वह कहते हैं न हर चीज अवसर देख कर ही करनी चाहिए। फिर चाहे वो बात हो या मुलाकात हो। साड़ी के मामले में भी कुछ ऐसा ही है। अगर आपने अवसर के अनुसार सही साड़ी का चुनाव कर लिया तो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लग सकते है। लेकिन वही अगर ओकेजन देखकर आपने अपनी साड़ी का चुनाव किया तो शायद आपका रूप फीका दिखाई दे सकता है। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको बताएँगे कि आपको अवसर के अनुसार किस प्रकार से अपनी साड़ी का चुनाव करना चाहिए।
1. पार्टी के लिए
पार्टी के लिए साड़ी चुनते वक़्त ये ध्यान दें कि आपकी साड़ी एकदम भारी भरकम न हो। लाइट वेट फ़ैब्रिक से बनी हुई हो और उसपर कम से कम डिज़ाइन बनाया गया हो। अकसर हम ज्यादा डिज़ाइन वाली साड़ियों के चक्कर में पड़ जाते हैं जिससे हमारा लूक बहुत हेवी दिखाई देता है। पार्टी के लिए लाइट वेट और डिज़ाइनर साड़ियों को ही प्राथमिकता देनी चाहिए। पार्टी वियर साड़ी का चुनाव करते वक़्त शिफॉन, जोर्जेट और नेट ये तीन फ़ैब्रिक आपकी लिस्ट में टॉप पर होने चाहिए। इस वक़्त सिक्वीन वर्क चलन में हैं तो आपको पार्टी के लिए थोड़ी सी चमकीली साड़ी का ऑप्शन भी अपने दिमाग में रखना चाहिए।
प्री स्टिच साड़ियाँ भी पार्टी वियर साड़ियों के लिए एक पर्फेक्ट चॉइस है। उन युवतियों के लिए ये साड़ी वरदान की तरह है जिन्हें साड़ी ड्रेप करना अच्छे से नहीं आता है।
2. शादी के फंक्शन में
शादी के फंक्शन में अगर कोई कलर कोड हो तो उसके अनुरूप वरना थोड़े गहरे रंग की साड़ियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। शादी के फंक्शन के लिए आप रेशमी कारीगरी वाली साड़ी पसंद करती है। गोटा वर्क, मोती वर्क और ऐसे ही कारीगरी वाली साड़ियाँ शादी-ब्याह में खूबसूरत दिखाई देती है। अगर आपको हेवी वर्क साड़ी पहनने में दिक्कत होती है तो आप रेशमी साड़ियों को भी चुन सकती हैं। इनकी चमक आपके इस अवसर की खुशी को दुगना कर देगी।
अगर आप लहंगा और साड़ी लूक में कन्फ्युज है तो आपके लिए लहंगा साड़ी भी एक विकल्प साबित हो सकता है। इसमें आपको दोनों लूक मिल जाएँगे।
3. त्यौहारों के दौरान
त्यौहारों के दौरान हर कोई ट्रेडीशनल लूक रखना पसंद करता है। आप इसलिए घाटचोला, बंधेज और लहरिया प्रिंटेड साड़ियों का प्रयोग कर सकती हैं। इसमें आप चौड़े बॉर्डर वाली साड़ियों को अधिक प्राथमिकता दें।
4. त्यौहारों के दौरान
पूजा के दौरान आपको हेवी वर्क और गहरे रंग की साड़ियों का प्रयोग करना चाहिए। लेकिन यह बात का भी अवशय ही ध्यान रखे कि ऐसी साड़ी बिलकुल न पहन जिससे आपको पूजा करने में कोई दिक्कत हो। अकसर हवन के दौरान अधिक गर्मी होती है। ऐसे में आपकी साड़ी का आरामदायक होना बेहद ही जरूरी है।
5. ऑफिस पार्टी में
ऑफिस या ऑफिस पार्टी में आपको कॉटन साड़ियों को अपना दोस्त बना लेना चाहिए। ये आपको रिच और स्टाइलिश दोनों लूक एक साथ देती है। कॉटन साड़ियों को डिज़ाइनर रूप देने के लिए आपको इनके ब्लाउज़ पर अधिक ध्यान देना होगा। कॉटन साड़ी के संग स्टेटमेंट जुलरी का प्रयोग आपके आत्मसविश्वास और आकर्षण दोनों को दो गुना बढ़ा देगा। अगर आप कॉटन साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो प्लेन रफल साड़ी भी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।
प्रातिक्रिया दे