अनुपम खुशियों का पर्व दिवाली दहलीज पर दस्तक दे उठा है। हर घर में सफाई और साज-सज्जा की ज़ोरों शोरों से प्लानिंग की जा रही है।तो आइए आज हम आपको बताते हैं, आप किस तरह से अपने होम स्वीट होम के कोने-कोने की प्रभावी ढंग से साफ सफाई कर सकती है, जिसे देखकर हर कोई कह उठे वाह… वाह… और वाह।
सबसे पहले हम आपको घर की विभिन्न सतहों की सक्षमता से सफाई करने के लिए घरेलू चीजों से बनने वाले दो क्लीनर बनाने की विधि बताएंगे।
दो होममेड क्लीनर
घर को साफ करने के लिए क्लीनर की आवश्यकता तो होगी ही। इसलिए सबसे पहले आज आपको दो होममेड क्लीनर बनाना सिखाएँगे।
1. बेकिंग सोडा क्लीनर
सफाई शुरू करने से पहले निम्न सामग्री मिलाकर टूथपेस्ट जैसा गाढ़ा मिश्रण बना लें।
- बेकिंग सोडा – एक कप
- पानी
एक कप बेकिंग सोडा में कुछ चम्मच पानी मिलाकर टूथपेस्ट जैसा गाढ़ा पेस्ट बना लें। आपका एक जबरदस्त क्लीनर तैयार है।
2. विनेगर क्लीनर
- विनेगर (सिरका) – एक कप
- पानी – एक कप
एक कप विनेगर और एक कप पानी मिला लें। आपका बेहतरीन क्लीनर तैयार है। इस क्लीनर की विनेगर की तेज़ गंध हटाने के लिए आप इस घोल में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिला सकती हैं।
अपने घर के किसी भी कमरे की सफाई शुरू करने से पहले निम्न प्रक्रिया अपनाएं:
झाड़न
विभिन्न सतहों को साफ़ करने के लिए आपको एक मुलायम सूती झाड़न की आवश्यकता होगी। इसके लिए आप माइक्रोफ़ाइबर कपड़ा ले सकती हैं, अथवा आप कोई भी पुरानी सूती टीशर्ट को फाड़ कर उससे ऐसा झाड़न बना सकती हैं।
कबाड़ हटाएं
- यदि आपके कमरे में कोई भी गैर जरूरी चीज है तो उसे वहां से हटा कर फेंक दें या किसी जरूरतमंद को दे दें।
- दीवारों से फोटो पेंटिंग हटा दें। यदि संभव हो तो फर्नीचर भी कमरों से हटा दें।
ऊंची सतहों से सफ़ाई की शुरुआत करें
किसी भी कमरे की सफाई करने से पहले मुश्किल पहुंच वाली ऊंची सतहों को निम्न क्रम में साफ़ करें:
- भीतरी छत
- सीलिंग लाइट फिक्सचर्स जैसे बल्ब, ट्यूब लाइट, पंखे
- दीवारें
- दीवारों पर लगे फोटो, पेंटिंग आदि
- अलमारियां, वॉर्डरोब
- फर्नीचर
- इलेक्ट्रोनिक उपकरण
- फ्लोर
भीतरी छत और दीवारें
सबसे पहले सीलिंग से धूल और गर्द झाड़ कर हटा दें। फिर दीवार पर टंगे फोटो, पेंटिंग, घड़ी आदि हटाकर दीवारों को भी अच्छी तरह से झाड़ कर उनके ऊपर से धूल और गर्द हटा दें।
लाइट फिक्सचर जैसे बल्ब और ट्यूबलाइट
बल्ब एवं ट्यूब लाइट को सदैव सूखे मुलायम सूती झाड़न से पोंछ कर हल्के हाथों से साफ करें। यदि उन पर चीकट गर्द जमी हुई हो, तो आप उन्हें बर्तन धोने वाले तरल साबुन के घोल से नम, नरम मुलायम झाड़न से पोंछें। ध्यान रखेँ अच्छी तरह से सुखाने के बाद ही इन्हें सॉकेट में लगाएं।
धातु के फिक्सचर
जहां तक हो सके इन्हें मुलायम सूती सूखे झाड़न से साफ करें। यदि इन पर चीकट धूल और गर्द जमा हो, तो आप इन्हें मृदु तरल साबुन जैसे ईजी के घोल से पोंछ कर साफ कर सकती हैं।
पंखे
सबसे पहले लंबे हैंडल के झाड़न से पंखे के ब्लेड्स से धूल पूरी तरह से हटा दें, अथवा आप पंखे के हर ब्लेड पर पुराने तकिए का खोल चढ़ा दें। खोल को थामते हुए बाहर खींच ले। इससे पंखे पर जमी पूरी धूल खोल के भीतर जमा हो जाएगी।
फिर मुलायम झाड़न को मृदु बर्तन धोने के तरल और पानी के घोल से नम करें, और फिर उस से पंखे के ब्लेड को साफ करें। पूरे पंखे के अच्छी तरह से सूख जाने के बाद ही इसे चालू करें।
परदे टाँगने की धातु की रॉड
पर्दों की धातु की रॉड पर जमी धूल- गर्द को पहले मुलायम सूती कपड़े से झाड़ कर हटा दें। मृदु कपड़े धोने के तरल जैसे ईजी और पानी के घोल में नम झाड़न से पोंछने के बाद सूखे सूती कपड़े से पोंछ कर सुखा लें।
खिड़कियों की डीप क्लीनिंग
- खिड़कियों को खोल कर उन्हें किसी मुलायम बड़े ब्रश अथवा तौलिए के कपड़े से झाड़ कर सूखी धूल हटा दें।
- यदि आपकी खिड़की के ग्रिल पर धूल की पतली परत है, तो पानी एवं विनेगर वाले क्लीनर से कोई मुलायम सूती कपड़ा भिगोने के बाद निचोड़ कर उससे ग्रिल एवं शीशा साफ करें।
- रसोई की खिड़कियों की ग्रिल से चिकनाहट भरी धूल मिट्टी हटाने के लिए बर्तन धोने के तरल साबुन और पानी के घोल में नम कपड़े से पोंछ कर और फिर क्रमशः सादे पानी में भीगे कपड़े और फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें।
खिड़की के शीशे
इन्हें चमकाने के लिए विनेगर वाले क्लीनर का उपयोग करें।
पिक्चर फ्रेम
घर में लगी हुई पिक्चर फ्रेम को धातु के आधार पर साफ किया जाना चाहिए। लकड़ी के फ्रेम को अलग तरह से और मेटल या प्लास्टिक फ्रेम को अलग तरह से साफ किया जाता है।
लकड़ी के फ्रेम
सूती मुलायम कपड़े अथवा पुराने सॉफ्ट टूथब्रश से झाड़ कर इनके ऊपर से धूल गर्द हटा दें।
फिर नरम मुलायम कपड़े से पोंछ दें, और उनपर फर्नीचर पॉलिश उसके पैकेट पर दिए गए निर्देशों के अनुरूप फ्रेम पर लगा दें।
मेटल फ्रेम एवं प्लास्टिक फ्रेम
इन्हें सादे पानी से नम कपड़े अथवा मृदु तरल साबुन जैसे ईज़ी और पानी के घोल से नम कपड़े से पोंछ कर जल्दी से सूखा लें।
लकड़ी का फर्नीचर और अलमारियां
सबसे पहले सूखे मुलायम झाड़न से फर्नीचर और अलमारी के भीतर बाहर से धूल झाड़ दीजिए।
बाजार से एक वुड क्लीनर खरीद लीजिए। उससे मुलायम झाड़न को नम कर लीजिए। ध्यान रखें आपको कपड़े को मात्र नम करना है। फिर उस नम झाड़न से लकड़ी के फर्नीचर की चीजें जैसे टेबल, कुर्सी, अलमारी आदि पोंछ कर फिर सूखे कपड़े से उसे पोंछ लें।
सनमाइका की सतह
इन्हें साफ करने के लिए हल्के गुनगुने पानी में बर्तन मांजने के तरल की कुछ बूंदें डालकर घोल बना ले। फिर पहले इससे सनमाइका की सतह पोंछ कर सादे पानी में भीगे और निचोड़े कपड़े से पोंछें, और फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें।
इलेक्ट्रोनिक उपकरण
टीवी, माइक्रोवेव, फ्रिज़, ओटीजी जैसे उपकरणों से पहले सूखे झाड़न से धूल साफ़ कर दें। फिर इनकी काँच और पेंट की हुई सतह को किसी अच्छे ग्लास क्लीनर से पोंछ कर साफ़ करलें। फिर लोहे। स्टील और और प्लास्टिक की सतह को मृदु तरल साबुन जैसे ईज़ी और पानी के घोल से पोंछ कर सूखा दें।
फ्लोर
फ्लोर कौनसा है उसी अनुसार उस फ्लोर की सफाई की जा सकती है। हमने यहाँ आमतौर पर घर में इस्तेमाल होने वाले फ्लोर के अनुसार उन्हें साफ करने के तरीके बताएं हैं।
मार्बल फ्लोर
मार्बल फ्लोर को साफ करने के लिए आपको पहले मार्बल
घर पर मार्बल क्लीनर बनाने की विधि
- गर्म पानी-आधी बाल्टी
- बर्तन मांजने का तरल साबुन 2- 3 बड़े चम्मच
सभी सामग्री मिला लें। आपका फ्लोर क्लीनर तैयार है। अब मुलायम कपड़े अथवा स्पंज को इस क्लीनर में भिगोकर फ्लोर को रगड़ कर साफ़ करें। फिर सादे पानी से धो दें।
चेतावनी
अपने मार्बल फ्लोर को अमोनिया, विनेगर अथवा नींबू के रस से कतई कभी भी साफ ना करें यह उसे बहुत क्षति पहुंचा सकते हैं।
फ़िनिश्ड वुडन फ्लोर
अगर आपके यहाँ पर वूडन फ्लोर है तो आपको इस प्रकार से उसके लिए क्लीनर बनाना चाहिए।
घर पर वुडन फ्लोर क्लीनर बनाने की विधि
- पानी- एक भरी बाल्टी
- बर्तन मांजने का तरल साबुन- तीन या चार बूंद मात्र
किसी मुलायम कपड़े को इस घोल में भिगो कर बहुत अच्छी तरह से निचोड़ कर इस नम कपड़े से अपना वुडन फ्लोर पोंछें। फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें। पंखा चला कर जल्दी से जल्दी उसे सुखा लें। याद रखें, आपका वुडन फ्लोर पानी से अधिक देर तक गीला ना रहे। पानी आपके वुडन फ्लोर को क्षति पहुंचा सकता है।
सेरेमिक टाइल
बाथरूम और रसोई की सेरेमिक टाइल्स को आप गर्म पानी और बर्तन मांजने के तरल साबुन की कुछ बूंदों से बने घोल से मुलायम कपड़े से पोंछ कर साफ कर सकती हैं। इन टाइल से दाग धब्बे हटाने के लिए आप निम्न क्लीनर बना सकती हैं:
- विनेगर अथवा नींबू का रस- एक चौथाई कप
- गर्म पानी- दो कप
दाग धब्बों से भरी टाइल पर यह घोल छिड़कें। 5 मिनट बाद टाइल्स को पहले सादे पानी में भीगे कपड़े से पोंछ कर, फिर सूखे कपड़े से सुखा लें।
प्रातिक्रिया दे