आइने के सामने खड़े होने पर भी अगर आपका दमकता चेहरा मुरझाया सा लगे तो दोष आपकी खूबसूरती में नहीं, बल्कि कमी आपके आईने में हो सकती है। घर में लगे आईनों में दाग धब्बे पड़ जाना कोई नई समस्या नहीं है। खासकर बाथरूम में लगा आईना तो बहुत जल्दी जल्दी गंदा होता है। बाथरूम के शीशे पर लगे दाग धब्बे तो इतने जिद्दी होते हैं कि डिटर्जेंट या शैंपू से साफ करने पर भी इनपर कोई असर नहीं होता। उल्टा इन चीजों से साफ करने पर शीशे धुंधले ही हो जाते हैं जो दिखने में अजीब लगते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू और आसान टिप्स बताएंगे जिनसे आपके घर या बाथरूम में लगे आईनों की चमक वापस लौट आएगी। आईनों में नए जैसी चमक आ जाएगी।
आईने को साफ करने के लिए सिरके का इस्तेमाल बहुत कारगर है। आप एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी को बराबर मात्रा में भर लें। अब इस लिक्विड को पूरे आईने पर स्प्रे कर लें। सिर्फ एक मिनट छोड़ कर अब आईने को साफ सूती कपड़े से पोछ लें। आईने में लगे जिद्दी से जिद्दी दाग भी आसानी से निकल जाएंगे और उसमें नए जैसी चमक लौट आएगी।
आपके किचन में मौजूद बेकिंग सोडा का इस्तेमाल सिर्फ खाना बनाने के लिए नहीं, बल्कि आईनों को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है। आप पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर घोल तैयार कर लें। अब किसी मुलायम कपड़े या फिर स्पॉन्ज को इस घोल में डूबाकर मिरर को पोछ दें। आप देखेंगे कि मिरर में नए जैसी चमक लौट आई है।
नींबू का रस आईनों पर जमी गंदगी को आसानी से साफ कर सकता है। उसके धुंधलेपन को मिटा सकता है।इसके लिए थोड़े से पानी में नींबू का रस मिला लें। अब सूती कपड़ा लें और उसकी मदद से आईने को धीरे धीरे साफ करें।
बाथरूम के धुंधले हो चुके आईने को अल्कोहल की मदद से नए जैसा बनाया जा सकता है। एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा अल्कोहल डालें और फिर इससे कांच को साफ करें। जहां दाग गहरे हैं उस जगह पर थोड़ा ज्यादा अल्कोहल इस्तेमाल करें। कुछ ही मिनटों में सारे दाग धब्बे छूमंतर हो जाएंगे।
कल्ब सोडा कांच पर जमी गंदगी को साफ करने का सबसे आसान और सस्ते उपायों में से एक है। इस उपाय को आजमाने के लिए एक स्प्रे बोतल में क्लब सोडा भर लें। मिरर में जहां जहां गंदगी दिख रही है वहां वहां इसे स्प्रे कर लें। एक मिनट छोड़ने के बाद अब मिरर को साफ सूती कपड़े से पोछ लें। इस तरह साफ करने से मिरर चमक उठेगा।
नमक सिर्फ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाता बल्कि इससे साफ सफाई भी बहुत अच्छे से हो सकती है। घर के आईनों को नमक के इस्तेमाल से नए जैसा बनाया जा सकता है। इसके लिए पानी में नमक मिलाकर घोल तैयार कर लें। अब इस घोल से आईना साफ करके उसे नए जैसा बना लें। कपड़ों पर लगे दाग को भी नमक के घोल से मिटाना आसान होता है।
मिरर को साफ करने में अखबार भी कारगर साबित होता है। अखबार के टुकड़े का बॉल बना लें और पानी में डुबाकर निकाल लें। अब इसे हल्के हाथों से मिरर पर घुमाएं। आप चाहें तो पानी में थोड़ा सिरका भी मिला सकते हैं। इससे मिरर आसानी से साफ हो जाएगा और नए जैसा चमकने लगेगा।
इन उपायों का इस्तेमाल जितना आसान है, इनसे मिलने वाले नतीजे उतने ही ज्यादा बेहतर हैं। आप खुद आजमाएं और जादूई नतीजों के साक्षी बनें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…