Fashion & Lifestyle

साड़ी में स्लिम दिखने के लिए इन टिप्स को फॉलो करिए

साड़ी भारतीय नारी की पारंपरिक वेशभूषा की पहचान का धोतक है। इसलिए सभी विशेष आयोजनों एवं खासतौर से पूजा, त्यौहारों में महिलाओं द्वारा साड़ी पहनने का रिवाज प्रचलित है। इन विशेष अवसरों पर प्रत्येक महिला सुन्दर, स्लिम एवं आकर्षक दिखना चाहती है।

इसके लिए साड़ी के फैब्रिक एवं डिजाईन का सही चुनाव करने के अतिरिक्त साड़ी के रंग एवं बाँधने के तरीके की भी ज्ञान होना आवश्यक है। तो आइये जाने इस लेख के माध्यम से साड़ी में स्लिम दिखने के टिप्स।

साड़ी में स्लिम दिखने के लिए इन टिप्स को अपनाइए :

1. यदि आप साड़ी में स्लिम दिखना चाहती हैं तो साड़ी खरीदते समय उसकी फैब्रिक का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। इसके लिए जॉर्जेट, शिफाँन जैसी पतली फैब्रिक वाली साड़ियों का हीं चुनाव करना चाहिए। क्योंकि ये साड़ियाँ शरीर में छिपाक जाती हैं। जिससे मोटापा कम नज़र आता है।

इसके अतिरिक्त साउथ सिल्क की साड़ियाँ, बनारसी साड़ी, सूती साड़ी एवं पटोला साड़ी आदि बनावट के कारण भारी होने से शरीर में फूली सी नज़र आती हैं। जिससे स्लिम फिगर भी मोटी दिखती है।

2. यदि आपकी बाजू मोटी है तो ब्लाउज की स्लीव्स लम्बी होंनी चाहिए। इससे बाजू का मोटापा छिप जाता है। इसके अतिरिक्त ब्लाउज के स्लीव्स पर कढ़ाई एवं भड़कीला बॉर्डर न हो इसका भी ध्यान रखना चाहिए।

3. साड़ी में आँचल के अतिरिक्त बड़ी एवं चौड़ी डिजाईन या फूल की जगह छोटे फूल और डिजाईन का चुनाव करना चाहिए। इसके अतिरिक्त साड़ी में लम्बाई में लाइनिग होने से फिगर के स्लिम एवं लम्बे होने का आभास होता है।

4. स्लिम एवं लम्बी दिखने के लिए साड़ी की फैब्रिक पतली होने के साथ हीं उसकी बॉर्डर ज्यादा चौड़ी नहीं होनी चाहिए। साड़ी की बॉर्डर पतली होने से फिगर स्लिम और लम्बी होने का आभास होता है।

5. साड़ी को नाभि के नीचे से बाँधने से फिगर की सही बनावट नज़र आती है। जिससे फिगर का कर्व नज़र आने के कारण साड़ी में स्लिम दिखने के साथ हीं साड़ी में नारी सौम्य एवं आकर्षक नज़र आती है।

6. साड़ी को बाँधने का तरीका भी स्लिम दिखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साड़ी को बांधते समय कमर की प्लीट्स कम रखनी चाहिए। जिससे कमर एवं पेट पतले होने का आभास होता है। इसके अतिरिक्त साड़ी के आँचल खोल कर रखने के बजाय पतला करके पिनअप करना चाहिए।

7. डार्क रंग की साड़ी पहनने से भी स्लिम फिगर का आभास होता है। वैसे भी पूजा, शादी आदि पारंपरिक अवसरों पर लाल, पीला, हरा एवं नीला रंग शुभ माना जाता है इसके अतिरिक्त इन रंगों की साड़ी के साथ गोल्डन या सिल्वर ज्वेलरी पहनने से नारी के फिगर की सुन्दरता में चार- चाँद लग जाता है।

8. साड़ी की फैब्रिक पतली होने के बावजूद यदि साड़ी को ढीली बाँधी होगी तो फिगर मोटी दिखेगी। इसके लिए आवश्यक है कि साड़ी को टाइट करके बाँधने के पश्चात ठीक तरह से पिनअप किया जाए।

उपर्युक्त सभी टिप्स को फॉलो करके आप भी शादी-विवाह या अन्य किसी भी पार्टी में भारतीय पारंपरिक परिधान साड़ी में स्लिम एवं मनमोहक नज़र आ सकती हैं।

Ritu Soni

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago