क्या आप भी नेल पोलिश की शेड का चुनाव करते वक्त अपने कपड़ों के रंगों के साथ मेच कर के चुनती हैं? अगर हाँ, तो यह जान लीजिये – नेल पोलिश के रंग को चुनने का तरीका गलत है। नेल पोलिश आपको अपने कपड़ों के मुताबिक नहीं, बल्कि अपनी स्किन टोन के अनुसार चुनना चाहिए। आगे पढ़ते रहिए, हम आप को एक-एक कर हर तरह के स्किन टोन पर क्या रंगों की नेल पोलिश जँचेगी, बता रहे हैं।
1. हल्के रंग की या गोरी त्वचा के लिए नेल पोलिश | Best Nail Paint Shades for Fair Complexion
अगर आप की त्वचा का रंग हल्का या गोरा है, तो आपको ज्यादा गहरे रंगों वाली नेल पोलिश से दूर रहना चाहिए। इसके ठीक विपरीत, आपको ऐसे शेड चुनने चाहिए जो आपकी त्वचा के साथ मिश्रित हो, मेल खाये। यानि कि हल्के रंगों की नेल पोलिश। पेस्टल रंगों (pastel shades) की नेल पोलिश आप पर अत्यंत खूबसूरत लगेगी। येल्लो कलर का लाइट शेड चुन सकती हैं। पीच कलर भी अच्छा जँचेगा। अगर आपको ब्राइट कलर चाहिए, तो लाल रंग चुनिये।
इन रंगों से परहेज करें: ब्लैक, ब्राउन, चॉकलेट
2. गेंहुए रंग की त्वचा के लिए | Best Nail Paints for Wheatish Skin Tone
त्वचा का रंग जितना गहरा हो, आप के पास उतनी ही ज्यादा आज़ादी होती है नेल पोलिश के शेड चुनने की! बेहद हल्के शेड आपको एक सुंदर कोंट्रास्ट देंगे। ब्राइट कलर में आप मॉडर्न और स्टाइलिश लगेंगी। आप लाल, नारंगी, गुलाबी, आसमानी, हरा, काला और न्यूड कलर – सभी लगा सकती हैं। बस सुनहरे रंगों से दूर रहें।
3. साँवली सलोनी या गहरे रंग की त्वचा | Best Nail Polish Shades for Dusky Complexion
आप को बेहद हल्के रंग ये पेस्टल शेड वाली नेल पोलिश नहीं लगानी चाहिए। गहरे, बोल्ड कलर आप पर खूब जंचेंगे और फबेंगे। डार्क रेड और ब्लैक कलर आप पर बेहद आकर्षक लगेंगे। आप प्लम और पर्पल कलर भी चुन सकती हैं। कई तरह के ब्राइट शेड वाली नेल पोलिश भी आप पर अच्छी लगेंगी।
एक बोनस टिप:
नारियल का तेल आपके बालों के लिए ही नहीं, आप के नाखूनों के लिए भी बेहद गुणकारी और फायदेमंद होता है। थोड़ा सा नारियल तेल हल्का सा गरम करें। फिर इससे अपने नाखूनों और आसपास की त्वचा पर हल्की सी मालिश करें। बेस्ट रिजल्ट चाहिए तो ऐसा रोजाना करें। फिर देखिये कैसे आपकी नेल पोलिश और भी अधिक खूबसूरत लगेगी। और हाँ, बगैर नेल पोलिश के भी आपके नाखून सुंदर दिखेंगे।
प्रातिक्रिया दे