आपने अक्सर कई बड़े टीवी शो, समाचारपत्र व पत्रिकाओं में सुपरमॉडल्स की तस्वीरों और उनके चमकते मुलायम अंडर आर्म्स को जरूर देखा होगा और उन्हें देखकर आपके मन में भी यह सवाल उठा होगा कि आखिर यह हिरोइनें और सुपरमॉडल्स ऐसा क्या करती हैं जिससे इनके अंडर आर्म्स इतने साफ-सुथरे और चिकने नजर आते हैं?
अनुष्का शर्मा, जाह्नवी कपूर और अन्य हिरोइनें अक्सर स्लीवलैस कपड़ों में नजर आती हैं। लेकिन बात अगर हम जैसी आम लड़कियों की हो तो हम अक्सर अपने अंडरआर्म्स की वजह से मायूस हो जाते हैं और ऐसी सुंदर ड्रेसेस पहनने से पीछे हट जाते हैं। अगर आप भी उन लड़कियों में से एक हैं जो अपने अंडर आर्म्स के कालेपन व रूखेपन की वजह से इस समस्या को झेल रहीं हैं, तो चिंता मत कीजिए क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान घरेलू नुस्खे जिनका उपयोग करके आप बगल के कालेपन व रूखेपन जैसी तमाम समस्याओं से छुटकारा पा सकेंगी।
1. बेकिंग सोडा है बड़े काम का
बेकिंग सोडा एक ऐसा उत्पाद है जो हर किचन में जरूर पाया जाता है। अगर आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल अपने अंडर आर्म्स में करती हैं तो यह आपके अंडर आर्म्स को साफ करने के साथ ही उन्हें मुलायम भी बनाता है। इसके साथ ही यह आपकी त्वचा से मृत कोशिकाओं को बाहर निकालता है और अंडर आर्म्स की बदबू से भी निजात दिलाता है। इसे अपने अंडरआर्म्स में लगाने के लिए आपको एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा, उसमें थोड़ा पानी और गुलाब जल की 2-3 बूंदे मिलानी है। अब इन सभी सामग्रियों को आपस में मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना है और इसे अपने अंडर आर्म्स में लगा लेना है। करीब आधे घंटे बाद इसे अच्छे से धो लें।
2. अंडर आर्म्स को रोजाना मॉइस्चराइज करें
अपनी त्वचा को हाइड्रेटिड करने के साथ ही अंडर आर्म्स को भी हाइड्रेटिड रखना जरूरी होता है। लेकिन आप यह सोच रहे होंगे कि भला अंडरआर्म्स को हाइड्रेटिड करने की क्या जरूरत है? दरअसल, हमारे अंडर आर्म्स रोजाना न जाने कितने हानिकारक उत्पादों के संपर्क में आते हैं। इसके अलावा कई बार टाइट कपड़ों के बार-बार चिपकने की वजह से भी अंडरआर्म्स में कालापन बढ़ जाता है इसीलिए अपनी त्वचा को इन सबसे बचाने के लिए अंडर आर्म्स को मर्सराइज जरूर करें।
3. मोइशराइजिंग के साथ एक्सफोलिएट करना है जरूरी
जिस तरह आप अपने चेहरे पर कई तरह के उत्पादों का इस्तेमाल कर इसे सुंदर बनाते हैं, उसी तरह से आपके अंडरआर्म्स को भी ज़रा-सी केयर की जरूरत होती है। हमारे चेहरे की तरह हमारे अंडर आर्म्स में में भी मृत कोशिकाएं जमा हो जाती है। ऐसे में मृत कोशिकाओं को बाहर निकालने के लिए हमेशा एक्सफोलिएट करना जरूरी हो जाता है।
4. शेविंग को कहिए बाय-बाय
अगर आप अपने काँख के बालों को शेव करती हैं तो आज ही शेविंग को बाय-बाय कह दें। क्योंकि शेविंग करने से बाल तेजी से उबड़-खाबड़ दिशा में बढ़ने लग जाते हैं और इससे कालापन हो जाता है। लेकिन अगर आप वैक्सिंग के जरिए बालों को निकालते हैं तो इससे बालों की ग्रोथ धीमी होती हैं। वहीं अगर आप शेविंग करना चाहते हैं तो रेजर का इस्तेमाल करने से पहले कोई भी अच्छा मॉइश्चराइज़िंग क्रीम या तेल लगा लें। आप अपने अंडरआर्म्स में नारियल का तेल भी लगा सकती हैं और इसके बाद ही शेविंग करें।
5. आलू के हैं कई फायदे
अगर आपके अंडर आर्म्स में कालापन है तो इसे दूर करने के लिए आलू का इस्तेमाल कर सकती हैं। आलू में मौजूद विटामिन ए, बी और सी कांख की त्वचा को प्राकृतिक रूप से ब्लीच करने की क्षमता रखते हैं। आप एक आलू को मिक्सी में डालकर अच्छे से पेस्ट बना लें और इसे अपने अंडरआर्म्स में लगाकर कुछ समय तक छोड़ दें। इसी प्रक्रिया को रोजाना दोहराते रहे आप देखेंगे कुछ समय बाद ही आपके अंडरआर्म्स से कालापन दूर हो जाएगा।
6. परफ्यूम व डियो को कहें ना
परफ्यूम और डिओडरेंट का इस्तेमाल तो हर कोई करता है। लेकिन अगर आप रोजाना परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी त्वचा को डैमेज भी कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप शेविंग या वैक्सिंग करवाने के तुरंत बाद ही परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं तो यह सीधा आपकी त्वचा पर असर करता है क्योंकि इन सब में अल्कोहल होता है जो त्वचा को प्रभावित कर सकता है इसीलिए वैक्सिंग या शेविंग के तुरंत बाद अपने अंडरआर्म्स में सीधे परफ्यूम ना लगाएं।
7. वैक्सिंग और शेविंग के दौरान करें स्ट्रेच
कई बार आप अपने अंडरआर्म्स में नियमित तौर पर वैक्सिंग और शेविंग तो करते हैं। लेकिन ऐसा करने के दौरान आपकी त्वचा में सिकुड़न और झुर्रियां पड़ने लगती है इसीलिए जब भी आप इन दोनों में से किसी भी प्रक्रिया के जरिए अपने बालों को हटाए तो अपने अंडरआर्म्स को जोर से स्ट्रेच करें।
8. एलोवेरा जेल है बड़े काम का
एलोवेरा जेल में कई तरह के गुण मौजूद होते हैं इसीलिए इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जाता है। एलोवेरा जेल आपके कांख को मुलायम बनाने में भी मदद करता है। यह अंडर आर्म्स में मौजूद दाग-धब्बे और बदबू को भी खत्म करने की क्षमता रखता है।
9. नींबू करेगा कालापन दूर
नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है जो कि आपके त्वचा के कालेपन को दूर कर इसे हल्का करने में मदद करती है। साथ ही यह मृत कोशिकाओं को भी बाहर निकालती है। इसलिए एक नींबू का रस निकालकर रोजाना अपने कांख में लगाएं और इसे ठंडे पानी से धो दें।
10. बेसन और दही का पेस्ट करेगा जादुई असर
किसी बर्तन में बेसन और दही का पेस्ट आपस में अच्छे से मिला लें और इसे कांख की त्वचा में तब तक लगाएं रखें जब तक यह सूख न जाए। सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धोकर निकाल दें जब आप इस विधि का इस्तेमाल रोजाना करते हैं तो आप देखेंगे कि आपके अंडर आर्म्स धीरे-धीरे निखरने लगेगी।
प्रातिक्रिया दे