मेकअप करने वालों को अकसर अपने सामान से बहुत प्यार होता है। ऐसा होना भी चाहिए आपको आपके सामान की कद्र होनी चाहिए। मेकअप ब्रश का स्थान तो हमारी मेकअप किट में काफी अहम होता है क्योंकि एक तो इससे मेकअप करना आसान भी होता है और साथ ही यह आपके मेकअप को नेचुरल फिनिशिंग देते हैं। लेकिन ये ब्रश आपका साथ तभी सही से देंगे जब आप इनकी देखभाल सही से करेंगी।
तो आइये आज मैं आपको बताती हूँ कुछ ऐसे तरीके जिसकी मदद से से आप अपने ब्रश की उम्र बढ़ा पाएँगी यानि उन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएँगी। शुरू करते हैं इन 5 अमेज़िंग टिप्स और ट्रिक्स के साथ ।
इस काम को आपको बहुत सावधानी से करना है। एक कैंडल लें और और अपने ब्रश के टिप्स को उसके ऊपर से हल्के से घुमा लें। ध्यान रहे कि यह काम बहुत जल्दी से होना चाहिए ताकि आपके अपने ब्रश को पूरा न जला लें। अब आग की वजह से आपके ब्रश के आगे के बाल हल्के से टाइट और घुँघराले से हो जाएंगे इसलिए उसे जल्दी से पानी में डुबो दें।
10-15 मिनट इसको साफ पानी में डूबे ही रहने दें जिससे कि ब्रश के बाल सॉफ्ट और लूज़ हो जाएँ। पानी में डूबे रहने से एक्स्ट्रा एन्ड्स जो टूट गए थे वो भी हट जाएंगे। मैं एक बार फिर से कहूँगी कि इसमें काफी सावधानी की ज़रूरत है क्योंकि आप ब्रश के बालों को पूरी तरह खराब भी कर सकती हैं।
जब आप अपने बैग में सारा सामान लेकर कहीं जाती हैं और वहाँ जाकर पता चलता है कि आपके मेकअप ब्रश का सिरा ही टूट गया है तो कैसा लगता है। पैरों के नीचे की ज़मीन ही खिसक जाती है न? सजने-सँवरने का सारा उत्साह ही खत्म हो जाता है। लेकिन अगर अब आपके साथ ऐसा हो तो बिल्कुल न घबराएँ। आपको इस ब्रश को फेंकने की ज़रूरत नहीं है बल्कि आप इसे अभी और समय तक इस्तेमाल कर सकती हैं। पहले किसी पेपर कटर या नेल फ़ेल से अंदर का पुराना गोंद या गंदगी अच्छे से साफ कर लें और फिर ग्लू गन की मदद से ब्रश के सिरे को वापस जोड़ दें।
अब मेकअप ब्रश की लाइफ बढ़ाने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप उनकी सफाई पर भी ध्यान दें। उनको अच्छे से धोना और सुखाना दोनों ही ज़रूरी हैं। धोने के लिए आप एक बड़े कटोरे में हल्का गुनगुना पानी लें। गुनगुना इसलिए क्योंकि ज़्यादा गर्म पानी आपके ब्रश को खराब कर सकता है और ज़्यादा ठंडा पानी इसे सही से साफ नहीं करेगा।
अब इस पानी में आप कोई बेबी शैम्पू डाल लें, अगर बेबी शैम्पू नहीं है तो जो भी शैम्पू आप इतेमाल करती हैं वही थोड़ा सा मिला लें। सारे ब्रश को इसमें भिगोकर रख दें। करीब 10-15 मिनट बाद आप इसे निकाल लें। अब आप देखेंगी कि जो भी पाउडर, क्रीम या फाउंडेशन ब्रश में था वो पानी में आ गया है। अब इसे चलते हुए पानी के नीचे हल्के हाथ से एक बार फिर धो लें।
धोने के बाद बारी आती है ब्रश को सुखाने की। इसके लिए आपको एक तौलिया लेकर बिछाना है और उस पर सभी ब्रश को रख देना है। रगड़ना नहीं है, बस हल्के हाथ से ब्रश को दबाना है ताकि पानी बाहर आ सके। अब इसे किसी सुरक्षित और किनारे वाली जगह पर रखें जहाँ से ब्रिसल्स वाला हिस्सा हवा में रह सके, रात भर इन्हें सूखने दें। ऐसा करने से आप ब्रश को लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएँगी।
क्या आपको पता है कि हर बार जेब ढीली करनी ज़रूरी नहीं है? जी हाँ! हमारे पास सारे ब्रश हों यह ज़रूरी नहीं होता। कई बार हम सिर्फ वो ब्रश खरीदते हैं जिनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है। ऐसे में कोंटर ब्रश जैसा सामान कई बार इग्नोर हो जाता है। अगर आपके पास भी यह नहीं है तो चिंता न करें बस कुछ बॉबी पिन्स की मदद से आराम से आप अपने पाउडर ब्रश को ही कोंटर ब्रश बना सकती हैं।
अगर आपकी आदत अपने ब्रश को जल्दी-जल्दी बदलने की है तो इसका असर आपके बजट पर पड़ सकता है। इसके लिए आप एक ब्रश शेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। जब भी आप अपने ब्रश को अच्छे से धोकर सुखा लें तो इसे इस ब्रश शेपर जार में डाल दें ताकि ब्रिसल्स सॉफ्ट बने रहें और आप इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएँ।
उम्मीद है यह जानकारी आपके ब्रश को लंबी ज़िंदगी देने में मदद करेगी। ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए आपको जुड़े रहना होगा हमारे साथ।
प्रातिक्रिया दे