कहा जाता है कि यदि किसी के घर की सफाई का अंदाजा लगाना हो तो उसके घर के बाथरूम देखने चाहिए। अमूमन हम घर के बेडरूम, डायनिंग रूम, ड्राइंग रूम की साफ-सफाई के प्रति अत्यंत चौकस होते हैं लेकिन बाथरूम की सफाई में थोड़ा लापरवाह हो जाते हैं। यदि आप भी उनमें शामिल है तो सावधान हो जाइए। बाथरूम आपके घर का वह स्थान है जहां कीटाणु बहुत जल्दी पनपते हैं जो आपको अनेक घातक बीमारियां सौगात में दे सकते हैं। आजकल कोरोना महामारी के संदर्भ में यह खतरा और भी बढ़ गया है।
अतः आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने बाथरूम को किस प्रकार स्वच्छ और चमकता हुआ रख सकती हैं जिसे देखकर ना केवल आपका मन खुश होगा वरन मेहमान भी आपकी वाहवाही कर उठेंगे।
बाथरूम की टाइलें
रोजाना स्नानघर की टाइलों को साफ करने के लिए उन्हें साबुन के पानी से एक नायलॉन ब्रश की सहायता से हल्के हाथ से रगड़ कर साफ करें।

यदि टाइलें बहुत गंदी हैं तो उनकी सफाई के लिए आप बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पैरोक्साइड का उपयोग कर सकती हैं।
- बेकिंग सोडा (मीठा सोडा या खाने वाला सोडा) – तीन चौथाई कप
- हाइड्रोजन पेरोक्साइड (3%स्ट्रेंथ वाली)- एक चौथाई कप
- बर्तन धोने का लिक्विड- एक चम्मच
इन तीनों चीजों का मिश्रण टाइल्स साफ करने के फौरन पहले बनाएं और एक ब्रश की सहायता से यह मिश्रण टाइलों पर लगा दें। यदि आपके बाथरूम की टाइलें ज्यादा गंदी नहीं हैं तो आप इन्हें 10 मिनट में साफ कर दें। अगर वे बहुत गंदी है तो 20 मिनट बाद उन्हें किसी गीले कपड़े से पौंछ दें। आपको अपनी टाइल्स चमचमाती हुई मिलेंगी।
नींबू का रस और पानी समान मात्रा में लेकर एक स्प्रे बोतल में भर दें । स्प्रे बोतल से इस घोल का छिड़काव टाइल्स पर करें। आधे घंटे बाद आप टाइल्स को साफ और गीले कपड़े से पौंछ दें। यदि एक बार में टाइल्स साफ ना हों तो यह प्रक्रिया एक बार फिर दोहराएं।
आपकी टाइल्स पूरी तरह से चमक उठेंगी।
आप थोड़े से डिटर्जेंट में एक नींबू का रस और फिनाइल मिलाकर टाइल्स को रगड़ सकती हैं । टाइल्स चमचमा उठेंगी।
बोरेक्स किसी भी दवाई की दुकान पर आसानी से उपलब्ध होता है। टाइल्स साफ करने के लिए एक हिस्सा बोरेक्स पाउडर और दो हिस्से बेकिंग पाउडर लें। इसमें पानी मिलाकर गाढ़ा मिश्रण बना लें। फिर एक ब्रश की सहायता से टाइल्स पर यह मिश्रण लगाकर उन्हें रगड़ कर साफ कर लें।
वॉश बेसिन:
रोजाना वॉश बेसिन साफ करने के लिए एक नायलॉन के ब्रुश पर डिटर्जेंट्स लगाकर रगड़ें। फ़िर बेसिन को पानी से धो दें। बेसिन साफ हो जाएगा।
वॉश बेसिन के दाग धब्बे हटाने के लिए दो चम्मच बोरेक्स पाउडर पूरे बेसिन पर छिड़क दें। फिर नायलॉन के ब्रश से साफ कर दें। यह दमक उठेगा।
वॉश बेसिन साफ करने के लिए साइट्रिक एसिड का उपयोग भी किया जा सकता है। साइट्रिक एसिड वॉश बेसिन पर छिड़क कर ब्रश से रगड़ दें । फ़िर गर्म पानी से धो लें।
नमक और नींबू का मिश्रण बनाकर उसे वाशबेसिन पर लगा दें। 15 मिनट बाद उसे गर्म पानी से धो लें।
बाथरूम का फर्श:
आपके गुसलखाने का फ़र्श संगमरमर यानी मार्बल, चिप्स, टाइल्स अथवा सीमेंट का बना हो सकता है।
इन सभी तरह के फर्श को साफ करने के लिए गर्म पानी में घुला हुआ बर्तन मांजने का साबुन या लिक्विड काम में ले सकती हैं।
संगमरमर के फ़र्श और टाइल्स वाले फ़र्श पर कभी भी सिरका, अमोनिया, हाइड्रोजन पैराक्साइड या नींबू के रस से साफ करने का प्रयास न करें क्योंकि ये उसे क्षति पहुंचाते हैं। उसे साफ करने के लिए कभी भी लोहे के तार वाले ब्रश का उपयोग न करें। इन्हें हमेशा केवल नरम कपड़े या स्पंज से साफ करें।
बाथरूम के फर्श की सफाई कर रोजाना फ़र्श को कीटाणु मुक्त करने के लिए आखिरी बार फ़िनाइल मिले पानी से धोएं।
कमोड:
पूरे कमोड पर कोई टॉयलेट क्लीनर जैसे हार्पिक या सैनीफ्रेश फैलाते हुए डाल दें। आधे घंटे के लिए इसे छोड़ दें। हैंडल वाले ब्रश से रगड़ते हुए उसे साफ कर दें।
दाग धब्बे वाले कमोड को साफ करने के लिए बिना पानी मिला सिरका एक स्प्रे बोतल में भर लें और पूरे कमोड में इसका छिड़काव कर इसे 3 घंटों के लिए छोड़ दें। फ़िर थोड़ा और सिरका जिद्दी दाग धब्बों पर डालते हुए पूरे कमोड को लंबे हैंडल वाले ब्रश से रगड़ कर साफ कर लें।
किसी भी किस्म के माउथवॉश से कमोड बहुत अच्छी तरह से साफ किया जा सकता है। माउथवॉश को एक स्प्रे बोतल में भर लें और इससे पूरे कमोड पर छिड़क कर आधे घंटे के लिए इसे छोड़ दें। फिर ब्रश से इसे साफ कर इसे फ़्लश कर दें। आपका कमोड चमकने लगेगा।
टॉयलेट सीट:
टॉयलेट सीट से दाग हटाने के लिए एक कटोरे में आधा कप पानी और एक चौथाई कप बेकिंग सोडा लेकर एक मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण को टॉयलेट सीट पर लगा कर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गीले कपड़े या स्पंज से टॉयलेट सीट साफ कर अंत में पानी से धो दें।
कोई भी सॉफ्ट ड्रिंक यानी कोल्ड ड्रिंक स्प्रे बोतल में भरकर टॉयलेट सीट पर छिड़क दें। अब टॉयलेट सीट पर बेकिंग सोडा छिड़कें और कपड़े से घिसें । फ़िर टॉयलेट सीट को 15 मिनट बाद पानी से धो लें।
नल और शावर:

आधा कप नींबू का रस या सिरका लें। अब एक सूती कपड़े की सहायता से इसे नलों पर लगाएं। नींबू का रस या सिरका आप एक स्प्रे बोतल में भी भर सकती हैं। स्प्रे बोतल से नींबू के रस या सिरके का छिड़काव नलों पर करें। फिर आधे घंटे बाद एक टूथ ब्रश की मदद से नलों को रगड़ते हुए साफ कर लें। यदि नलों पर दाग धब्बे गहरे हैं तो नींबू के रस या सिरके के छिड़काव के बाद उन्हें 1 घंटे बाद टूथ ब्रश से साफ करें।
दाग हट जाने के बाद नलों को साफ कपड़े से पौंछ दें।
बाथरूम के कोने:
कई बार बाथरूम के कोने दागी हो जाते हैं। यदि यह दाग जल्दी नहीं हटाए जाएं तो इनसे छुटकारा पाना मुश्किल हो सकता है। बाथरूम के कोनों में जमे दागों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग किया जा सकता है। एक कटोरे में एक बड़ा चम्मच तरल बर्तन धोने का साबुन और आधा कप बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण को दागी कोने में लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद ब्रश से दागों को रगड़ कर साफ करें और पानी से धो लें।
आईना:
बाथरूम में लगे आईने को भी बेकिंग सोडे की मदद से चमकाया जा सकता है। एक कप पानी और एक कप बेकिंग सोडे का मिश्रण बनाए। अब नायलॉन के कपड़े की मदद से इस मिश्रण को आईने पर लगा दें । 20 मिनट बाद इसे पानी से धो कर सूखे कपड़े से पौंछ दें।
Good
सुन्दर अति सुन्दर
Ati uttam
after doing we can give any password first let me try
Very nice
Good suggestion