घर और सजावट

फर्श और टाइल पर जमी गंदगी साफ करने के कारगर तरीके

आजकल लगभग सभी घरों के फर्श पर टाइल्स लगा होता है। जिसकी सफाई के लिए विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। क्योंकि फर्श पर लगे टाइल्स का रंग ज्यादातर सफ़ेद या हलके रंग का होता है। जिस पर चाय या कॉफ़ी के निशान पड़ जाने पर केवल पानी से छुड़ाना मुश्किल हो जाता है।

इसके अतिरिक्त बाथरूम एवं रसोईघर में लगी टाइल्स पर गंदगी जल्दी जम जाती है। जिसको साफ़ करने के लिए कैमिकल्स का प्रयोग करना पड़ता है।

तो आइये जाने घर के फर्श और टाइल्स पर जमी गंदगी को साफ़ करने के अचूक उपाय।

• फर्श और टाइल्स पर जमी गंदगी को साफ़ करने के लिए एक चम्मच एथेनाल को एक बाल्टी पानी में मिलाकर फर्श पर पोछा करने से फर्श की टाइल्स चमक उठेगी।

• एक गिलास अमोनिया को एक बाल्टी पानी में मिलाकर फर्श की सफाई करने से टाइल्स पर जमी गंदगी आसानी से दूर हो जाती है।

• यदि फर्श पर मार्बल लगा हो तो एक बाल्टी पानी में दो चम्मच डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर पोछा करने से फर्श चमक जाता है।

एक बाल्टी पानी में चार नीम्बू का रस मिलाकर पोछा करने से फर्श की गंदगी साफ़ हो जाती है और घर में नीबू की खुशबू फ्रेशनेस का एहसास भर देती है।

• एक गिलास सिरका को एक बाल्टी पानी में मिलाकर टाइल्स लगे फर्श पर पोछा करने से फर्श पर जमे दाग धब्बे दूर हो जाते है और फर्श चमक उठता है।

• मार्बल लगे फर्श पर जमी गंदगी को साफ़ करने के लिए आवश्यकता अनुसार हाइड्रोजन पैराक्साइड सलूशन में बेकिंग पाउडर मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार कर लीजिये।
इस घोल को किसी ब्रश की सहायता से किचन, बाथरूम रूम के फर्श पर लगा कर 10 से 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिये। फिर हाथ में ग्लव्स पहनकर किसी कपड़े या स्पंज से फर्श को अच्छी तरह से पोछ दीजिये। आपका फर्श एकदम नया जैसा हो जाएगा।

• फर्श पर लगी टाइल्स पर जमी गंदगी को साफ़ करने के लिए यदि आप किसी प्रकार के कैमिकल्स का प्रयोग नहीं करना चाहती हैं। तो आलू की स्लाइसेस काटकर गंदगी जमे स्थान पर स्क्रब करके 30 मिनट के लिए छोड़ दीजिये। फिर ब्रश की सहायता से पानी से धो दीजिये टाइल्स पर जमी गंदगी गायब हो जायेगी।

• टाइल्स पर पड़े दाग धब्बों पर नीबू का रस एवं नमक मिलाकर लगाकर 30 मिनट तक छोड़ने के बाद पानी से साफ़ करने से दाग-धब्बे छूट जाते हैं।

• फर्श पर लगे टाइल्स की सफाई करने के लिए हार्पिक टॉयलेट क्लीनर को पानी से गीले फर्श पर डालने के बाद तुरंत हीं टॉयलेट ब्रश या फर्श वाइपर की सहायता से फर्श पर स्क्रब करने के बाद पानी से दो देने से फर्श एकदम साफ़ हो जाता है।

• फर्श पर लगे सफ़ेद टाइल्स पर जमी गंदगी को साफ़ करने के लिए एक बाल्टी पानी में पाँच चम्मच ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर किसी ब्रश की सहायता से स्क्रब करके साफ़ करने से गंदगी का नामोनिशान नहीं रह जाएगा।

Ritu Soni

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago