अधिकतर महिलाएं अपनी सुंदरता को बरकरार रखने व उसे और ज्यादा निखारने के लिए ब्यूटी पार्लर जाकर तरह-तरह के ट्रीटमेंट्स लेती हैं। इनमें आइब्रो बनवाना, चेहरे पर मसाज करवाना व वैक्सिंग करना आदि शामिल है। अगर मौसम गर्मियों का हो तो वैक्सिंग करवाना काफी जरूरी हो जाता है क्योंकि इस दौरान महिलाएं अपनी खूबसूरत शॉर्ट ड्रेसेस को पहनने के लिए बेकरार रहती हैं ।और इसके लिए वैक्सिंग करवाना जरूरी होता है। वैक्सिंग करवाने के बाद जहां अनचाहे बालों से निजात मिल जाती है वहाँ त्वचा भी निखर-सी जाती है। लेकिन कई बार वैक्सिंग करवाने के बाद भी एक समस्या का सामना करना पड़ता है, यह समस्या है वैक्सिंग के बाद दानों का निकलना।
वैसे तो कई बार इस तरह के दाने एक-दो दिन में ही ठीक हो जाया करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि इन दोनों से निजात पाने में एक लंबा समय लग जाता है जिससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वैक्सिंग के बाद दाने आना स्वाभाविक है। हालांकि यह दाने सिर्फ बालों के खींचने की वजह से ही नहीं, बल्कि कई अन्य कारणों की वजह से भी होते हैं। आइए जानते हैं कि वैक्सिंग के बाद दाने निकलने के क्या कारण होते हैं तथा इन दानों से कैसे निजात पाएँ।
आप में से बहुत लोगों का जवाब यह होगा कि वैक्सिंग के बाद दाने त्वचा के खींचने की वजह से निकलते हैं क्योंकि इससे त्वचा में सूजन आ जाती है। हालांकि यही सिर्फ एक मात्र कारण नहीं है कई बार यह क्षेत्र संक्रमित भी हो जाते हैं। जिससे त्वचा में सफेद या लाल रंग के दाने निकल आते हैं। आइए जानते हैं, इनके अलावा वह कौन-से कारण है जिस वजह से दाने निकल आते हैं।
आप तो जानते ही होंगे हमारे शरीर में कई रोम छिद्र हैं तथा इन रोम छिद्रों की जड़ में बाल मौजूद होते हैं। लेकिन वैक्सिंग के दौरान इन्हीं बालों को खींचकर बाहर निकाला जाता है। ऐसा करने से त्वचा और रोम छिद्रों पर दबाव पड़ता है। परिणामस्वरूप इन छिद्रों में सूजन आ जाती है। यही सूजन दिखने में दानों जैसी लगती है। दरअसल, यह अवस्था फॉलिकुलिटिस के नाम से जानी जाती है तथा यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है।
वैक्सिंग के बाद आप में से कई लोग हेयर इनग्रोन की समस्या से भी पीड़ित हो जाते हैं। दरअसल, जब आप वैक्सिंग करते हैं तब इसके कुछ समय बाद जब बालों का विकास होता है, तब यह बाल त्वचा के अंदर ही बढ़ने लगते हैं और यही वजह है कि रोम छिद्रों में सूजन-सी आ जाती है। यह दिखने में दानों की तरह ही लगते हैं।
इस तरह के दाने काफी खतरनाक माने जाते हैं। अगर समय रहते इन पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह आगे जाकर और संक्रमित हो जाते हैं तथा बड़ी परेशानियां पैदा करते हैं।
वैक्सिंग के दौरान अगर ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें भरपूर मात्रा में रसायन मौजूद है तो इससे कई बार एलर्जिक कांटेक्ट डर्मेटाइटिस नामक समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे त्वचा पर दाने निकल आते हैं।
ऊपर बताए गए कारणों कि वजह से वैक्सिंग के बाद दाने निकल आते हैं तथा इन दानों से जल्द से जल्द छुटकारा पाना जरूरी होता है। क्योंकि यह दिखने में काफी भद्दे नजर आते हैं। हम आपको नीचे कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे आसानी से इन दानों को हटा सकेंगे।
वैक्सिंग से उत्पन्न खिंचाव की वजह से रोम छिद्रों में सूजन आ जाता है और यह दानों का रूप ले लेते हैं। ऐसे में इनका इलाज सिकाई के दौरान हो सकता है। इसके लिए आपको एक आइस पैक की जरूरत होगी। इस आइस पैक को अपने शरीर के उस स्थान पर लगाएं जहां वैक्सिंग की वजह से दाने निकल आए हैं। दानों से पूरी तरह से छुटकारा पाने के लिए लंबे समय तक सिकाई करते रहें जिससे जल्दी आप इस सूजन से मुक्त हो जाएं। अगर आप चाहते हैं कि यह दानें पूरी तरह से गायब हो जाए तो इसके लिए कम से कम दिन में 2 बार 10 मिनट तक बर्फ से इनकी सिकाई जरूर करें।
जिस स्थान पर वैक्सिंग की वजह से दाने निकल आए हैं, उसे एक अच्छे मॉइश्चराइज करें क्योंकि अगर आप उस जगह पर नमी बनाए रखते हैं तो यह धीरे-धीरे आपकी दानों से उत्पन्न जलन को दूर करेगा।
नारियल के तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि त्वचा में किसी भी तरह के बैक्टीरियल इन्फेक्शन को दूर करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह वैक्सिंग में से निकले दानों को भी दूर करने में काफी सहायक सिद्ध होता है। इसके लिए सबसे पहले अपने वैक्सिंग एरिया को अच्छे से साफ करें और जब ये अच्छी तरह से सूख जाए तब इसमें नारियल का तेल अच्छे से लगाएं। नारियल का तेल या तो आप 4-5 घंटे लगाकर छोड़ सकते हैं या तो पूरी रात भर से रहने दे सकते हैं। क्योंकि नारियल के तेल से किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता।
एलोवेरा में कूलिंग प्रॉपर्टीज और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है। अगर आपको वैक्सिंग के बाद जलन महसूस हो रही है तो आप उस जगह पर एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप या तो ताजा एलोवेरा का पत्ता लेकर उससे जेल निकाल सकते हैं या तो मार्केट में मिलने वाले किसी भी प्राकृतिक एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैक्सिंग के बाद आप रात में एलोवेरा जेल को वैक्सिंग किए गए पुरे एरिया में लगाकर छोड़ दें। सुबह होते ही इसे धो लें। दरअसल, एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता । तथा यह रात भर दानों को कम करने में मदद करता है। एलोवेरा जेल सिर्फ वैक्सिंग के लिए नहीं बल्कि यह त्वचा की रंगत निखारने तथा त्वचा से रूखेपन को दूर करने में भी काफी मदद करता है।
सेब का सिरका तो अधिकतर घरों में पाया जाता है। यह आपके वैक्सिंग के दौरान हुए दानों से छुटकारा दिलाने में भी काफी मदद करता है। सेब के सिरके का दानों में इस्तेमाल करने के लिए पहले थोड़ी मात्रा में पानी लें। फिर उस पानी में उतना ही सिरका मिला दें और इसे रुई की मदद से उस जगह पर लगाएं और 10 मिनट तक रहने दें। अगर आपके दाने ठीक नहीं होते तो इस प्रक्रिया को लगातार दोहराते रहे।
वैक्सिंग के बाद दाने निकलना आजकल आम बात हो चुकी है। कई महिलाएं इससे पीड़ित होती है लेकिन अगर आप हमारे द्वारा बताए गए उपायों का इस्तेमाल करती हैं तो आप इस समस्या से निजात पा सकती हैं इसलिए ऊपर बताए गए इन घरेलू नुस्खों को का पालन ज़रूर करें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…