इलेक्ट्रानिक्स

पंखे की स्पीड हो गई है कम? बिना इलेक्ट्रिशियन बुलाए पंखे की स्पीड को ऐसे बढ़ाएं

जब हम नया पंखा खरीदकर लाते हैं तो उसकी स्पीड काफी अच्छी होती है, जिसकी वजह से हमें अच्छी हवा मिलती है। लेकिन जब वही पंखा पुराना होने लग जाता है तो कई बार उसकी स्पीड कम होने लग जाती है, जिससे पंखे की हवा काफी कम हो जाती है। आज हम आपको बिना इलेक्ट्रिशियन को बुलाए ही पंखे की स्पीड को बढ़ाने का जबरदस्त तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप खुद ही अपने पंखे की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। 

पंखे की स्पीड बढ़ाने के तरीके

ज्यादातर मामलों में पंखे की स्पीड उसमें लगे कंडेनसर की वजह से कम होता है। दरअसल कंडेनसर के पुराने हो जाने की वजह से पंखे की स्पीड कम होती है। इसे बदलना बहुत आसान है। मार्केट से नया कंडेनसर खरीद के ले आइए और पुराने को पंखे से खोलकर नया लगा दीजिए। इस काम को आप बिना किसी की मदद के भी आसानी से कर सकते हैं। पंखे में नया कंडेनसर लगते ही स्पीड बढ़ जाएगी। कंडेनसर लगाते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें की उसके वायर को उल्टा ना जोड़े, नहीं तो पंखा उल्टा घूमने लगेगा और उससे हवा नहीं आएगी। कंडेनसर को ठीक से लगाएं फिर चेक करें। अगर कंडेनसर बदलने के बाद भी पंखे की स्पीड ज्यादा नहीं होती है तो इसका मतलब है कि उसमें कुछ और खराबी है। वैसे ज्यादातर मामलों में कंडेनसर की वजह से ही पंखे की स्पीड कम होती है।

पंखा चलते हुए आवाज करता है तो क्या करें?

अगर आपका पंखा ठीक से नहीं चल रहा है और चलते वक्त उसमें से आवाज आती है तो इसका मतलब ये हो सकता है कि पंखे का बोरिंग खराब गया है। इसके लिए अपने पंखे को पहले खोलें और उसके नीचे लगे बेरिंग को चेक करें। अगर उसमें ग्रीस की कमी है तो उसमें ग्रीस डालें। अब आप पंखे को चलाकर देखें, लेकिन अगर पंखे का बेरिंग ही खराब हो चुकी है तो उसे बदल दें। वैसे तो बेरिंग बदलना ज्यादा मुश्किल का काम नहीं है, लेकिन अगर आपको लगता है कि आपसे नहीं होगा तो मैकेनिक से करवा लें। बेरिंग बदलने में ज्यादा खर्च नहीं लगता है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा 100 रुपये ही काफी होते हैं।

पंखा चलते-चलते रुक जाता है तो क्या करें?

कई बार पंखा चलते-चलते रुक जाता है तो इसका कारण ये हो सकता है कि उसका विधुत सप्लाई लूज हो गया है। इसके लिए अपने पंखे के स्विच को चेक करें। अगर वहां पर कुछ खराबी है तो उसे ठीक कर लें। इससे पंखा बिना रुके अच्छे स्पीड में चलने लग जाएगा।

पंखा धीरे चलता है और गर्म हो जाता है तो क्या करें?

अगर आपका पंखा स्पीड नहीं पकड़ रहा है और गर्म हो जाता है तो विधुत सप्लाई से पंखे को अलग करें और उसके बेरिंग को साफ करें। अगर बेरिंग में ग्रीस कम है तो ग्रीस दे दें। वहीं दूसरी वजह ये भी हो सकती है कि पंखे की पंखुड़ियां टेढ़ी हो गई हो। अगर ऐसा है तो उसे सीधा कर लें। दरअसल पंखुड़ियां टेढ़ी हो जाने के कारण पंखे को ज्यादा बल लगाना पड़ता है, जिसकी वजह से वो जल्दी गर्म हो जाता है।

कम बिजली की वजह से भी पंखे की स्पीड कम होती है

अगर आपके पंखे को सही से बिजली नहीं मिल पा रही होगी तो उस वजह से भी उसकी स्पीड कम हो जाती है। हो सकता है कि पंखे को आगे से वोल्टेज कम मिल रहा हो। इसके लिए अपने कमरे के वोल्टेज की जांच करें और अगर ऐसा है तो उसे ठीक करें और फिर पंखे को चलाकर देखें।

ब्लेड के कंपन और उसकी सफाई पर ध्यान दें

कई बार लंबे समय तक ध्यान नहीं देने के कारण पंखे के ब्लेड के अंदर कंपन होने लग जाता है। उसके नट बोल्ट ढीले पड़ जाते हैं। इसके लिए पंखे को खोलकर नीचे उतारें उसके अंदर की गंदगी को साफ करें और फिर स्क्रू ड्राइवर की मदद से ब्लेड के नट बोल्ट को अच्छे से टाइट कर दें।

रेगुलेटर की जांच करें

पंखे की स्पीड को नियंत्रित करने के लिए रेगुलेटर का इस्तेमाल किया जाता है। तो अगर आपके पंखे की स्पीड कम हो गई है तो उसके रेगुलेटर की जांच करके भी देखें कि कहीं उसमें तो कोई खराबी नहीं है। वैसे अब बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर आ चुके हैं, जो बिजली की खपत को कम करने का काम करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर पंखे को उतना ही पावर देने का काम करते हैं जितने की उसे जरूरत होती है।

Khusbu Singh

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago