Personal Care

बालों को इस तरह से घर पर हेयर कलर करेंगी तो यह रंग लंबे समय तक चलेगा

आज के समय में फ़ैशन से जुड़ा कोई न कोई बदलाव आता ही रहता है। जैसे अभी बालों को रंगना बहुत ट्रेंड में है। बाल आपकी सुंदरता में एक अहम भूमिका निभाते हैं। बालों का रंग या हेयरस्टाइल बदलने से आपका पूरा लुक ही बदल जाता है। ऐसे में अगर आप घर पर बालों को रंगती हैं या रंगना चाहती हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका रंग लंबे समय तक टिक सके।

घर पर हेयर कलर करने के लिए आप बाज़ार से किसी अच्छे ब्रैंड का कलर भी मंगा सकती हैं या फिर घरेलू तरीके से भी रंग तैयार कर सकती हैं। अगर आप बाज़ार के रंग का इस्तेमाल कर रही हैं तो पहले पैच टेस्ट लेकर ज़रूर देखें कि वो रंग आपको सूट करता है या नहीं। घर पर रंग करने के लिए आप पानी को गर्म कर लें और उसमें आप आंवला और शिकाकाई के पाउडर को अच्छे से मिला लें। इसे धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकाएँ और फिर एक साफ बर्तन में छान लें। अब इस गाढ़े मिश्रण को ब्रश की मदद से बालों में लगा लें।

बालों को काला करने के लिए इसको 7-8 घंटों तक बालों में लगाए रहना है क्योंकि यह प्राकृतिक विधि है। घर पर रंग करने के लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं जो आपको स्टाइलिश लुक देगा।

घर पर बाल रंगने के बाद हम कुछ लापरवाही भी कर बैठते हैं जिसके चलते रंग हल्का पड़ने लगता है। जब भी बालों को घर पर रंगें तो इन तीन गलतियों से बचें ताकि आपका रंग लंबे समय तक चल सके।

1. गरम पानी का इस्तेमाल करना पड़ सकता है भारी

अगर आपको भी गरम पानी से नहाने की आदत है तो ध्यान रखें कि ज़्यादा गरम पानी आपके बालों को नुकसान पहुँचाता है। इससे बालों का रंग भी हल्का होता है, साथ ही बाल टूटते भी हैं। आप हल्के गुनगुने पानी से बालों को धोकर रिलेक्स फील कर सकती हैं।

2. शैम्पू चुनें ध्यान से

बालों को कलर करने के बाद किसी भी रेगुलर शैम्पू से बाल धो लेने से बालों का रंग जल्दी हल्का पड़ने लगता है। इसलिए आप हमेशा कलर प्रोटेक्टिंग शैम्पू का ही इस्तेमाल करें जो कलर को आपके बालों में लॉक करके ही बालों को साफ करता है। आजकल कई सारे कलर्स के साथ शैम्पू भी आने लगे हैं ताकि आप किसी गलत शैम्पू से बाल न धो लें।

3. क्या आपके होम टूल्स में है हीट प्रोटेक्टर?

अब पार्लर जाने के झंझट से बचने के लिए ज़्यादातर महिलाएँ और लड़कियाँ घर पर ही बालों की स्टाइलिंग कर लेती हैं। आपको सुविधा देने के लिए मार्केट में कई होम टूल्स भी मिल जाते हैं जिससे आप बालों की स्ट्रेटनिंग, कर्लिंग या क्रिम्पिंग कर लेती हैं। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि क्या आपके टूल में हीट प्रोटेक्टर है? जिन टूल्स में यह नहीं होता वो बालों को डैमेज करने के साथ-साथ रंग भी फेड कर देते हैं। वहीं हीट प्रोटेक्टर जिन टूल्स में होता है वह बालों के रंग को फेड होने से बचाते हैं।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। तो ऐसी ही और भी रोचक जानकारी के लिए आप जुड़े रहिए हमारे साथ।

Anwita Kumari

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago