आपके मेकअप का सबसे एहम हिस्सा होता है फ़ाउंडेशन। जिसके बिना आपका मेकअप नहीं हो सकता। लेकिन अपनी स्किन टोन के हिसाब से सही फ़ाउंडेशन कैसे चुनें? फ़ाउंडेशन के इतने सारे शेड्स से अपने लिए एक चुनना मुश्किल भरा काम है। लेकिन अगर आप थोड़ी सी समझदारी से इस लेख को पूरा पढ़ेंगी तो आप अपने लिए एक बेहतरीन फ़ाउंडेशन चुन सकती हैं।
यह एक ऐसा प्रॉडक्ट है जो या तो आपको खूबसूरत लूक देगा या फिर इसका उलट भी कर सकता है। अपनी स्किन टोन से ज्यादा लाइट फ़ाउंडेशन आपको असमान्य लूक देता है। जो बहुत खराब दिखाई देता है। और अगर डार्क फ़ाउंडेशन हो तो आपकी स्किन डल दिखाई देती है। दोनों ही सूरत में आपका मेकअप खराब ही दिखाई देगा। फ़ाउंडेशन को अपना स्किन कलर बदलने के लिए नहीं बल्कि आपकी स्किन टोन को पर्फेक्ट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। जो आपके चेहरे को एक समान बनाकर उसकी चमक को बढ़ाए।
फ़ाउंडेशन के चुनाव के लिए आपको किस बात का ध्यान रखना है?
- आपका स्किन टाइप – आपका स्किन टाइप यह तय करता है कि फ़ाउंडेशन का बेस कैसा होना चाहिए। क्रीम बेस, हायड्रेटिंग या फिर वॉटर बेस।
- स्किन टोन – यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आपका स्किन टाइप क्या है। आमतौर पर भारतीय स्किन को मीडियम स्किन टोन की कैटेगरी में रखा जाता है। लेकिन इस कैटेगरी में भी आपको कई तरह की स्किन टोन देखने को मिलती है। मुख्यतः स्किन टोन को तीन कैटेगरी में विभाजित किया गया है। इन तीन कैटेगरी में भी आपको 4 सब कैटेगरी देखने को मिलेगी।
लाइट:
- पोरसीलन (Porcelain)
- आइवरी (Ivory)
- वार्म आइवरी (Warm Ivory)
- सैंड (Sand)
मीडियम:
लाइट स्किन टोन के बाद आती है मीडियम स्किन टोन।
- बेश (Beige)
- वार्म बेश (Warm Beige)
- नैचुरल (Natural)
- हनी (Honey)
डार्क:
मीडियम स्किन टोन के बाद बारी आती है डार्क स्किन टोन की।
- गोल्डन (Golden)
- आलमंड (Almond)
- चेस्टनट (Chestnut)
- एसप्रेसो (Espresso)
इस तस्वीर की मदद से आपको इन सभी स्किन टोन का कलर एकदम क्लियर हो जाएगा।
स्किन टोन जानने के साथ ही आपको यही भी पता होना चाहिए कि आपका अंडरटोन क्या है? वार्म, कूल या फिर न्यूट्रल
अपना अंडरटोन कैसे पहचाने?
कूल अंडरटोन:
अगर आपके पूरे शरीर में नीले, गुलाबी और लाल रंग की झलक दिखाई देती है तो आपका अंडर टोन कूल टाइप का है। और बेहतर तरीके से जानने के लिए आप यह टेस्ट कर सकती हैं।
वेन कलर – अगर आपका वेन कलर ब्लू या पर्पल है तो आपकी अंडरटोन वार्म है
ज्वेलरी टाइप – सिल्वर ज्वेलरी आपको सूट करेगी।
सन टेस्ट – धूप में निकलते ही आपकी त्वचा में जलन होगी और लाल दिखने लगेगी।
कलर टेस्ट – ब्लू, ब्लैक,व्हाइट,पर्पल आदि रंग आपको सूट करते है।
वार्म अंडरटोन:
अगर त्वचा में येलो, पीच और गोल्डन रंग की झलक मिलती है तो यह वार्म अंडरटोन है।
वेन कलर – अगर आपका वेन कलर ग्रीन या ऑलिव ग्रीन है तो आपकी अंडरटोन वार्म है।
ज्वेलरी टाइप – गोल्डन ज्वेलरी आपको सूट करेगी।
सन टेस्ट – धूप में निकलते ही आपके त्वचा टैन होने लगे तो आपका अंडरटोन वार्म है।
कलर टेस्ट – पीच, येलो, ब्राउन, ऑलिव ग्रीन आदि रंग आपको सूट करते है।
न्यूट्रल अंडरटोन:
जिन लोगों का कूल और वार्म अंडरटोन नहीं होता वह इस कैटेगरी में आते है।
वेन कलर – अगर आप यह निर्धारित नहीं कर सकती कि आपका वेन कलर कौनसा है, तो आप इस कैटेगरी में आती हैं।
ज्वेलरी टाइप – आपको गोल्ड और सिल्वर दोनों ज्व्लेरी सूट करेगी।
सन टेस्ट – धूप में निकलते ही आपकी त्वचा में जलन होगी और लाल दिखने लगेगी और टैन भी होने लगेगी।
कलर टेस्ट – आपको हर प्रकार के कलर सूट करते है।
इस सर्कुलर चार्ट की मदद से आप इसे और बेहतरीन तरीके से समझ सकती हैं।
अब जब आप अपनी स्किन टोन और अंडर टोन को पहचान गई है तो आप अपने लिए सही शेड चुनने के लिए बिलकुल तैयार हैं। हम यहाँ आपको 5 फ़ेमस ब्रांड के प्रॉडक्ट के बारे में बता रहे है। जिसकी मदद से आप अपनी स्किन टोन के मुताबिक सही शेड का फ़ाउंडेशन चुन सकती हैं।
मेबलिन (Maybelline)
मेबलिन का फिट मी रेंज खास इंडियन स्किन टोन को ध्यान में रख कर बनाया गया है। जो हर तरह की स्किन शेड को सूट करता है। यहाँ पर जो चार्ट दिया गया है उसकी मदद से न केवल आप फ़ाउंडेशन बल्कि पाउडर और कंसिलर भी चुन सकती हैं।
स्मैश बॉक्स (Smash box)
स्मैश बॉक्स हमेशा अपने कस्टमर के लिए ढेर सारे शेड उपलब्ध करवाता है। फेयर से लेकर डार्क या डीप स्किन टोन तक के लिए। फूल से लेकर मीडियम कवरेज के लिए विभिन्न शेड उपलब्ध है। इस इमेज की मदद से आप आसानी से अपना पर्फेक्ट शेड चुन सकते है।
लेक्मे (Lakme)
लेक्मे की 9 टु 5 रेंज में आपको 4 शेड मिलेंगे। अगर आप बहुत जल्द कन्फ्युज हो जाती है। और शेड समझने में मुश्किल होती है। तो आप इन चार शेड में से आसानी से एक ले सकती हैं।
मैक (Mac)
इस इमेज में आपको स्किन टोन की हिसाब से मैक का फ़ाउंडेशन नंबर आसानी
रैवलॉन (Revlon)
रैवलॉन के शेड चार्ट में आप अपनी स्किन टोन और अंडर टोन को देखने के बाद अपना शेड चुन सकती हैं। इसकी कलर स्टे रेंज लॉन्ग लास्टिंग इफैक्ट देती है।
अंत में कुछ खास टिप्स:
- अब जब आपका शेड सिलैक्ट हो चुका है तो बारी है इसका टेस्ट करने की। कई महिलाएं फ़ाउंडेशन टेस्ट अपने हाथ पर करती हैं। लेकिन आपके हाथ की टोन और स्किन टोन काफी अलग होती है। इसके लिए आप अपने गाल से लेकर जॉ लाइन तक फ़ाउंडेशन लगाए। उसके बाद इसे ब्लेन्ड करें। इससे आप एकदम पर्फेक्ट शेड चुन सकती है।
- कभी-कभी सीज़न के हिसाब से भी आपकी स्किन टोन चेंज हो जाती है। इसलिए जरूरी नहीं की हर सीज़न में आप पर एक ही शेड का फ़ाउंडेशन सूट करेगा।
- आपको किस प्रकार का कवरेज चाहिए आप उस प्रकार से अपने शेड में लाइट या डार्क कलर सिलैक्ट करें। मीडियम कवरेज के लिए थोड़ा डार्क और फूल कवरेज के लिए लाइट सिलैक्ट करें।
- डेली वियर के लिए या ऑफिस वियर के लिए आप मैट शेड सिलैक्ट करें। और पार्टी मेकअप के लिए आप शिम्मर लूक वाला फ़ाउंडेशन चुने।
आशा है कि इस जानकारी के बाद आप अपने लिए एक बेस्ट फ़ाउंडेशन आराम से चुन लेंगी। अगर आप किसी कंपनी के फ़ाउंडेशन के प्रॉडक्ट रीव्यू के बारे में जनकरी चाहती हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताइये।
प्रातिक्रिया दे