आज हम आपको रोजमर्रा की जिंदगी में स्टाइलिश और स्मार्ट दिखने के कुछ ऐसे कारगर टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपना कर आप अपनी शख्सियत में एक अनूठा जादुई निखार ला सकती हैं। इसके लिए आपको ना तो अपने लिए महंगे महंगे ब्रांडेड डिज़ाइनर कपड़े खरीदने की जरूरत होगी, ना ही महंगी कॉस्टयूम जूलरी (आर्टीफ़ीशियल गहने)। आपको बस कुछ आधारभूत सिद्धांतों को ध्यान में रखना होगा, जिससे आप अपने सुरुचिपूर्ण व्यक्तित्व के चलते भीड़ में भी अलग दिखें।
अच्छी साज संवार (Grooming):
अच्छी साज संवार एक स्मार्ट और स्टाइलिश शख्सियत की पहली शर्त है। स्वस्थ दमकती हुई त्वचा, करीने से कटे और नेल पॉलिश लगे हाथ पैरों के नाखून, स्टाइलिश हेयर कट के साथ स्वस्थ, चमकते और लहराते बाल, तराशी हुई शेपली भौंहें, ये आपके व्यक्तित्व को आकर्षक बनाते हैं ।
इसके लिए आवश्यक है कि आप संतुलित एवं पौष्टिक भोजन लें, भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें, अपनी त्वचा की अच्छी देखभाल करें, समय-समय पर अपने नाखून एवं बाल कटवाती रहे एवं भौंहों को हमेशा शेप में रखें।
बॉडी शेप के अनुरूप परिधान:
हम में से अधिकतर महिलाएं इस बात का ध्यान नहीं रखती हैं। बॉडी शेप के अनुरूप परिधान आपके पूरे व्यक्तित्व में एक आकर्षक आयाम जोड़ते हैं।
यदि आपकी कमर चौड़ी और सीना भारी है तो आपको गहरे पारंपरिक भारतीय परिधान पहनने चाहिए। यदि आपकी फिगर स्ट्रेट है तो अनारकली अथवा जैकेट वाली पोशाक पहनें। नाशपती (pear) (दायें से दूसरा आकार) की शेप की महिलाएं जॉर्जेट की साड़ी, क्रेप सूट, ऊंची चाक वाली कुर्तियां, लहंगे बखूबी पहन सकती हैं।
ऐपल (apple) (बाएँ से दूसरा आकार) शेप की महिलाएं लंबी-लंबी बांह वाले ब्लाउज के साथ साड़ी, वी नेक के एथनिक टॉप बेफिक्र होकर पहन सकती हैं। आवर ग्लास (hour glass – सबसे बाएँ) बॉडी शेप वाली महिलाएं घेरदार कुर्तियां, धोती सलवार, पलाज़ो के साथ टॉप, फ्रॉक डिजाइन के सूट में आकर्षक दिखती हैं।
सही फिटिंग:
यदि आप अपने व्यक्तित्व में स्टाइल का समावेश करना चाहती हैं, तो आपकी ड्रेस की फिटिंग सही होनी चाहिए। आपकी ड्रेस की ढीली ढाली बांहें, ओवरसाइज़्ड लटके कंधे आपको एक बेहद अनाकर्षक लुक दे सकते हैं। अतः सदैव बढ़िया फ़िटिंग के कपड़े पहनें। यदि आपको अपनी फ़िटिंग के रेडीमेड परिधान ढूंढने में दिक्कत आती है, तो अपने कपड़े किसी कुशल दर्जी से अपनी फ़िटिंग के अनुरूप सिलवाएं। खराब फ़िटिंग के रेडीमेड कपड़ों के ऑल्टरेशन करवाने में देर न करें।
स्टाइलिश फैशन आइकॉन फॉलो करें:
इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट पर अपनी पसंदीदा अभिनेत्रियों, फैशन ब्लॉगर्स, सेलिब्रिटी, डिजाइनर युवतियों को फॉलो करें। उन पर हमेशा पैनी नज़र रखें कि वे कैसे परिधान पहनती हैं, कैसी कॉस्टयूम जूलरी पहनती हैं, विभिन्न परिधानों के साथ कैसे बैग और जूते चप्पल मैच करती हैं। इससे आपको अपना व्यक्तिगत स्टाइल बनाने में मदद मिलेगी। पर यह ध्यान रखें कि आप उन्हें ज्यों का त्यों कॉपी ना करें। उनके स्टाइल को कॉपी करते वक़्त उसमें अपनी पसंद और अनुरूपता के अनुसार परिवर्तन लाएं। अपने स्टाइल को अनूठा बनाने का भरसक प्रयत्न करें, न कि किसी की ज्यों कि त्यों नकल।
आत्मविश्वास न खोयें:
स्टाइलिश दिखने के लिए आप ट्रेंडी स्टाइलिश कपड़े अपने वॉर्डरोब में अवश्य शामिल करें, लेकिन ध्यान रखें कि स्टाइलिश दिखने के चक्कर में आप अपना आत्मविश्वास और सहजता न खो दें। आपने अपनी किसी पसंदीदा फैशन आइकॉन की कॉपी करते हुए बेहद टाइट जींस और गहरे गले का टॉप तो पहन लिया, लेकिन आप उसमें सहज महसूस नहीं कर रहीं तो आप अपना आत्मविश्वास खो देंगी जोकि स्टाइलिश दिखने की अहम शर्त है।
अतः जो भी पहनें, सहज महसूस करते हुए पहनें।
सही फिटिंग के अंडरगारमेंट का चयन करें:
याद रखें सही फिटिंग की ब्रा और पैंटी आपके स्टाइलिश लुक की नींव रखते हैं, और उन्ही पर आपके बाहरी वस्त्रों का लुक निर्भर करता है। अतः सदैव अच्छी फ़िटिंग के अंडर गारमेंट्स पहनें।
परिधान के अनुरूप उप साधन (एक्सेसरीज):
अपनी पोशाक के अनुरूप जैकेट, श्रग, स्टोल, स्कार्फ़, जूते या चप्पल, कॉस्टयूम जूलरी, बैग, घड़ी, सनग्लास का चुनाव करें। मेकअप भी ड्रेस के अनुसार करें जो आपको सूट करे। ये चीजें आप की पोशाक को जीवंतता से भरपूर बनाते हुए आपकी शख्सियत में खुशनुमा रंग भरती हैं और आपकी पर्सनालिटी को निखारती है। अतः इनका चुनाव बहुत सोच समझ कर करें।
आप सादे कपड़ों के साथ सही एक्सेसरीज़ का चुनाव कर बेहद आकर्षक लग सकती हैं। किसी सादी पोशाक पर कानों में बड़े-बड़े ईयर रिंग अथवा मोतियों की लंबी माला या लंबी चेन आपके व्यक्तित्व में अति आकर्षक आयाम जोड़ सकती है।
लिप्स्टिक का उपयोग:
रोजमर्रा की जिंदगी में आप ब्राउन, डार्क ब्राउन, चॉकलेट, हल्के नेचुरल पिंक या हल्के लाल रंग की लिप्स्टिक लगा सकती हैं। डार्क रेड, डार्क पिंक, डार्क पर्पल अपनी ड्रेस एवं मौके के हिसाब से ही लगाएं। ये रंग सामान्यतया पार्टी के लिए ठीक रहते हैं ।
हल्की-फुल्की नाजुक कॉस्टयूम जूलरी:
यदि आप स्मार्ट एवं स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो घर से बाहर कदम रखते वक्त हल्की-फुल्की कॉस्टयूम जूलरी चुनें। गले में हल्की फुल्की चेन या छोटे मोतियों की माला, कानों में छोटे आकर्षक टॉप्स, कलाई पर हल्का सा कलात्मक गढ़ाई का ब्रेसलेट आप की शख्सियत को नया निखार देगा। आप की पहनी हुई जूलरी अधिक तड़क भड़क वाली नहीं होनी चाहिए, वरन उसे अपनी मृदु मौजूदगी से आपके व्यक्तित्व की शोभा बढ़ानी चाहिए।
ऋतु के अनुरूप वस्त्रों का चुनाव:
ऋतु के अनुसार वस्त्रों का चयन स्वयं को स्टाइलिश बनाने की महत्वपूर्ण शर्त है। गर्मियों में आप सूती, क्रेप, शिफॉन, रेयॉन, और्गेंजा के परिधान पहन सकती हैं। सर्दियों में आप ऊनी, सिल्क, ब्रोकेड की पोशाकें पहन सकती हैं। वर्षा ऋतु में घर से बाहर निकलने पर सिंथेटिक और शिफॉन के वस्त्र पहन सकती हैं।
अवसर के अनुरूप वस्त्रों एवं एक्सेसरीज़ का चयन:
सदैव अपने वस्त्रों एवं एक्सेसरीज का चुनाव अवसर के अनुरूप करें। ऑफिस जाते वक्त सोबर, हल्के पेस्टल रंग के वस्त्रों का चुनाव करें। लाइट मेकअप, हल्की-फुल्की ज्वेलरी से आपके व्यक्तित्व में गरिमा पूर्ण निखार आयेगा। पार्टी में जाते वक्त आप उसके अनुरूप थोड़ी लाइट चमक-दमक के पार्टी वियर कपड़े पहन सकती हैं। पार्टी के लिए भी अपना मेकअप सदैव लाइट रखें। चेहरे पर कोई डे क्रीम या फाउंडेशन की हल्की पर्त, आंखों में आइ लाइनर, थोड़ी गहरे रंग की लिपस्टिक, कानों में बड़े-बड़े ईयर रिंग, एक हाथ में घड़ी और एक हाथ में ब्रेसलेट आपको पार्टी के लिए परफेक्ट लुक देगा। परफ्यूम का उपयोग भी आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगा सकता है। बस इसे थोड़ा सा अपने कपड़ों पर स्प्रे कर लें जिससे आप उसकी भीनी भीनी खुशबू से महक उठें।
प्रातिक्रिया दे