यद्यपि निजी क्षेत्र के व्यवसायों ने उदारीकरण के पश्चात काफी प्रगति दिखाई है, फिर भी लोगों में सरकारी नौकरी की तरफ अभी भी रुझाव है। सरकारी नौकरी में लोग एक ज़िन्दगी भर के लिए एक ठोस आय देखते हैं – निजी नौकरियों को अभी भी उतना स्थायी नहीं माना जाता जितना कि सरकारी नौकरी को। इस वजह से चाहे वो – UPSC हो या रेलवे, चाहे सरकार का अन्य कोई विभाग, यहां की एक नौकरी के लिए सैकड़ों आवेदनकर्ता होते हैं।
और अगर आप भी एक सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है ,तो इन टिप्स पर जरूर ध्यान दें, ये आपकी सफलता में निश्चित ही सहायता करेंगी।
1) अगर आप वाकई में एक सरकारी नौकरी चाहते है , तो सबसे पहले तो आपको यह निश्चित करना होगा कि आप किस सरकारी विभाग में जाना चाहते है। प्रत्येक विभाग के लिए अलग परीक्षा होती है, उसके हिसाब से ही तैयारी करें।
2) आप जिस किसी भी परीक्षा को देना चाहते हैं, उसके सिलेबस और परीक्षा के अंक आदि की सम्पूर्ण जानकारी रखें ।
3) सरकारी नौकरी के लिए आपका समय पर पढ़ना और उसे याद रखना बहुत ही जरूरी होता है,निश्चित टाइम टेबल बनाए और उसी के हिसाब से पढ़ाई करें।और प्रत्येक दिन यह अवश्य सोचे कि आज अपने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्या किया है।
4) आप जिस परीक्षा को देना चाहते है उस परीक्षा के विगत वर्षों के प्रश्नपत्रों का अध्ययन करें।इससे आप समझ जाएंगे कि आपको क्या-क्या पढ़ने की आवश्यकता है और पेपर को लेकर आपकी समझ भी बढ़ेगी
5) सरकारी नौकरी की प्राप्ति के लिए आपका ध्यान आपके लक्ष्य पर होना बेहद आवश्यक होता है , इसलिए किसी भी स्थिति में अपने ध्यान को भटकने ना दे ,उसे अपने लक्ष्य पर बनाये रखें । नियमित पढें।
6) अगर किसी दिन काम की वजह से आप अपनी पढ़ाई को समय न दे पाए तो अपने फ़ोन में ही कुछ सम्बंधित चीजों का अध्ययन कर ले । कभी भी पूरे दिन को बिना कुछ भी पढ़े न जाने दें।
7) अगर आपको लगता है कि आप एक ही टाइम टेबल से ज्यादा समय तक नही पढ़ सकते है तो एक सप्ताह के या दिन के अनुसार टाइम टेबल बनायें।
8) हमेशा याद रखे कि बहुत सारे लोग और भी है जो कि इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,आपको अपना अधिकतम समय अपनी तैयारी में देना चाहिए।और अपनी पहली प्राथमिकता अपनी पढ़ाई को बनाये।
9) गणित और तार्किक प्रश्नों के लिए रात का समय चुने एवं सामान्यज्ञान व अंग्रेजी विषय को पढ़ने के लिए सुबह के समय का उपयोग करें।
क्योकि सुबह आपका दिमाग बिल्कुल ताजा होता है। जबकि रात के समय यह दिनभर की भाग दौड़ से थक जाता है । इसलिए किसी भी विषय को याद करने के लिए सुबह का समय श्रेष्ठ होता है ।
10) सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपना धैर्य कभी भी न खोएं।असफल होने पर भी हताश न हों ,बल्कि अपनी गलतियों को जाने और उनमे सुधार करें।प्रेरणात्मक किताबे और कहानियां पढ़ें ये आपको अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ने में सहायता करेंगी और आपको अपने रास्ते मे बनाए रखेंगी।
याद रखे कि जब तक लक्ष्य को प्राप्त न कर लें चैन से न बैठें, एक दिन आओ निश्चित ही सफल होंगे।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…