लाख कोशिशों के बावजूद डबल चिन अगर आपके लुक को खराब कर रही है तो आगे से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। आज हम आपको कुछ ऐसे कमाल के मेकअप टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे, जिसे अपनाकर आप भी आत्मविश्वास से भर जाएंगी और लोग आपके डबल चिन की बजाय आप पर अपनी निगाह थामने को मजबूर हो जाएंगे।
हम बात कर रहे है डबल चीन को कन्टूर करने की। कंटूरिंग करके आप अपने चेहरे को मनचाहा आकार दे सकती हैं। तो चलिये जानते हैं कंटूरिंग करने के आसान टिप्स जिससे आप आसानी से अपनी डबल चीन को छिपा सकती हैं।
गहरे और हल्के रंगों का प्रयोग कर कंटूरिंग की जाती है, जिससे आपको अपने मनचाहे आकार में चेहरा दिखाने में मदद मिलती हैं। चलिए जानते हैं कि डबल चीन को छिपाने के लिए हमें कंटूरिंग किस प्रकार से करनी है।
अपने डबल चिन को छुपाने के लिए चेहरे पर फाउंडेशन लगाने के बाद कॉन्टूरिंग प्रक्रिया पर अच्छे से ध्यान दें। इसके लिए अपने फाउंडेशन के शेड से करीब दो शेड गहरे कंसीलर का इस्तेमाल करें और ब्रश की मदद से कंसीलर को अपने कान से नीचे जॉ लाइन के किनारे तक लगाना शुरू करें। त्वचा में अच्छे से मेकअप को मिलाने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें।
अगर आपका चेहरा गोल है, तो इसे थोड़ा अंडाकार दिखाने के लिए थोड़े डार्क शेड वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। इस फाउंडेशन को चेहरे पर नहीं बल्कि गले और चेहरे के साइड में लगाएं और उसके ऊपर कॉन्टूरिंग का इस्तेमाल करें। यानी कि अपने चेहरे के टोन के हिसाब से पूरे चेहरे पर उसी टोन का फाउंडेशन लगाएं, लेकिन जो डार्क शेड का फाउंडेशन है उसे उन हिस्सों पर लगाएं जहां पर फैट ज्यादा है। और इसके बाद ब्रश की मदद से मिलाएं। ध्यान रखें कि ये ज्यादा पैची न लगे।
जब आप कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें तब इस बात का खास ध्यान रखें, कि अपने चेहरे और गर्दन पर सेम शेड के कॉम्पैक्ट पाउडर न लगाएं। गर्दन पर जो पाउडर आप लगाएंगी उसे चेहरे से एक टोन डार्क रखें।
चेहरे पर मेकअप करते समय चेहरे के जॉ लाइन को उभारने और हाइलाइट करने पर ध्यान दें। ऐसा करने से डबल चिन पर लोगों का ज्यादा ध्यान नहीं जाएगा। इसके लिए स्टिक वाले कॉन्टोनर का इस्तेमाल करें। अगर आपकी त्वचा डार्क टोन की है, तो गोल्ड टोन्ड ब्रॉन्जर का यूज करें, लेकिन अगर आपकी त्वचा गोरी है तो रोज टोन्ड ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करें। इसे लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें। इससे लोगों का ध्यान आपके डबल चिन के बजाय आपके जॉ लाइन पर जाएगा।
गालों के फैट को छुपाने के लिए हाइलाइटर और ब्लशर का इस्तेमाल जरूर करें। लेकिन ब्लशर को गोलाकार में न लगाएं, बल्कि थोड़ा सा लंबा लगाएं। इससे लोगों का ध्यान आपके डबल चिन पर न जाकर चीक बोन्स पर जाएगा।
लिपस्टिक का चुनाव करते समय ध्यान रखें कि बोल्ड रंग के लिपस्टिक ही लगाएं, जिससे कि डबल चिन वाला हिस्सा हाइलाइट नहीं होने पाए। जैसे कि ब्राउन, लाल इत्यादि और इसके साथ लिप लाइनर का इस्तेमाल करना ना भूलें। इससे होंठ भरे हुए और आकर्षक लगेंगे।
अपनी आंखों को हाईलाइट करें। उस पर आईशैडो, मस्कारा और काजल लगाएं। आपकी आंखें अगर खूबसूरत और आकर्षक दिखेंगी तो लोगों का ध्यान आपके डबल चिन की बजाय आपकी आंखों पर जाएगा। ध्यान रखें कि जब आई लाइनर लगाएं तो थोड़ा मोटा लगाएं। इससे आंखें बड़ी और खूबसूरत लगेंगी।
गले में जो ज्वेलरी पहनें वो चोकर डिजाइन वाले ना हों, क्योंकि इससे चेहरा और भी ज्यादा भारी नज़र आता है।
कपड़ों की डिजाइन से भी आपको काफी मदद मिल सकती है। वी-नेक, चौड़ा गला और नेकलाइन जैसे डिजाइन वाले कपड़े डबल चिन को छिपाने में मददगार होते हैं।
हेयरस्टाइल करते समय ध्यान रखें कि आपके बाल आगे की ओर खुले हुए रहें। इसके लिए आप हेयरस्टाइलिस्ट की भी मदद ले सकती हैं।
ध्यान रखें कि आपका बॉडी पोस्चर हमेशा सीधा रहे, क्योंकि बॉडी के झुके रहने से आपके चेहरे का फैट डबल चिन के रूप में और भी ज्यादा दिखेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…