ऑयब्रो थ्रेडिंग न सिर्फ ट्वीज़िंग और वैक्सिंग से आसान है बल्कि सुरक्षित भी है। इससे बिना त्वचा को ज़्यादा खींचे हुए बालों को जड़ से निकाला जा सकता है । थ्रेडिंग काफी जल्दी संभव होती है और इसके लोंग लास्टिंग परिणाम होते हैं।
ट्वीज़िंग में काफी वक्त लगता है और वैक्सिंग से ऑयब्रो के आसपास की त्वचा बहुत नाजुक हो जाती है। इन सभी कारणों की वजह से थ्रेडिंग ज़्यादा सुरक्षित और कारगर होती है।
घर पर ऑयब्रो बनाने के लिए इन चीजों की आवश्यकता होगी- कॉटन थ्रेड, ऑयब्रो सीज़र्स, ऑयब्रो ब्रश, ऑयब्रो पेंसिल और एलोवरा जेल या आइस पैक। थ्रेडिंग शुरू करने से पहले इन सब चीजों को इक्कठा कर लेंI
1. सबसे पहले आईने के सामने खड़ी हो जाएँ और ऐसी पोजीशन में रहे जिससे ऑयब्रो साफ दिखाई दें। मैग्नीफाइंग मिरर का इस्तेमाल करने से बचे।
2.ऑयब्रो को पहले ट्रीम कर लें और इसके बाद एक शेप की आउटलाइन बना लें। ये बहुत ही ज़रूरी स्टेप है।

3.ऑयब्रो ब्रश की सहायता से अपने ऑयब्रो को ऊपर की तरफ स्वीप करें। ब्रश की सहायता से उस सेक्शन को होल्ड करके रखें और ऑयब्रो सीज़र्स की मदद से लंबे बालों को ट्रिम करें। इसके बाद बालों को नीचे की तरफ कोंब करें। इस प्रक्रिया को दोहराते रहें जब तक सारे बाल ट्रिम न हो जाएँ।
4. इसके बाद थ्रेड का एक टुकड़ा लें और इसके दोनों सिरों को बांध कर लूप बना लें। ध्यान रखे कि गांठ मज़बूत हो।
5. लूप के एक सिरे को अंगूठे और तर्जनी उंगली की मदद से खोलें। तर्जनी उंगली और अंगूठे को थ्रेड के बीच में रखें। हाथों की मदद से थ्रेड को 4-5 बार ट्विस्ट करें। लूप को ट्विस्ट करने के बाद ट्विस्टेड सेक्शन को बीच में रखें।
➡ आई लाइनर ट्रिक्स–इनसे लगेंगी आपकी आँखें बड़ी और अधिक खूबसूरत
6. एक हाथ को खोलें और उसी वक्त दूसरे हाथ को बंद करे ताकि ट्विस्ट को मूव कर सके। इसे प्रैक्टिस करते रहे।
7. ऑयब्रो के बालों के ऊपर थ्रेड के ट्विस्टेड सेंटर को ले जाएँ और मनचाहे बालों को हटायें।
8. ट्विस्ट को धीरे धीरे त्वचा पर स्लाइड करें। ट्विस्ट के कॉर्नर्स को पकड़े और बालों को हटायें।
9. पहले स्ट्रोक के बाद दुबारा ट्विस्ट को रीपोजीशन करें और बचे हुए बालों को भी इसी तरह तब तक हटायें जब तक मनचाहा शेप न पा लें।
10. ऑयब्रो बन जाने के बाद त्वचा में रेडनेस और हल्की सी सूजन आ जाती है। थोड़ा सा एलोवेरा जेल या आइस को कपड़े में लपेटकर त्वचा पर अप्लाई करें। इससे त्वचा को आराम मिलेगाI
Nyc tips