हम अपने बेड पर सिर्फ बेडशीट ही नहीं बिछाते हैं। इसके अलावा गद्दा, तकिया जैसी चीजों का भी इस्तेमाल करते हैं। बिना साफ़ किए हुए इनका प्रयोग करने से यह बहुत गंदे नजर आते हैं और आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। इनकी गंदगी छुपाने के लिए हम कवर का इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन जब बेडशीट, तकिया कवर और गद्दा कवर गंदा होता है, तो हम उन्हें आसानी से साफ़ कर लेते हैं। पर कभी आपने सोचा है, जब आपका तकिया गंदा होता होगा, तो उसे कैसे साफ़ किया जाए?
हम तकिये में कवर लगाकर यह सोच लेते हैं, कि अब हमारा तकिया गंदा नहीं होगा। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता। तकिया तो फिर भी गंदा होता है। लेकिन उतनी ज्यादा नहीं जितना कवर गंदा होता है। कुछ लोग तकिया गंदे होने पर फेंक देते हैं,क्योंकि उसे साफ़ कैसे करें उन्हें यह समझ नहीं आता। आज हम आपको बताने वाले हैं, कि यदि तकिया गनन्दा हो जाए तो आप किन-किन तरीकों से इसे साफ कर सकते हैं।
तकिए से धूल हटाने के लिए करें वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल
तकिए के अंदर जो धूल-मिट्टी जमा हो जाती है, उसे हटाने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकती है। वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करते समय हवा का दबाव कम रखें। ऐसा करने से आपके तकिये में जितने भी धूल मिट्टी के कण जमा हो गए होंगे। वो साफ़ हो जायेंगे। तकिया साफ़-सुथरा नजर आने लगेगा।
बेकिंग सोड़ा से साफ़ करें तकिया
जब आपके तकिए से गंदी बदबू आ रही है, उसमें फफूंदी जैसे दाग – धब्बे लग गए हैं, तो इन्हें हटाने के लिए आप बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल करें। तकिए पर बेकिंग सोडा को छिड़क कर 25 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 25 मिनट बाद दागों को किसी सुखें कपड़ें से रगड़कर साफ़ कर लें। उसके बाद तकिए के ऊपर सिरके का स्प्रे कर दें। ऐसा करने से तकिए से जो बदबू आ रही है, वो दूर हो जाएगी। अब इस तकिए को 2 दिन के लिए तेज धूप में रख दें। आपकी तकिया साफ़ और बदबू रहित हो जाएगा।
तकिए को बर्फ से करें साफ़
जब कभी भी आपके तकिए पर किसी भी तरह के गम या चॉकलेट सिरप के दाग लग जाए, तो तकिया फेकनें की बजाय इसे बर्फ से साफ़ करें। बर्फ के टुकड़ों को किसी पोलीथिन में डालकर अच्छे से बंद कर लें। अब इस बर्फ वाली पोलीथिन को जहां पर गम या चॉकलेट सिरप गिरा हुआ है। वहां पर तब तक रखें, जब तक कि उस दाग में लगी गम या चॉकलेट कठोर न हो जाए। जब यह कठोर हो जाए, तो किसी चम्मच कि सहायता से इसे हटा लें। अब इसे हटाने के बाद जो दाग नजर आ रहा है, उसे साबुन के घोल के साथ किसी स्पंज की सहायता से साफ़ कर लें। आपका तकिया साफ़ हो जाएगा।
ध्यान रखने योग्य बातें
- तकिए को प्रयोग करते समय उसमें हमेशा कवर लगाए। इससे वो बहुत ज्यादा गंदे नहीं होगें।
- कोशिश करें की आप तकिए को साल में 2 बार जरुर धोए। इस से तकिया साफ़ नजर आएगा।
प्रातिक्रिया दे