कई बार ऐसा मौका आता है कि जब हमारे पसंदीदा कपड़े हमें टाइट या छोटे होने लगते हैं। ये कपडे के सिकुड़ने के वजह से भी हो सकता है या फिर हमारे वजन में परिवर्तन होने के कारण भी। वजह चाहें जो भी हो लेकिन अगर ऐसा हो जाता है तो हम अपने महंगे और मनचाहे परिधान पहन ही नहीं पाते है। अगर आप भी कुछ ऐसी ही समस्या से परेशान है तो आज हम आपको इसका हल बताने वाले है।
इन उपायों को करने के लिए आपको बस अपने नजदीकी दर्जी को ये तस्वीरें दिखाकर अपनी जरूरत समझानि होगी और आपके कपड़े जो छोटे या टाइट हो गए है आप उन्हें फिर से पहन सकेंगी।
1. लंबाई में कम हो गए हो तो
सबसे पहले हम यहाँ पर कुर्ती की लंबाई को ठीक करने की कोशिश करेंगे। किसी भी वजह से अगर आपकी कुर्ती लंबाई में कम हो गई है तो आप उसे ठीक करने के लिए लेस का प्रयोग कीजिए। इस लेस को अपनी कुर्ती के रंग के अनुसार रखिए। आपको अपनी कुर्ती की लंबाई कितनी रखवाना है उस हिसाब से उस लेस या बॉर्डर की चौड़ाई को चुनें। इस तरीके से आप अपनी कुर्ती को 3 से 10 इंच तक लंबा कर सकती हैं। कुर्ती को स्टाइलिश रूप देने के लिए ऐसी ही लेस आस्तीन पर भी लगा लें।
अगर आप अपनी कुर्ती की लंबाई को अधिक बढ़ाना चाहती हैं तो फिर आपको यह उपाय करना होगा। इसमें आपको अपनी कुर्ती नीचे से पहले कट करवाना है और फिर उसके बाद उसी रंग का नेट फ़ैब्रिक लगाना है। इससे आप अपनी कुर्ती की लंबाई आप जितनी चाहें उतनी रखवा सकती हैं।
ब्लाउज़ के लिए
अगर आपके ब्लाउज़ लंबाई में बहुत छोटे बन गए है या बनने के बाद सिकुड़ने की वजह से उनकी लंबाई कम हो गई है तो आप उन्हें फ्रील या एक्सट्रा कपड़ा लगवाकर ठीक कर सकती हैं। लेकिन अगर आप सिम्पल तरीके से कपड़े को ब्लाउज़ में जोड़ना चाहेंगी तो यह बहुत ही अजीब दिखाई देगा। इसलिए ब्लाउज़ को लंबा करने के लिए उसमें फ्रील स्टाइल में कपड़ा जोड़े, जिससे इसे पेपलम ब्लाउज़ डिज़ाइन मिल जाए।
2. टाइट हो गए हो तो?
अब बारी आती है टाइट कपड़े को ठीक करने की। कई बार कुर्तियों में बिलकुल भी मार्जिन नहीं होता है और उन्हें खोल कर ठीक करना बेहद मुश्किल काम बन जाता है। ऐसे में आप इस तस्वीर को ध्यान से देखें। अपनी कुर्ती को ढीला करने के लिए आपको अपनी कुर्ती के बेस रंग के कपड़े को लेना है और उसे क्रॉस डिज़ाइन में अपने टेलर से लगवा लेना है। आपकी कुर्ती तो ढीली हो ही जाएगी साथ ही इसे एक न्यू लूक भी मिल जाएगा।
इसी तरह अप आस्तीन और कुर्ती दोनों को ढीला कर सकते हैं। जैसे यहाँ पोलका प्रिंट कुर्ती को हरे रंग के कपड़े से ठीक किया गया है। इस उपाय को करते वक़्त आपको केवल एक ही बात को ध्यान में रखना है वह है रंग संयोजन यानि कि कलर कॉम्बिनेशन। कुर्ती ढीली करने के लिए इस्तेमाल होने वाला कपड़ा आपके कुर्ती के रंग से मैच जरूर होना चाहिए।
कुर्ती को ढीला करने के लिए यह तरीका थोड़ा टेढ़ा जरूर है लेकिन यकीन मानिए ये आपकी कुर्ती के रूप को पूरी तरह बदल देगा। इस उपाय में अगर आपकी कुर्ती का नेक भी ढीला हो जाएगा। अगर वाल सामने से टाइट है तो वह भी आराम से ठीक किया जा सकता है। ये आइडिया अधिकतर प्लेन कुर्तियों के संग आजमाया जा सकता है। आप प्लेन कुर्ती के संग प्रिंटेड फ़ैब्रिक को बस इस डिज़ाइन में जोड़ दें। और देखिए कैसे आपको मिलेगा एक शानदार गेटअप।
प्लेन कुर्ती को ठीक करने के लिए आप इस उपाय को भी आजमा सकती हैं। इसमें आपको बंधनी प्रिंटेड फ़ैब्रिक की जरूरत होगी। अगर आप अपनी पूरी कुर्ती को ढीला न कर सिर्फ गले और सामने की तरफ थोड़ा स्पेस चाहती हैं तो यह आइडिया आपके लिए बेस्ट है।
ब्लाउज़ के लिए
कुर्ती के मुक़ाबले ब्लाउज़ को ढीला करना थोड़ा सा पेचीदा काम जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं है। अकसर सभी ब्लाउज़ सामने और गले की ओर से टाइट होने लगते हैं। ऐसे में आप पैच वर्क करवा कर उन्हें ठीक कर सकती हैं। ब्लाउज़ का पैच वर्क स्टाइलिश दिखे इसलिए हमने यहाँ आपको दो तरीके बताएं हैं। पहले तरीके में आपको ब्लाउज़ के संग सेमी ट्रांसपेरेंट कपड़े का इस्तेमाल करना है। ब्लाउज़ का रंग हल्का है तो सफ़ेद रंग का प्रयोग करें, अगर ब्लाउज़ का रंग गहरा हो तो काले या लाल रंग का इस्तेमाल किया जा सकता है।
प्लेन ब्लाउज़ के संग पैच वर्क करने के लिए आपको प्रिंटेड फ़ैब्रिक का इस्तेमाल करना होगा। शोल्डर से लेकर आस्तीन तक का पैच वर्क आपको ब्लाउज़ में अतिरिक्त स्पेस देगा और आपका ब्लोसुए आसानी से ढीला हो जाएगा।
प्रातिक्रिया दे