ज्यादातर महिलाओं का मानना है कि होंठ अगर भरे-भरे हों तो खूबसूरती और भी निखर जाती है। हालांकि हर किसी के होठ भरे-भरे नहीं होते। यही वजह है कि कई महिलाओं को अपने होंठों की शेप बिल्कुल भी पसंद नहीं आती। इसके लिए कई महिलाएं महंगी लिप फिलर कॉस्मैटिक सर्जरी का सहारा भी लेती हैं। अगर आप भी अपने पतले या छोटे होठों को लेकर परेशान हैं तो आज हम आपकी ये परेशानी दूर कर देंगे। आपको कुछ ऐसे आसान ट्रिक्स और टिप्स बताएंगे जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपने होंठों को उभार पाएंगी और आपकी फोटो भी पहले से कहीं ज्यादा सुंदर आएगी।
होंठों को नियमित तौर पर एक्सफोलिएट करें
होंठों को आकर्षक बनाने के लिए ये जरूरी है कि आप लिप केयर रुटीन में एक्सफोलिएशन को शामिल करें। अगर आपके होंठों पर डेड स्किन जम जाए या फिर वो फटे फटे दिखें तो होंठ बिल्कुल बेजान से नजर आते हैं इसलिए हफ्ते में कम से कम एक बार होंठों को एक्सफोलिएट जरूर करें। इसके लिए आप कोई भी अच्छा सा लिप स्क्रब इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके होंठ उभरे और प्लंपी नजर आएंगे यानी होंठ आकर्षक बन जाएंगे। अगर आपके पास लिप स्क्रब ना हो तो आप मिंट युक्त टूथपेस्ट से भी अपने होंठों को एक्सफोलिएट कर सकती हैं।
आउटलाइन से होंठों को बनाए मोटा
कई बार बहुत मामूली मेकअप टिप्स ही आपको सुंदर और आकर्षक दिखने में काफी मददगार होती है। ऐसा ही एक उपाय है होंठों को एक्सट्रा आउटलाइन करना। अगर आपके होंठ पतले या फिर छोटे हैं तो आप अपने होंठों की प्राकृतिक लाइन से थोड़ा ऊपर तक आउटलाइन बना सकती हैं। इसके बाद अपने होंठों को लिपस्टिक से भर लें। ऐसा करने से आपके होंठ काफी भरे भरे और अट्रैक्टिव नजर आएंगे।
ब्लेंडिंग है जरूरी
होंठों पर लिपस्टिक और लिप लाइनर की ब्लेंडिंग बहुत जरूरी है। ब्लेंडिंग नहीं करने से हो सकता है कि आपके होंठों पर लिप लाइनर अलग से नजर आने लगे। बेहतर होगा कि आप लिप ब्रश के इस्तेमाल से इन दोनों को ब्लेंड कर लें। आपके होंठों को तुरंत ही मोटा दिखाने के लिए ये तरीका काफी असरदार साबित होगा।
लिप प्लंपर का करें इस्तेमाल
लिप प्लंपर का इस्तेमाल आपके होंठों को और अधिक भरा हुआ और सॉफ्ट दिखाने में मदद कर सकता है वो भी बिना किसी मेडिकल सर्जरी के। ख्याल रखें कि ऐसे प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले उसे अपने हाथों पर लगाकर चेक कर लें कि कहीं इससे आपकी स्किन पर किसी तरह की इरिटेशन तो नहीं हो रही।
डार्क और मैट लिपस्टिक से बन जाएगा काम
लाइट कलर्स की लिपस्टिक आपके होंठों को नेचुरल रंगत तो देती है लेकिन इससे आपके पतले और छोटे होंठ उभरे हुए नहीं दिख सकते। इसके बजाए आप डार्क कलर्स की लिपस्टिक लगाएं तो बेहतर नतीजे पा सकेंगी। मैट लिपस्टिक और क्रेऑन से भी आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे और आपके होंठ उभरे हुए दिखेंगे।
सक्शन से तुरंत दिखेगा असर
आज के दौर में होंठों पर सक्शन का इस्तेमाल बहुत आम हो गया है। लिप सक्शन से जुड़े कई प्रोडक्ट्स मार्केट में बहुत आसानी से मिल जाते हैं जो होंठों को तुरंत ही बड़ा दिखाने में मदद कर सकते हैं। हालांकि इनके इस्तेमाल से कुछ लोग चोटिल भी हो जाते हैं। इसलिए ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल सावधानी से ही करें।
अपने आप को हाइड्रेटेड रखना जरूरी
होंठ शरीर के बाकी अंगों के मुकाबले ज्यादा तेजी से डिहाइड्रेटेड होते हैं यानी जल्दी सूखने लगते हैं। इससे आपकी प्यारी मुस्कान को ग्रहण लग सकता है इसलिए इनकों हाइड्रेटेड रखना आपके लिए बहुत जरूरी है। होंठ हाइड्रेटेड रहेंगे तो ये काफी कोमल और भरे भरे लगेंगे। इसके लिए पानी के अलावा जूस, स्मूदी और नारियल पानी से तरल पदार्थों का सेवन करते रहें। पेट्रोलियम जेली के इस्तेमाल से भी आपके होंठ मॉइश्चराइज़ रह सकते हैं।
प्रातिक्रिया दे