एक समय हुआ करता था जब कंटूरिंग टेलीविजन अभिनेत्रियों द्वारा ही किया जाता था। लेकिन वर्तमान समय में यह आम लोगों के बीच भी काफी लोकप्रिय हो चुका है। टेलीविजन में अभिनेत्रियों को देखने के दौरान आपने उनके चेहरे पर गौर किया होगा। इन सभी के चेहरे काफी ज्यादा डिफाइंड नजर आते हैं। इसके पीछे की वजह है कंटूरिंग।
कंटूरिंग एक ऐसी मेकअप तकनीक है जो कि आपके चेहरे के फीचर्स को उभारने के साथ उसे और भी बेहतर दिखाता है। कंटूरिंग के जरिए आप चेहरे के शेप को भी बदल सकते हैं। इसकी मदद से आप चेहरे के कुछ हिस्सों को उभार सकते हैं, तो वहीं आप चेहरे के कुछ हिस्सों को छुपा भी सकते हैं।
लेकिन अगर आप पहली बार कंटूरिंग करने जा रहीं हैं तो इसके लिए आपको कंटूरिंग से संबंधित कुछ चीजों के बारे में जानकारी होनी जरूरी है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कंटूरिंग हमेशा चेहरे के आकार के अनुसार ही किया जाता है क्योंकि अलग-अलग चेहरे के अलग-अलग फीचर्स होते हैं। हर चेहरे को एक जैसा कन्टूर नहीं किया जा सकता। उदाहरण के तौर पर गोल चेहरे में इस तरह से कंटूरिंग की जाती है जिससे चेहरा थोड़ा लंबा लगे। वहीं लंबे चेहरों में इस तरह से कंटूरिंग की जाती है जिससे चेहरा थोड़ा गोल दिखाई दे।
कंटूरिंग कैसे किया जाता है?
कंटूरिंग करने के लिए हमें अपने चेहरे की रंगत से एक शेड डार्क मेकअप व एक शेड लाइट मेकअप की जरूरत पड़ती है। इन दोनों के इस्तेमाल से ऐसा भ्रम पैदा किया जाता है जिससे आपके चेहरे के फीचर्स परिभाषित (सलीके से) नजर आते हैं।
कंटूरिंग करने के लिए दो तकनीक का सहारा लिया जाता है। एक है पाउडर कंटूरिंग जबकि दूसरा है क्रीम कंटूरिंग। क्रीम कंटूर आपको स्टिक (Stick) या पैलेट (Palette) के फॉर्म में मिल जाता है। वहीं पाउडर कन्टूर भी अलग-अलग फॉर्म में उपलब्ध है।
पाउडर कन्टूर का इस्तेमाल उन लोगों को करना चाहिए जिनका चेहरा ऑयली है। वहीं दूसरी और क्रीम कंटूर का इस्तेमाल रूखी त्वचा वाले लोगों को करना चाहिए।
चेहरे के किन हिस्सों पर कंटूरिंग करें?
हमारे चेहरे के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं जिन्हें अगर हम उभारते या छिपाते हैं तो इससे हमारा चेहरा और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आता है। चेहरे के इन अलग-अलग हिस्सों में नाक, चीकबोन्स व कपाल आदि शामिल होते हैं। आइए जानते हैं कि कंटूरिंग चेहरे के किन-किन हिस्सों पर और किस तरह से की जाती है।
नाक पर कन्टूर
हमारे पूरे चेहरे में नाक एक ऐसा हिस्सा है जो कि आपके चेहरे पर मौजूद अन्य खूबियों को उबारने में मदद करता है। नाक की कंटूरिंग करने के लिए सबसे पहले एक लाइट शेड का फाउंडेशन या फिर कंसीलर लें। फिर इसे अपनी नाक की लंबाई या नोज ब्रिज पर लगाएं और ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से ब्लेंड कर लें।
अब एक डार्क शेड लें और इसे अपने दोनों आइब्रोज के शुरुआती हिस्से से लेकर नाक की लंबाई तक ले जाएं। दोनों हिस्सों पर लाइन खींचने के बाद आप ब्लेंडिंग ब्रश की सहायता से इसे ब्लेंड करें। इस तरह से आपकी नाक और भी ज्यादा पतली व लंबी नजर आएगी। इसके अलावा अगर आप नाक की मोटाई बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए भी एक तरीका है। नाक को थोड़ा मोटा दिखाने के लिए आप दोनों लाइनों के बीच की दूरी को चौड़ा रखें।
गालों में ऐसे करें कन्टूर
गालों की कंटूरिंग के जरिए आप अपने गोल चेहरे को लंबा दिखा सकते हैं। साथ ही अपने चीकबोन्स को उभार सकते हैं। इसे करने के लिए एक आसान तरकीब यह है कि आप अपने कानों के ऊपरी हिस्से से लेकर होंठों के किनारों तक डार्क मेकअप से एक लाइन बनाएं और इस लाइन को कन्टूर करें। बहुत से लोग गालों को कन्टूर करने और चीकबोन्स का पता लगाने के लिए पाउट बनाते हैं। इससे चीकबोन्स आसानी से उभर कर बाहर आ जाते हैं।
डार्क कन्टूर करने के बाद अब गालों के ऊपरी हिस्से पर आप अपनी त्वचा की रंगत से थोड़ा लाइट फाउंडेशन लगाएं। इसके अलावा आप हाइलाइटर का इस्तेमाल करके इसे हाईलाइट कर लें और ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से ब्लेंड कर दें।
कपाल (Forehead) की कंटूरिंग
कपाल की कंटूरिंग अपने कपाल को छोटा या बड़ा दिखाने के लिए की जाती है। अगर आपका कपाल छोटा है तो इसे बड़ा दिखाने के लिए आपको कपाल के टी-जोन (आइब्रो और नाक के बीच वाला हिस्सा) में लाइट शेड का फाउंडेशन लगाना है।
वहीं कपाल को छोटा दिखाने के लिए अपने हेयरलाइन की गोलाई में डार्क फाउंडेशन लगाएं। इसके बाद अपने आइब्रोज और हेयरलाइन के बीच वाले दोनों हिस्सों पर कंटूर करें। अब इसे ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से ब्लेंड करें।
जॉ लाइन की कंटूरिंग
जॉ लाइन की कंटूरिंग इसे और भी ज्यादा शार्प दिखाने के लिए की जाती है। इसके लिए सिर्फ आपको डार्क फाउंडेशन को अपने जॉ लाइन में लगाते हुए इसे शेप देना है। अगर आप अपने चेहरे को वी- आकार देना चाहते हैं तो आप अपने होंठों के निचले हिस्से व ठुड्डी में कंटूरिंग करें।
आइब्रो बोन की कंटूरिंग
अक्सर आइब्रो बोन की कंटूरिंग के लिए लाइट शेड का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि चेहरे का यह हिस्सा थोड़ा डार्क होता है। इसे कन्टूर करने के लिए आप हाइलाइटर या फिर कंसीलर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि आपकी स्किन टोन से 2 पॉइंट ज्यादा लाइट हो।
चेहरे के आकार के मुताबिक कन्टूर करें
अलग-अलग आकार के चेहरे पर कंटूरिंग भी अलग-अलग तरीके से की जाती है। अगर आप अपने चेहरे के मुताबिक कन्टूर करते हैं तो आपका चेहरा और भी ज्यादा परिभाषित दिखाई देता है। एक ही तरह का कन्टूर हर चेहरे के आकार पर फिट नहीं बैठता। इसलिए हम नीचे अलग-अलग फेस शेप के मुताबिक कन्टूर करने का तरीका बता रहें हैं। आप इसमें से अपना फेस शेप चुनकर उसी अनुसार चेहरे को कन्टूर करें।
चौकोर (Square) फेस शेप
इस फेस शेप के लोगों की कपाल व जॉ लाइन चौड़ी होती है। उदाहरण के लिए करीना कपूर का चेहरा इसी शेप में आएगा। इस तरह के चेहरे की चौड़ाई को कम दिखाने के लिए जॉ लाइन और गाल वाले हिस्से के बीचो बीच कन्टूर करना पड़ता है।
जॉ लाइन को कन्टूर करने के दौरान आप कन्टूर को चीक बोन्स के नीचे से ब्लेंड करें। जिससे आपकी जॉ लाइन थोड़ी पतली नजर आए। इसके अलावा अगर आपके कपाल ज्यादा चौड़े हैं तो वहां पर भी कन्टूर करना जरूरी है।
गोल चेहरे के लिए
वह चेहरा जिसकी आकृति पूरी तरह से गोल हो वह गोल फेस शेप की कैटेगरी में आएगा। उदाहरण के लिए रानी मुखर्जी और कॉमेडियन भारती का चेहरा गोल है। इस तरह के चेहरे में सबसे पहले चीकबोन्स को कन्टूर किया जाता है। इसके साथ ही इसमें फोरहेड को भी कन्टूर करना जरूरी होता है जिससे आपका चेहरा लंबा दिखाई दे।
हार्ट शेप चेहरे के लिए
हार्ट शेप फेस की यह खासियत है कि इस तरह के शेप में ठुड्डी बहुत ज्यादा निकली हुई होती है। उदाहरण के तौर पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का चेहरा हार्ट फेस शेप की कैटेगरी में आता है। इस तरह के शेप में आपका फोरहेड काफी ज्यादा चौड़ा होता है। फोरहेड को छोटा दिखाने के लिए इसके हेयरलाइन को कन्टूर करना पड़ता है। और ठुड्डी को छोटा दिखाने के लिए इसके लोअर पार्ट को कन्टूर करके नीचे की तरफ ब्लेंड किया जाता है।
ओवल फेस शेप (अंडाकार चेहरा) को इस तरह करें कन्टूर
ओवल फेस शेप को कन्टूर करने का तरीका काफी हद तक हार्ट शेप से मिलता जुलता है। इस तरह के चेहरे में ज्यादा कंटूरिंग की आवश्यकता नहीं पड़ती। आप अपने कपाल, नाक व चीक बोन्स में थोड़ा कन्टूर लगा सकते हैं।
यह थी चेहरे को कन्टूर करने से संबंधित कुछ बुनियादी बातें। चेहरे को कन्टूर करते समय हमेशा ध्यान रखें की आप इसका ज्यादा इस्तेमाल ना करें। क्योंकि ऐसा करने से चेहरा डार्क लगने लगता है। इसीलिए कन्टूर करने के लिए डार्क शेड के साथ ही हाइलाइटर या फिर कंसीलर का इस्तेमाल करना भी जरूरी होता है।
प्रातिक्रिया दे