टॉयलेट किसी भी घर का अहम हिस्सा होता है। ऐसे में टॉयलेट की सफाई को बरकरार रखना ज़रूरी होता है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि टॉयलेट में गंदगी जमा हो जाती है, जो बार-बार सफाई करने के बावजूद नहीं निकलती। और अगर घर में मेहमान आ जाए तो हमें शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।
आप इस शर्मिंदगी से बच सके इसलिए आज हम आपको टॉयलेट साफ करने के कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनको फॉलो कर आप टॉयलेट को आसानी से साफ कर सकते हैं, तो आइये जानते हैं टॉयलेट की सफाई के कुछ तरीकों के बारे में।
गर्म पानी
टॉयलेट को चमकदार बनाने के लिए आपको नियमित रूप से सफाई करना जरूरी है। अगर आप कम से कम सामग्री के साथ टॉयलेट को साफ करना चाहते हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है, उबलता हुआ पानी। हफ्ते में एक या दो बार गर्म पानी उबालकर सीधा टॉयलेट के गड्ढे में डाल दें। ऐसा करने से पाइपों में पानी का रिसाव बढ़ जाएगा और यह अच्छी तरह से साफ हो जाएंगे।
बेकिंग सोडा
अगर आपके टॉयलेट में जगह-जगह पर पीले दाग नजर आ रहे हैं और बहुत मेहनत करने के बावजूद भी नहीं निकल रहे हैं, तो आप बेकिंग सोडा की मदद ले सकते हैं। इसलिए सबसे पहले उन जगहों पर बेकिंग सोडा डाले जहां पर यह जिद्दी दाग लगे हुए हैं। अब इसके ऊपर एक कप सिरका लेकर छिड़क दें और इसे 20 से 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 20 मिनट बाद ब्रश की सहायता से रगड़ कर साफ़ कर लें।
सिरका और नींबू
सिरके और नींबू के इस्तेमाल से आप अपने टॉयलेट को चमका सकते हैं।. सबसे पहले सिरका, नींबू और नमक को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। और इस पेस्ट को टॉयलेट पर लगाकर छोड़ दें। 20 मिनट इसे छोड़ने के बाद फ्लश कर दें। ऐसा करने से आपके टॉयलेट में लगा किसी भी तरह का जिद्दी दाग निकल जाएगा।
टॉयलेट की बाहरी सफाई के साथ
साथ उसकी अंदरूनी सफाई भी ज़रूरी होती है। कई बार हार्ड वाटर टॉयलेट की पाइप में जम जाता है जिससे पानी का फ्लो कम हो जाता है। ऐसे में टॉयलेट की पाइप में 1 कप सफेद सिरका और सोडा डाल दें। इसे डालने के बाद 4-5 घण्टों तक टॉयलेट का इस्तेमाल न करें और न ही सिरका डालने के बाद फ्लश का उपयोग करें। ऐसा करने से आप देखेंगे कि टॉयलेट में पानी फ्लो से जाने लगेगा।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड
जितना टॉयलेट को चमकदार बनाए रखना जरूरी है उतना ही जरूरी है इसे बैक्टीरिया रहित रखना क्योंकि यही बैक्टीरिया सभी तरह की बीमारियों का कारण होते हैं। अपने शौचालय में कठोर रसायनों का इस्तेमाल करने की जगह आप इसे हाइड्रोजन पेरोक्साइड के जरिए कीटाणु रहित बना सकते हैं। साथ में टॉयलेट पर लगे किसी भी तरह की जंग और गंदगी से भी छुटकारा पा सकते हैं। ऐसा करने के लिए अपने टॉयलेट पर हाइड्रोजन पेरोक्साइड के डालकर छोड़ दे और बाद में पानी से इसे धो दें।
प्रातिक्रिया दे