हम गृहणियों को अपने घर में कभी ना कभी कीड़े मकोड़ों की समस्या का सामना अवश्य करना पड़ता है। कभी घर के बिस्तर में खटमलों का प्रकोप हो जाता है, तो कभी दीवारों और छतों पर मकड़िया दिखाई देने लगती हैं। कभी घर की रसोई अथवा अन्य जगहों पर चीटियों की बहुतायत हो जाती है, तो कभी घर भर में तिलचट्टे चहल कदमी करते नजर आते हैं।
आज हम पेस्ट कंट्रोल के कुछ ऐसे प्रभावी घरेलू एवं प्राकृतिक उपाय लेकर आपके समक्ष उपस्थित हुए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर से इन कीड़े मकोड़ों का सफाया बखूबी कर सकती हैं।
घर में यदि तिलचट्टों का प्रकोप हो जाए, तो हर वक्त इन्हें अपने घर में दौड़ते भागते हुए देख बहुत कोफ़्त होती है।
रसोई में ये खाद्य पदार्थ दूषित करने से बाज नहीं आते, तो कपड़ों की अलमारियों में ये कपड़ों को कुतर डालते हैं। तो आइए, आज हम आपको बताते हैं इन से मुक्ति पाने का एक शर्तिया उपाय:
बोरिक पाउडर 2 छोटी चम्मच
मैदा एक छोटी चम्मच
पिसी चीनी 1 छोटी चम्मच
इन सब को गूंधने लायक कोई भी तेल
किसी भी तेल में उपरोक्त सभी सामग्री आटे की तरह मल कर उसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। अलमारियों में, अंधेरे कोनों में, सिंक, बेसिन के नीचे, नालियों की जाली जैसी जगहों पर ये गोलियां रख दें। तिलचट्टे ये गोलियां खाते ही मर जाएंगे।
एक छोटी चम्मच बेकिंग सोडा को एक छोटी चम्मच पिसी चीनी में मिलाकर इस पाउडर को रसोई, अलमारियों के अंधेरे कोनों, सिंक और बेसिन के नीचे, नालियों की जाली पर छिड़क दें।
घर से चीटियों का सफाया करने के लिए आप निम्न घरेलू सामग्री का उपयोग कर सकती हैं:
कॉफी कीड़े मकोड़ों को मारने का घर में सहजता से उपलब्ध होने वाली सामग्री है।
घर में जहां भी चीटियों का आक्रमण हो, उन जगहों पर कॉफी पाउडर का छिड़काव कर दें।
बोरेक्स पाउडर आपको किसी भी दवाइयों की दुकान में बहुत आसानी से मिल जाएगा।
एक कप पानी में 3 चम्मच चीनी एवं डेढ़ चम्मच बोरेक्स पाउडर मिलाकर एक मिश्रण बना लें। कुछ रुई के फ़ायों को इस मिश्रण में भिगोकर उन्हें चीटियों से प्रभावित जगहों पर रख दें।
चीटियां चीनी से आकर्षित होकर रुई के फ़ायो तक खिंची चली जाएंगी और मिश्रण में घुले बोरिक पाउडर के प्रभाव से मर जाएंगी।
चीटियां से निजात पाने के लिए नमक एक कारगर सामग्री है । अपने दरवाजों और खिड़कियों के आसपास नमक छिड़क दें, जहां से चीटियां आपके घर में घुसतीं हैं।
विनेगर की तेज गंध से चीटियां दूर भागती है। अतः यदि आपकी रसोई अथवा और कहीं चीटियों ने धावा बोला हो, तो उनके झुंड के इर्द-गिर्द विनेगर छिड़क दें। कुछ ही देर में वहां चीटियों का नामोनिशान नहीं बचेगा।
नींबू का रस चीटियों को मारने का एक सक्षम घरेलू उपाय है।
चीटियों के झुंड के इर्द-गिर्द ताजे पुदीना के पत्ते रख दें और उसका उनकी तेज खुशबू से वहां चींटियों का नामोनिशान नहीं बचेगा।
खीरे के छिलकों से चीटियां दूर भागती है। अतः यह चींटियों से मुक्ति पाने का कारगर उपाय है।
मकड़े /मकड़िया बेहद परेशान करने वाले पेस्ट हैं, जिनके जाले बहुत अरुचिकर लगते हैं। इन से छुटकारा पाने के लिए आप निम्न सामग्री का उपयोग कर सकती हैं।
मकड़ियाँ नींबू के रस के पास भी नहीं फटकतीं। यदि आप नींबू के रस में थोड़ा पानी मिलाकर उन्हें अपने खिड़की दरवाजों के पास स्प्रे करेंगी, तो मकड़िया वहां से गायब हो जाएंगी।
एक कप विनेगर को एक कप पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर दें। इस मिश्रण को मकड़ियों के ऊपर छिड़कें । बहुत जल्दी उनका नामोनिशान गायब हो जाएगा।
गर्मियों में यथेष्ट साफ़सफाई के बावजूद घरों में मक्खियां आ ही जाती हैं। उनसे छुटकारा पाने के लिए आप निम्न सामग्री का उपयोग कर सकती हैं:
मक्खियों और तुलसी का जन्मजात बैर है। इसका स्प्रे बनाने के लिए मुट्ठी भर तुलसी के पत्तों को कूटकर एक गिलास बहुत गर्म पानी में आधे घंटे के लिए डाल दे। फिर इस मिश्रण को छान लें। छने हुए मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर मक्खियों पर स्प्रे करें।
यह स्प्रे मक्खियों को भगाने में जादुई परिणाम देता है।
दो कप सादे पानी में एक छोटा चम्मच सूखी अदरक का पाउडर या सौंठ अच्छी तरह मिलाकर मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भर लें एवं मक्खियों पर छिड़काव करें।
खटमल अकसर बिस्तर के भीतर छीपकर आपकी कीमती नींद को खराब कर देते हैं। इस जीव को अपने घर से भागने के लिए आप इन उपायों को अपना सकती हैं।
यदि आपके दरी, गद्दों या चादरों में खटमल हो गए हों, तो उनसे छुटकारा पाने के लिए उनके पास कपूर की कुछ टिकिया जलाएं। कपूर जलाने से पहले कमरे के सभी खिड़की दरवाजे बंद करना ना भूलें।
आधे घंटे की अवधि में ही सभी खटमल मर जाएंगे।
डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी के लिए सिर्फ और सिर्फ ये मच्छर ही जिम्मेदार होते हैं। इंका घर में होना हमारा लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। इन्हें भागने के लिए आप इन नुसख़ों को आजमा लें।
एक नींबू को दो टुकड़ों में काट लें एवं उसके गूदे में 3-4 लौंग अटका दें । ऐसे लौंग लगे नींबू के टुकड़े कमरे में जगह-जगह पर रख दें। आपको निश्चित ही मच्छरों से मुक्ति मिल जाएगी।
एक पूरा लहसुन लें, एवं उसकी कलियों को कूटकर उन्हें एक गिलास पानी में कुछ देर उबाल लें। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें एवं कमरे में इसका स्प्रे करें।
अल्कोहल मच्छरों से मुक्ति पाने का प्रभावी उपाय है।
कमरे में एक प्लेट में बीयर अथवा अल्कोहल रख दे। आप पाएंगी कि कुछ ही देर में मच्छरों का नामोनिशान नहीं बचा।
यदि आपके लकड़ी के फर्नीचर में दीमक लग गई हो, तो आप इसके हलके आक्रमण को कुछ निम्न घरेलू उपायों से खत्म कर सकती हैं:
यदि आप के लकड़ी के फर्नीचर पर दीमक हाल ही में लगी है, और उसका प्रभाव हल्का है तो उसे कम से कम 1 हफ्ते तक कड़ी धूप में रखें।
एक गिलास पानी में 3 बड़े चम्मच बोरेक्स पाउडर या बोरिक पाउडर घोलकर इस मिश्रण का छिड़काव दीमक प्रभावित फर्नीचर पर करें।
नीम का तेल और संतरे का तेल दीमक का खात्मा प्रभावी ढंग से करते हैं। नीम तेल या संतरे का तेल दीमक प्रभावित फर्नीचर पर कई बार मलें या उसका छिड़काव करें।
यदि इन उपायों से दीमक खत्म ना होती दिखे, तो प्रोफेशनल पेस्ट कंट्रोल सर्विस की मदद लें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…