स्वास्थ्य

मुंह की दुर्गंध भगाने के तरीके

एक स्वस्थ व्यक्ति की पहचान उसका चमकता और हँसता हुआ चेहरा और महकती साँसे होता है। लेकिन कई बार साँसों में से सुगंध के स्थान पर दुर्गंध आने की शिकायत होती है। मुंह से आने वाली दुर्गंध जहां एक ओर स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह होती है, वहीं दूसरी ओर व्यक्ति के आत्मविश्वास में भी कमी का कारण बन जाती है। लेकिन वास्तव में मुंह से दुर्गंध क्यूँ आती है, आइये इसके कारणों पर एक नज़र डालें:

मुंह की दुर्गंध के कारण:

साधारण रूप से हर व्यक्ति को सुबह सबसे पहले अपने मुंह से दुर्गंध आने का अहसास होता है। लेकिन यह कोई बीमारी की पहचान नहीं है। इसका कारण, रात को सोते समय हमारे मुंह में सलाइवा या लार का बनना कम हो जाता है और साथ ही जीभ तथा गालों की हरकत कम होती है। इस कारण पहले दिन के खाये हुए खाने के छोटे छोटे कण मुंह में चिपके रह जाते हैं। यही कण सुबह के समय दुर्गंध का कारण बनते हैं।

सुबह के समय अच्छी तरह से ब्रश करके मुंह साफ किया जा सकता है और साँस की बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कभी-कभी नाक बंद होने से भी सुबह के समय मुंह से बदबू आती है। लेकिन इसके अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति के मुंह से लगातार और हर समय बदबू आती है तो इस बीमारी को हलिटोसिस कहा जाता है, जिसका इलाज किया जाना आवश्यक होता है। इस बीमारी का इलाज करने से पूर्व, इसके होने के कारणों का पता करना आवश्यक होता है, जो इस प्रकार हैं:

  1. मुंह से या साँसों से बदबू आने का मुख्य कारण दाँतो और जीभ की ढंग से सफाई न होना है। कुछ भी खाने के बाद अगर ठीक से कुल्ला करके मुंह साफ न किया जाए तो खाने के कण दाँतों में फंसे रह जाते हैं। यही कण सड़कर बैक्टीरिया और उसके बाद बदबू पैदा करते हैं। लंबे समय तक यही स्थिति बनी रहे तो मुंह की अन्य बीमारियाँ भी उत्पन्न हो जाती हैं।
  2. जब मुंह में किसी कारण से स्लाइवा की कमी हो जाती है तो मुंह सूख जाता है और सूखा हुआ मुंह बदबू देता है। अधिक मात्रा में शराब या शराब से बनी चीजें, काफी, बीमारियाँ आदि मुंह सूख जाने के विभिन्न कारण होते हैं।
  3. धूम्रपान और तंबाकू का लंबे समय तक सेवन भी मुंह की बीमारियाँ और बदबू का सबसे बड़ा कारण है।
  4. प्याज, लहसुन आदि को भी अधिक मात्रा में खाने से मुंह से बदबू आने लगती है।
  5. शरीर की कुछ बीमारियाँ जैसे लंबे समय तक होने वाला कब्ज, डाइबिटिक, ब्रोंकाइटिस,पाचन तंत्र का बिगड़ना, लंबे समय का जुकाम, फेफड़ों का इन्फेक्शन आदि भी मुंह की बदबू को बढ़ा देती हैं।

मुंह की बदबू के उपचार:

मुंह से आने वाली बदबू का सर्वप्रथम उपचार है, रोजाना मुंह की ब्रुश द्वारा तो समय अच्छी तरह से सफाई करना। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य उपाय भी हैं जिनके करने से मुंह से आने वाली बदबू से पीछा छुटाया जा सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं:

1. पानी:

पानी का उपयोग अधिक से अधिक करना चाहिए। खाना खाने के बाद अच्छी तरह से हल्के गुन गुने पानी से कुल्ला करें और अगर हो सके तो गरारा भी कर लें। इससे मुंह के अंदर की सफाई अच्छी तरह से हो जाएगी और किसी भी प्रकार के खाने के कण बचे या फंसे नहीं रह सकते। इसके साथ ही दिन भर अच्छी मात्रा में पानी पीना चाहिए। साधारण रूप में एक व्यक्ति को कम से कम 7 से 8 गिलास या लगभग एक लीटर पानी का सेवन करना चाहिए।  इससे मुंह में पैदा होने वाले बैक्टीरिया मर जाते हैं और मुंह से बदबू नहीं आती है।

2. विटामिन सी:

अपने भोजन में ऐसे फल व सब्जी अधिक से अधिक शामिल कर लें जिनमें विटामिन सी अधिक मात्रा में हो। जैसे संतरा और नींबू। संतरे में विटामिन सी की मात्रा काफी होती है और नींबू में पाये जाने वाले एन्टी औक्सीडेंट मुंह की दुर्गंध को दूर करने में सहायक होता है। इसके अतिरिक्त एक क्लीनसिंग एजेंट के रूप में भी नींबू मुंह के सारे बैक्टीरिया खत्म कर देता है।

3. सेब:

सेब को काटकर खाने से मुंह में लार ज़्यादा बनती है और इससे मुंह में बनने वाले बैक्टीरिया मर जाते हैं। रोज खाया जाने वाला एक सेब मुंह की दुर्गंध को आसानी से दूर कर सकता है।

सेब के और भी ढेर सारे फाड़े होते हैं। जानिए।

4. ग्लिसरीन:

ग्लिसरीन में थोड़ा सा नींबू के रस को मिलकर उसका माऊथवॉश की तरह इस्तेमाल करने से मुंह की दुर्गंध दूर हो जाती है।

5. पेपरमिंट और ऐलोवीरा माऊथवॉश:

पेपरमिंट को पीस कर उसमें ऐलोवीरा के रस को मिलाकर एक माऊथवॉश बनाया जा सकता है। इस माऊथवॉश को दिन में तीन चार बार इस्तेमाल करने से मुंह की दुर्गंध और दांतों का पीलापन और बदबू दूर हो जाते है।

6. नीम जूस माऊथवॉश

नीम के पत्तों को पीसकर उसमें थोड़ा सा पानी मिलकर उसे छान लें। नीम के कड़वेपन को कम करने के लिए एक चम्मच शहद मिलाया जा सकता है। इस माऊथवॉश का इस्तेमाल करने से मुंह के बैक्टीरिया को भी खत्म किया जा सकता है। साथ ही नीम शरीर में मौजूद किसी भी अन्य बैक्टीरिया को भी खत्म करने में सहायक होता है।

इसके अतिरिक्त हर दूसरे महीने में अपना दांतों का ब्रश भी बदल लेना चाहिए। मुंह की सफाई करते समय फ्लॉस के द्वारा जीभ की भी सफाई करनी चाहिए। अगर डेंचर का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी देखभाल भी सामान्य दाँतो की तरह ही करनी चाहिए। नीम की ही भांति, मेथी, तुलसी, लौंग और दालचीनी भी मुंह की बदबू को दूर करने में सहायक सिद्ध होती हैं। कभी कभी लीवर की खराबी से भी मुंह से बदबू आती है, इसलिए समय रहते डॉक्टर को दिखा कर जांच करवा लेनी चाहिए।

Charu Dev

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago