स्वास्थ्य

मधुमेह टाइप 2 रोग होने पर स्वयं की देखभाल कैसे करें

मधुमेह का कारण बदलता लाइफस्टाइल, खानपान में अनियमितता, शारीरिक श्रम की कमी, मोटापा,तनाव इत्यादि हो सकता है। लगभग 90 प्रतिशत लोगों में टाइप 2 मधुमेह पाया जाता है। टाइप 2 मधुमेह होने पर ब्लड शुगर का स्तर ज्यादा बढ़ जाता है और इन्सुलिन भी इसमें सही से काम नहीं कर पाता। ऐसे में मधुमेह टाइप 2 रोग होने पर स्वयं की देखभाल कैसे करें, जानें।

 

योग और व्यायाम

 

व्यायाम करना सेहत के लिए बहुत आवश्यक है खास कर की मधुमेह टाइप 2 जैसे रोग में। न केवल रोजाना व्यायाम इस रोग में स्वस्थ रखता है बल्कि इससे इन्सुलिन के प्रति शरीर की संवेदनशीलता भी बढ़ती है, जिससे मधुमेह नियंत्रित किया जा सकता है।

• रोज सुबह और शाम कम से कम 30 मिनट तक पैदल चलें।

• तैरना, साइकिल चलाना या स्ट्रेचिंग वाले व्यायाम भी तनाव से बचाते हैं और मधुमेह से भी राहत दिलाते हैं।

• योग मधुमेह टाइप 2 को दूर करने के लिए सबसे अच्छा और बेहतर तरीका है। नियमित रूप से योग करें और रोगों से छुटकारा पाए।

      मधुमेह नियंत्रित करने के लिए कुछ योग इस प्रकार है

• कपालभाती

• अनुलोम विलोम

• सुखासन

•ताड़ासन

• मत्स्यासन

• श्वासन

 

 

आहार

मधुमेह टाइप 2 में क्या खाएं

1. फल

 

 

फल जैसे पपीता, सेब, संतरा, नाशपाती और अमरुद आदि का मधुमेह टाइप 2 में सेवन करना स्वास्थ्य के लिए फायदेमद होता है जबकि आम, केले, और अंगूर आदि में अधिक शुगर होती है ऐसे में इनका सेवन कम करें।

 

2. फायबर युक्त प्रदार्थ

 

जामुन, करेला, सोयाबीन, लहसुन, प्याज़, अलसी, मूंग दाल, मेथी आदि जिनमे भरपूर फाइबर होता है, मधुमेह का नियंत्रण करने में सहायक होते है। इनका सेवन करना मधुमेह टाइप 2 में फायदेंमंद है।

 

3. कम फैट वाले प्रदार्थ 

 

कम वसा युक्त प्रदार्थ जैसे केनोला तेल, मेवे, मछली, एवोकेडो, जैतून का तेल और अलसी का तेल इत्यादि जिनमे ओमेगा 3 और MUFA भरपूर मात्रा में होता है इनका सेवन भी मधुमेह टाइप 2 में फायदेमंद है।

 

4. प्रोटीन

 

प्रोटीन युक्त आहार जैसे फलियाँ, मछली या चिकन इत्यादि भी मधुमेह टाइप 2 में लाभदायक है ।

 

क्या न खाएं

अधिक चीनी व नमक वाले प्रदार्थ, चाय, कॉफी और मैदे वाले पदार्थ मधुमेह टाइप 2 में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते है। इन पदार्थों से दूर ही रहें।

चावल आलू, केले ,मसाले वाला व तला भुना खाना इत्यादि भी इस रोग में बहुत नुकसानदायक है।

 

घरेलू उपाय

 

• रात भर मेथी के दाने को पानी में भिगोएं। सुबह इन्हे खाएं और ऊपर से पानी पीएं। इस तरीके से मधुमेह नियंत्रित रहता है।

• रात भर एलोवेरा को पानी में भिगोने के बाद सुबह इस पानी को खाली पेट पीयें, इससे भी इस रोग में फायदा होगा।

• करेले का जूस दोनों तरह की मधुमेह को नियंत्रित करने में सहायक है, करेले का जूस रोजाना खाली पेट पीएं और मधुमेह को नियंत्रित करें

• एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच दालचीनी डाल कर मिक्स कर लें और रोजाना पीएं, इससे भी लाभ मिलेगा।

• मोटापा न होने दें और अपने वजन को नियंत्रित रखें।

• धूम्रपान से दूर रहे।

 

Anu Sharma

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 years ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 years ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 years ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 years ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 years ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 years ago