मेकअप

आँखों के नीचे के डार्क सर्कल को यूं छुपाएँ मेकअप से

आजकल की प्रतिस्पर्धा और भागमभाग वाली ज़िंदगी में घंटों कम्प्यूटर पर काम करने, तनाव, प्रदूषण, ज़्यादा वर्कलोड, और नींद की कमी के कारण कई तरह की सौंदर्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। महिलाओं की एक बड़ी सौंदर्य समस्या है आँखों के आसपास काले घेरे मतलब डार्क सर्कल का होना। यह दिखने में बुरे तो लगते ही हैं, आपके चेहरे के सौंदर्य में काफ़ी कमी लाते हैं। कई बार डार्क सर्कल के कारण आपकी आँखें छोटी, चेहरा बेजान, और नाक का आकार भी बड़ा सा प्रतीत होता है। वैसे तो डार्क सर्कल के लिए कई ब्यूटी क्रीम्स और घरेलू उपाय असरदार होते हैं, लेकिन लाखों जतन करने के बाद भी यह पूरी तरह ख़त्म ना हो रहे हों तो मेकअप से इन्हें छिपाने में ही समझदारी है।

डार्क सर्कल छुपाने के लिए कुछ मेकअप टिप्स

डार्क सर्कल एक कॉमन समस्या है जिसे कई महिलाएँ अपने मेकअप करने के हुनर से उम्दा ढंग से छुपा लेती हैं। मेकअप अगर सावधानी और सही तरीके से ना किया जाए तो डार्क सर्कल छुपने की बजाय ज़्यादा उभर कर दिख सकते हैं। इसलिए हम आपको कुछ ख़ास टिप्स दे रहे हैं जिन्हें फ़ॉलो करके आप डार्क सर्कल को पूरी तरह से छुपा सकती हैं।

1. मॉइश्चराइज़र लगाएँ

सबसे पहले अपने चेहरे को किसी अच्छे क्लेंज़र से साफ़ कर लें और अच्छे ब्रांड के मॉइश्चराइज़र से चेहरे को नमी दें।

2. कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें

कलर करेक्टर का इस्तेमाल करके आप अपने डार्क सर्कल के साथ-साथ चेहरे के अन्य हिस्सों जैसे नाक के आसपास, अपर या लोअर लिप्स के आसपास, या किसी भी हिस्से में मौजूद काले धब्बे आसानी से छुपा सकती हैं। इसे आपको अपने स्किन टोन के अनुरूप ही चुनना चाहिए। यह काले अंडरटोन के प्रभाव को कम करता है। इसे थोपकर लगाने की बजाय हल्की मात्रा में लेकर इतना ही लगाना है जिससे त्वचा का कालापन छुप जाए। इसे आप अपनी उँगलियों, ब्यूटी ब्लेंडर, मेकअप स्पंज इत्यादि के सहारे अच्छी तरह ब्लेंड करते हुए लगाएँ।

3. फ़ाउंडेशन लगाएँ

थपकी देते हुए स्किन टोन के अनुरूप फ़ाउंडेशन लेकर आँखों के आसपास और पूरे चेहरे पर एकसमान ढंग से लगाएँ। इसके लिए आप पहले पूरे चेहरे पर डॉट्स बनाते हुए फ़ाउंडेशन लगा लें। इसके बाद बाउन्सिंग मूवमेंट करते हुए ब्यूटी ब्लेंडर से फ़ाउंडेशन को ब्लेंड कर दें।

4. कन्सीलर लगाएँ

आँखों के डार्क सर्कल पर और चेहरे के अन्य काले धब्बे वाले हिस्सों पर अब कन्सीलर भी लगा लें। इस स्टेप में आपके डार्क सर्कल सौ प्रतिशत छुप जाएँगे। डार्क सर्कल छुपाने के लिए आपको कन्सीलर का शेड अपने फ़ाउंडेशन के शेड से मिलता-जुलता ही चुनना चाहिए। अगर आप कन्सीलर और फ़ाउंडेशन के अलग-अलग शेड चुनती हैं तो आपके डार्क सर्कल उभर कर ग्रे कलर के दिख सकते हैं। आँखों के इर्दगिर्द की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है। ऐसे में अगर आप लिक्विड या क्रीम कन्सीलर का इस्तेमाल करती हैं तो यह आपकी त्वचा में अच्छी तरह समा जाता है और आँखों के आसपास का हिस्सा चिकना और आकर्षक दिखता है।

5. फ़ेस पाउडर से मेकअप सेट करें

कन्सीलर के कारण कई बार चेहरे पर कुछ बारीक लाइन्स बन जाती हैं। इसलिए फ़ेस पाउडर लगाकर इसे अच्छी तरह ब्लेंड करके अपना मेकअप सेट ज़रूर कर लें।

6. नीचे वाली पलकों पर मस्कारा लगाने से बचें

अगर आप मेकअप के दौरान पलकों में मस्कारा लगाती हैं तो इसे बिलकुल ना लगाएँ। मस्कारा लगाने से आई लैशेज़ लम्बी और भारी हो जाती हैं। ऐसे में इनकी परछाई के कारण आपके डार्क सर्कल उभर कर दिखते हैं और आपके आँखों के आसपास ज़्यादा कालापन दिखता है। कम-से-कम लोअर आई लैशेज़ में तो मस्कारा बिलकुल भी ना लगाएँ क्योंकि लोअर आई लैशेज़ में मस्कारा लगाने से डार्क सर्कल ज़्यादा उभर कर दिखते हैं। आर्टिफ़िशल आई लैशेज़ के इस्तेमाल से भी बचें।

7. स्मोकी आई मेकअप से बचें

वैसे तो स्मोकी आई लुक आजकल ट्रेंड में है, लेकिन अगर आपकी आँखों के आसपास डार्क सर्कल हो गये हैं तो इस लुक को अपनाने से बचें। यह बात आप ख़ुद ही समझ सकती हैं कि आँखों के निचले हिस्से पर अगर आप काजल को फैला कर लगाएँगी तो ऐसे स्मोकी आई मेकअप से आपके डार्क सर्कल ज़्यादा उभर कर दिखने लगेंगे। ऐसा मेकअप करके आप हॉट बेब दिखने की बजाय बीमार, थकी-थकी, और उम्रदराज़ दिखने लगेंगी। इसलिए ऐसा लुक चुनने की बजाय आँखों पर हल्के मेकअप वाला लुक चुनें। याद रखिए, फ़िलहाल आपकी प्राथमिकता ट्रेंड के पीछे भागना नहीं, बल्कि डार्क सर्कल को हाइलायट होने से बचाना है।

स्वाति जायसवाल

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago