ब्यूटी पार्लर जाकर हेयर स्पा करवाना तो अब काफी आम हो गया है. लेकिन हेयर स्पा आप आसानी से घर पर भी कर सकती हैं और ब्यूटी पार्लर में जो पैसे खर्च होंगे उन्हें बचा सकती हैं. तो आइये, आप से शेयर करते हैं की आप ईसीली घर पर कैसे हेयर स्पा कर सकती हैं.
घर पर हेयर स्पा करने के लिए आपके पास होने चाहिए शैम्पू, कन्डीशनर या हेयर-मास्क, एक साफ़ तौलिया, एक प्लास्टिक शॉवर कैप, हेयर ऑयल.
हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले हल्क़े हाथों से बालों में तेल की मसाज करें, ताकि तेल अच्छी तरह से जड़ों में चला जाए. इसके बाद तैलिये को गर्म पानी में बीगोकर अच्छी तरह निचोड़े और बालों पर लपेटकर करीब 10 मिनट तक भाप लें ताकि आपकी स्कैल्प में रक्त संचार अच्छी तरह हो सके और बंद पड़े रोमछिद्र भी खुल जाएँ.
भाप लेने के बाद बालों को शैम्पू करें. पानी को ठन्डे पानी से धोएं. गर्म पानी से बालों को नुक़सान पहुंचता है.
हेयर मास्क असल में एक तरह की कंडीशनर ही होता है. जिससे शैम्पू करने के बाद जरूर करना चाहिए ताकि बालों में सॉफ्टनेस और चमक बरकरार रहे. आजकल बाजार में सभी तरह के बालों के लिए कई तरह के बेहतरीन हेयर मास्क उपलब्ध हैं. आप चाहें तो अपने बालों के टेक्सचर के मुताबिक़ किसी अच्छी कंपनी का अच्छा हेयर मास्क खरीद सकतें हैं या चाहें तो हेयर मास्क घर पर भी बना सकतें हैं. करीब आधा घंटा हेयर मास्क को लगाने के बाद किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें.
इस तरह आप हर महीने घर पर ही हेयर स्पा कर सकतीं हैं. घर पर हेयर स्पा करने का सबसे ख़ास फायदा ये है कि आप अपनी सुविधानुसार समय निकालकर स्पा कर सकतीं हैं. साथ ही अगर केमिकल वाले हेयर मास्क नहीं प्रयोग करना चाहतीं तो अपना मनपसंद घरेलू हेयर-मास्क बनाकर लगा सकतीं हैं.
नियमित रूप से हेयर स्पा करना बालों में न केवल नयी जान डाल देता है बल्कि रोज़मर्रा की दौड़भाग भरी ज़िन्दगी में आपको कुछ पल सुकून के भी दे देता है. इसलिए अपना कुछ कीमती समय प्रकृति की इस अनुपम भेंट यानी अपने खूबसूरत बालों को नियमित रूप से जरूर दें.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Home med chije bataya Kare ya ache product batya Kare me alki har postpadhti hu thanks hame itne ache nuske batane ke liye