त्योहारों के मौकों पर महिलाएं ज्यादातर भारतीय परिधानों को ही तरजीह देती हैं। ऐसे मौकों पर साड़ी या सलवार सूट महिलाओं की पहली पसंद होती है। इन परिधानों में अनारकली सूट की बात ही अलग होती है जो आपके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है। हां एक बात जरूर है, अगर आप अपनी ड्रेस के साथ मैच करता हुआ मेकअप नहीं करती हैं तो फिर भीड़ में भी अलग दिखने की आपकी कोशिश बेकार साबित हो सकती है।
ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान मेकअप टिप्स जिन्हें आप अनारकली सूट के साथ आजमा कर खुद को एलिगेंट, गॉरजियस और परफेक्ट लुक दे सकती हैं।
कैसे करें चेहरे का मेकअप?

आप चाहें जितनी अच्छी भी ड्रेस क्यों ना पहन लें, अगर आपका मेकअप आपकी ड्रेस के मुताबिक नहीं होता है तो फिर आपका लुक परफेक्ट नहीं हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप अनारकली सूट के साथ इन बारीकियों का ध्यान रखें:
- मेकअप से पहले अपने फेस को अच्छी तरह साफ कर लें।
- बेहतर क्वालिटी का मॉइश्चराइज़र लगाएं और फिर फेस पर प्राइमर लगाकर मेकअप के लिए बेस तैयार करें।
- अब अपने स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लगा लें।
- हेवी और बोल्ड लुक पाने के लिए आप चाहें तो कॉम्पैक्ट पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसके बाद अपने चीक्स को उभारने के लिए हल्के पीच कलर का ब्लशर लगा लें।
- अब अपने माथे, चिन और चीक्स पर थोड़ा सा हाइलाइटर अप्लाई करें।
- आइब्रो पेंसिल की मदद से आइब्रो को बेहतर शेप दें। ध्यान रखें कि आइब्रो के बीच नज़र आ रही त्वचा पूरी तरह ढक गई है।
- अब आंखों के ऊपर आईशैडो लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। आप डार्क कलर के आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद गोल्डन कलर से आइब्रो के निचले हिस्से को हाइलाइट करें।
- अब आंखों के दोनों वाटरलाइन पर काजल की एक कोट लगा लें।
- इसके बाद अपनी पलकों को आकर्षक और घना दिखाने के लिए मस्कारा के दो कोट लगाएं। इससे आपकी आंखें कजरारी नज़र आएंगी।
- अपने फेस मेकअप को पूरा करने के लिए अब लिपस्टिक लगाएं। ध्यान रखें कि अनारकली सूट पर लाइट शेड की लिपस्टिक ही ज्यादा जचेगी। आप चाहें तो बिना आउटलाइन किये लाइट रेड कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं या फिर आपकी ड्रेस से मिलते-जुलते रंग की लिपस्टिक भी आजमा सकती हैं।
अनारकली सूट पर जचेंगे ये हेयर स्टाइल
जब आप कोई भारतीय परिधान पहनती हैं जो उसके साथ मॉडर्न हेयर स्टाइल नहीं जचता है। अनारकली सूट तो वैसे भी परंपरा और फैशन के सबसे अच्छे मेल में से एक है इसलिए इस ड्रेस के साथ आप इन हेयर स्टाइल्स को आजमा सकती हैं।
- अनारकली सूट पर फ्रेंच जूड़ा सबसे अधिक जचेगा।
- आप चाहें तो बालों को पीछे की तरफ ले जाएं और एक बार कंघी करके बालों में पिन लगा लें। इससे आपको अलग तरह का लुक मिल जाएगा।
- आप चाहें तो अपने बालों को खुला भी छोड़ सकती हैं। ये लुक भी आपकी ड्रेस के साथ परफेक्ट मैच होगा। हां लेकिन इसके लिए अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धोकर कंडीशनर ज़रूर कर लें।
- आप चाहें तो हेयर पिन की मदद से बालों में सिंपल बन बनाकर भी अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।
मैचिंग ज्वेलरी से लुक को करें कंप्लीट

- अनारकली सूट पर हेवी ज्वेलरी आपके लुक को निखार देगी।
- आप कुंदन या फिर रत्न और मोती जड़ित नेकलेस पहन सकती हैं।
- ध्यान रखें कि अगर आप हेवी नेकलेस पहन रही हैं तो झुमकें छोटे ही पहनें और अगर आप बड़े झुमके पहन रही हैं तो नेकलेस हल्का ही पहनें।
- अपनी ड्रेस की रंग से मैच करता हुआ दो-दो कंगन आपको भीड़ में भी सबसे अलग और आकर्षक बना देगा।
प्रातिक्रिया दे