यदि हम कहें कि आप अपनी पुरानी सुंदर और कलात्मक प्रिंट वाली साड़ियों से बहुत ही सुंदर पोशाकें और घर में काम आने वाली कई उपयोगी चीजें बना सकती हैं, तो शायद आपको विश्वास ना हो। आज मैं आपको अपनी पुरानी साड़ियों से कुछ ऐसी चीजें बनाना बताऊंगी, जो न केवल बेहद उपयोगी हैं, वरन बेहद खूबसूरत भी हैं। इन्हें बना कर आपकी रचनात्मकता में तो एक नया आयाम जुड़ेगा ही, साथ ही आपके कलात्मक हुनर का भी भरपूर सदुपयोग होगा और आपको अपने हाथों से कुछ नया बना पाने की संतुष्टि हासिल होगी। जरूरत है तो मात्र थोड़ी कल्पनाशीलता एवं कलात्मकता की जिससे आप मिक्स एवं मैच करके बताई गई चीजों और परिधानों की सुंदरता में इज़ाफ़ा कर सकें।
पुरानी साड़ियों से नीचे बताई गई चीजें बनाने से पहले इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि आपकी साड़ी का रंग और प्रिंट भद्दा नहीं पड़ गया हो, अब भी आकर्षक और चटख़ हो और साड़ी का कपड़ा मजबूत और अच्छी हालत में हो क्योंकि आप अपनी बहुत मेहनत और समय इन चीजों को बनाने में लगाने वाली हैं।
यदि आपकी किसी ऐसी साड़ी का बॉर्डर घिस गया हो जो अभी तक आकर्षक है, तो उसे हटा कर उस पर कोई भी नया बॉर्डर लगाकर आप उसे एक आकर्षक रंग रूप प्रदान कर सकती हैं ।
पुरानी साड़ी को खूबसूरत सलवार सूट में बदला जा सकता है। पुरानी साड़ी के कुर्ते और सलवार सिल कर आप कुर्ते के हैमलाइन, गले और और बाहों पर कांट्रैस्टिंग बॉर्डर लगाकर उन्हें बेहद आकर्षक परिधान में बदल सकती हैं।
अपनी किसी पुरानी साड़ी से कुर्ता सिल लें और उसे किसी कॉन्ट्रैस्टिंग प्लाजो, लेगिंग, शलवार या जींस के साथ मैच करके एक नई पोशाक पहनने का आनंद उठाएं।
आप अपनी पुरानी सिल्क, ब्रोकेड या बनारसी साड़ी को लहंगे, गाउन या अनारकली कुर्ते का रूप दे सकती हैं। इन परिधानों की हैमलाइन, बाहों या गले को भी नए बॉर्डर, बूटी या लेस से सजा सकती हैं। आप पुरानी सूती या पट्टू साड़ी से भी गर्मी में पहनने के लिए इवनिंग गाउन या मैक्सी बना सकती है।
अपनी पुरानी लेकिन मजबूत साड़ी से आप अपने लिए आकर्षक स्कर्ट बनाकर उसे किसी भी प्लेन टी शर्ट, टैंक टॉप या शर्ट के साथ पहन सकती हैं।
अपनी पुरानी शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी से आराम देह कफ़्तान स्टाइल कुर्ता सिलवा सकती हैं ।
सुंदर बॉर्डर वाली किसी भी पुरानी साड़ी के पल्लू से आप बढ़िया स्कार्फ़ बना सकती हैं । सूती, शिफॉन, जॉर्जेट या सिल्क साड़ी से स्टोल या दुपट्टा बहुत आसानी से बनाया जा सकता है। इस तरह के दुपट्टे या स्टोल किसी भी रंग के प्लेन कुर्ते पर बहुत अच्छे लगते हैं।
यदि आपके पास कोई ऐसी साड़ी है जो भद्दी पड़ गई है, लेकिन उसका बॉर्डर अभी तक अच्छी हालत में है, तो आप उसका बॉर्डर काटकर उसे अपने कुर्ते के हैमलाइन, गले और बाहों पर लगाकर उसे बेहद आकर्षक रूप दे सकती हैं।
शिफॉन, जॉर्जेट अथवा सिंथेटिक साड़ी से आप अपनी बेटी के लिए आकर्षक फ्रॉक बना सकती हैं।
किसी भी सुंदर प्रिंट वाली साड़ी से आप तकिए के खोल, कुशन कवर अथवा मसनद कवर बना सकती हैं। उन पर आकर्षक लेस या बूटी लगा कर आप उन्हें आकर्षक बना सकती हैं।
आप अपनी बेटी के लिए आकर्षक प्रिंट की सिंथेटिक या सूती साड़ी से शार्ट्स या केपरी बना सकती हैं । यकीन मानिए, ये डेनिम के शॉर्ट्स से कमतर नहीं लगेंगे।
यदि आपके पास कांथा में सिल्क साड़ी है या कलात्मक डिजाइन वाली कोई साड़ी है तो आप उसे अपने मनचाहे आकार में काट कर किनारों पर सुंदर मैचिंग लेस या बॉर्डर लगाकर उससे एक खूबसूरत वॉल हैंगिंग बना सकती है। उन्हें फ़्रेम करवा कर पेंटिंग के रूप में ड्राइंग रूम की दीवार की शोभा बढ़ा सकती हैं।
यदि आपके पास पुरानी ब्रोकेड की या बनारसी साड़ी है तो आप उससे कलात्मक पोटली बैग बना सकती हैं। पोटली की तनियों में सुंदर लटकन लगाकर आप उन्हें सुंदर बना सकती हैं।
पुरानी ब्रोकेड, बनारसी, या सिल्क साड़ी से आप सुंदर टेबल मैट्स भी बना सकती हैं जो विशेष अवसरों पर आपकी डाइनिंग टेबल की सुंदरता बढ़ाएगी।
आप अपनी फूल पत्तियों के प्रिंट वाली शिफॉन, क्रेप या जॉर्जेट साड़ियों से कमरे के लिए फ़ुल या हाफ पर्दे बना कर कमरे की साज़सज़्ज़ा को आकर्षक बना सकती हैं।
ब्रोकेड, बनारसी या सिल्क साड़ी से आप विशेष अवसरों पर टेबल पर बिछाने के लिए कलात्मक टेबल कवर भी बना सकती हैं, जो आपके कमरे की साज़सज्जा में अनूठा आयाम जोड़ेंगे।
इस प्रकार पुरानी साड़ियों का उपयोग कर हम गृहणियां अपने पर्यावरण की सुरक्षा में भी अपना योगदान दे सकती हैं क्योंकि जब हम पुराने कपड़े रिसाइकल करते हैं, यह नया कपड़ा बनाने की आवश्यकता घटाता है। नया कपड़ा बनाने की प्रक्रिया में हवा और मिट्टी प्रदूषित होती है। नए कपड़े के उत्पादन में कच्चे माल की आवश्यकता होती है, ऊर्जा की खपत होती है। पुराने कपड़ों के रिसाइकिल का अर्थ है, कम कच्चे माल की जरूरत, ऊर्जा की कम खपत और कम प्रदूषण।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…