एक समय था जब कोई भी पेटीकोट पर ज्यादा ध्यान नहीं देता था। हम महिलाओं का सारा ध्यान या तो साड़ी पर या फिर ब्लाउज पर होता था। पेटीकोट से ज्यादा इज्जत तो हम फॉल और पिको तक को देते थे।
पर अब समय ऐसा नहीं रहा है। लोगों की कपड़ों को लेकर धारणा बदल चुकी है। वह पहले से ज्यादा सजग हो चुके हैं। अब यह बात समझ में आ चुकी है कि साड़ी का सही लूक पाने के लिए सही पेटीकोट का चुनाव बहुत जरूरी है। अगर पेटीकोट साड़ी के साथ फिट नहीं बैठता है तो आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है। इसलिए सही पेटीकोट का चुनाव करना अत्यंत आवश्यक है।
पेटीकोट चुनते समय ध्यान रखने योग्य बातें:
शीर्षक पढ़ने के बाद आप फिर से सोच रही होंगी कि क्या सही में पेटीकोट के चुनाव के लिए इतना सोचना चाहिए? जो साड़ी के अंदर पहना जाएगा उसके बारे में इतना क्या सोचना? अगर आप ऐसा सोचती हैं, तो गलत सोच रही हैं। क्योंकि साड़ी लूक या साड़ी के साथ एक अच्छा लूक पाने के लिए एक अच्छे पेटीकोट की जरूरत होती है। और इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। केवल कुछ बातों का ध्यान रखना है।
1. सही लंबाई वाला पेटीकोट
साड़ी आपने बहुत खूबसूरती से पहनी हो, साथ में ऊंची हील्स भी है पर पेटीकोट बाहर लटक रहा हो! क्या ऐसा वाक्या आपके साथ हुआ है? इसका कारण है पेटीकोट की लंबाई सही न होना। सबसे अच्छा है टखने(एंकल) तक की लंबाई का पेटीकोट पहनना। आपके पेटीकोट के मुक़ाबले अपनी साड़ी आप आधा इंच नीचे तक लटकाएँ। फिर आपका पेटीकोट बाहर नहीं लटकेगा।
2. सही आकार का पेटीकोट
पेटीकोट हमेशा अपने आकार का ही खरीदें। मुख्यतः पेटीकोट तीन प्रकार के होते हैं:
क) ए लाइन पेटीकोट, ख)फिश कट पेटीकोट और ग) ए लाइन विथ केन-केन या लेयर्ड पेटीकोट।
ए लाइन पेटीकोट कमर से फिट होते हैं और नीचे आते हुए इसका घेर लंबा हो जाता है। इस प्रकार के पेटीकोट काफी कॉमन है। और ज़्यादातर यही पहने जाते हैं। इससे आपको साड़ी में स्लिम लूक मिलता है।
फिश कट पेटीकोट, ए लाइन पेटीकोट की तरह नीचे से घेर वाले न होकर कम गोलाई वाले होते हैं। जिससे अगर आपकी लोवर बॉडी हैवी है तो आपकी साड़ी बाहर से हैवी न दिखाई दे। शिफॉन और जोर्जेट साड़ियों के साथ इस प्रकार के पेटीकोट पहने जाते हैं।
लेयर्ड पेटीकोट का इस्तेमाल लहंगा स्टाइल साड़ी पहनने के लिए किया जाता है। और सिल्क साड़ियाँ जिसमें नीचे से घेर की जरूरत होती है, जिससे उसकी प्लीट्स बहुत क्लीन दिखाई दे।
3. पेटीकोट को ठीक से बांधना
अधिकांश पेटीकोट में नाड़ा ही डाला जाता है। जो पेटीकोट को कमर से फिट बंधे रहने में मदद करता है। लेकिन इसकी वजह से पेटीकोट का एक हिस्सा कमर के कोने पर आकार इकट्ठा हो जाता है। इसके कारण आपकी कमर बड़ी दिखाई देती है।
लेकिन राहत की बात यह है कि अब मार्केट में चैन वाले पेटीकोट भी उपलब्ध हैं। आपकी कमर साइज़ के अनुसार आप इन्हें खरीद सकती हैं। या फिर अपने पुराने पेटीकोट में ही आप चैन लगवा सकती हैं। जिससे आपको बार-बार नाड़ा बांधने के झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा।
अगर आप चैन नहीं लगाना चाहती तो आप इलास्टिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अपनी कमर के माप के अनुसार का इलास्टिक लें और इसे नाड़े के जगह पेटीकोट में डाल लें।
4. पेटीकोट के रंग का सही संयोजन
साड़ी का पेटीकोट के साथ संयोजन उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना ब्लाउज़ का। साड़ी के रंग के अनुसार पेटीकोट के रंग का चुनाव किया जाना चाहिए। एक विषम रंग का पेटीकोट आपके साड़ी लूक को बिगाड़ सकता है। इसलिए पेटीकोट खरीदते वक़्त ही आप उसके रंग को साड़ी के साथ मैच कर देखिए।
5. पेटीकोट का फ़ैब्रिक कैसा हो?
पेटीकोट आपकी साड़ी को ठीक रखने में मदद करता है। इसलिए पेटीकोट का आरामदायक होना बहुत आवश्यक है। पेटीकोट का फ़ैब्रिक अच्छा होना चाहिए। उसके उपयोग से आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। इसलिए हमेशा किसी अच्छी दुकान से ही अपने लिए पेटीकोट खरीदें।
साड़ी के फ़ैब्रिक के आधार पर पेटीकोट के फ़ैब्रिक का चुनाव ऐसे करें
- सिल्क, शिफॉन और जोर्जेट साड़ियों के लिए पेटीकोट
सिल्क और शिफॉन साड़ियों के लिए आप सैटिन और शिफॉन फ़ैब्रिक के पेटीकोट का इस्तेमाल करें। लेकिन जोर्जेट साड़ियाँ, शिफॉन और सिल्क साड़ियों के मुक़ाबले ज्यादा वजनदार होती है इसलिए इनके साथ स्ट्रेचेबल शेप वियर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
ज़्यादातर शेप वियर में चैन दी होती है। जिसके कारण इन्हें पहनना काफी आसान है। और यह आरामदायक भी होते हैं।
- कॉटन साड़ी के लिए पेटीकोट
कॉटन साड़ी के साथ कॉटन पेटीकोट सबसे सही बैठता है। कॉटन फ़ैब्रिक पेटीकोट कॉटन साड़ी के रंग के साथ पर्फेक्ट मैच हो जाता है।
- लिनेन साड़ी के लिए पेटीकोट
आजकल बाजार में लिनेन फ़ैब्रिक के भी पेटीकोट उपलब्ध है।
जब आपको साड़ी के फ़ैब्रिक का पेटीकोट मिल रहा है तब आपको कुछ और ट्राय नहीं करना
चाहिए।
- बनारसी साड़ी के लिए पेटीकोट
अक्सर हम अपनी सुविधा के लिए बनारसी साड़ी के नीचे कॉटन पेटीकोट का प्रयोग करते हैं। कॉटन पेटीकोट आरामदायक तो होते हैं लेकिन वह बनारसी साड़ी के लूक को बिगाड़ सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा की आप बनारसी साड़ी के साथ आप स्ट्रेचेबल शेप वियर का इस्तेमाल करें। यह आरामदायक होने के साथ आपकी बनारसी साड़ी की सुंदर लूक को बिगड़ने नहीं देगा।
Nirja .murty p.
This information clear all my doubts now i have a clear view how ican i choose my petticoat