साड़ी हर महिला का पसंदीदा परिधान होता है। आजकल वेस्टर्न कपड़ों को ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि यह स्टाइलिश लुक देने के साथ साथ पहनने में बहुत आसान होते हैं। साड़ी बहुत ही गरिमामयी और स्टाइलिश लुक देती है लेकिन साड़ी पहनना बहुत झंझट का काम लगता है। सबसे मुश्किल काम साड़ी की प्लीट्स बनाना होता है। छः मीटर लम्बी साड़ी को पहनना कोई आसान काम तो है नहीं जरा सा उठे बैठे नहीं कि प्लीट्स निकलकर बाहर। सारी मेहनत खराब और परेशानी अलग। सिल्क हमेशा से ही सबका फेवरेट रहा है लेकिन चिकने होने के कारण इसकी प्लीट्स बनाना मुश्किल होता है। दादी नानी कहती हैं कि सिल्क की साड़ी में पिन नहीं लगाई जाती लेकिन पिन आप आराम से खोलिए साड़ी नहीं फटेगी। अगर सही से प्लीट्स बन जाये तो साड़ी पहनने में कोई समस्या है ही नहीं। तो चलिए फिर आज जानते हैं कि सिल्क साड़ियों की पर्फेक्ट प्लीट्स कैसे बनाई जाए?
सही तरीका प्लीट्स बनाने का
सबसे पहले साड़ी के नीचे सही फिटिंग का पेटीकोट पहनना बहुत जरूरी है। कई लड़कियां सही फिटिंग की स्ट्रेट स्कर्ट भी पहनती लेती हैं। इस पर भी साड़ी का लुक बहुत अच्छा आता है। अब साड़ी को एक राउंड यानि एक गोल घेरे तक टग कर लेते हैं यानि अच्छी तरह पेटीकोट में खोंस लेते हैं। एक राउंड के बाद आप एक सेफ्टी पिन साड़ी में लगा लें इससे साड़ी खुलने का डर समाप्त हो जाता है। अब अंतिम छोर को लेकर रफली पल्लू बनाकर गोल करके बाये कंधे पर लाकर छोड़ देते हैं। पल्लू की लम्बाई घुटनों से नीची रखनी है।
अब बायें हाथ से साड़ी पकड़ते हैं और दाहिने हाथ से प्लीट्स बनानी शुरू करते हैं। बीच की प्लीट थोड़ी बड़ी रखते हैं। बाकी सारी एक समान रखते हैं। फिर सारी प्लीट्स बना सही से बराबर कर दोनों हाथों से पकड़ इसे भी पहले घेरे के जैसे खोंस लेते हैं। अब इन प्लीट्स में पिन लगा लेते हैं।साड़ी के बचे हुए हिस्से को दाहिने तरह टग कर लेते हैं। अब पल्लू की प्लीट्स बनाकर पल्लू सैट कर लेते हैं।
सिल्क की साड़ी पहनते वक्त कुछ खास बातों का ख्याल
सही रंग का चुनाव
सिल्क की साड़ी पहनते वक्त अपनी रंगत के हिसाब से रंग चुनना बहुत जरूरी है। दिन के समय हल्के रंग की और रात के फंक्शन में गहरे रंग का चुनाव करें।
फैशनेबल ब्लाउज
सिल्क की साड़ी प्लेन होती हैं। इनके साथ थोड़ा स्टाइलिश ब्लाउज पहनने से साड़ी का लुक बहुत ही स्टाइलिश आता है।
सही मेकअप और बाल
सही तरीके से किया गया मेकअप और उचित हेयर स्टाइल साड़ी के लुक में चार चाँद लगा देते हैं।
सही ज्वेलरी
सिल्क की साड़ी के साथ थोड़ी हैवी ज्वेलरी साड़ी को बहुत अच्छा लुक देता है।
प्रातिक्रिया दे