन बनाकर लगाए जाते हैं।
शॉर्ट स्टाइल आस्तीन को छोटा करने का ये भी एक बेहतरीन तरीका है। इसमें आस्तीन को ऊपर से काट दिया जाता है और नीचे से एक बटन को जोड़ दिया जाता है। इस तरह के आस्तीन डिज़ाइन आप अपने सूती ब्लाउज़ और कुर्तियों के संग बनवा सकती हैं।
इस डिज़ाइन को आप किसी भी फबीर्क के संग आजमा सकती हैं। आस्तीन को नीचे से ढीला करने के लिए ये तरीका अपनाया जा सकता है। आप चाहें तो डोरी के संग नीचे लटकन का प्रयोग कर आप अपने सिम्पल से ब्लाउज़ या कुर्ती को फ़ैन्सी लूक दे सकती हैं। इस डिज़ाइन को बनवाने के लिए आपको अतिरिक्त मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…