Fashion & Lifestyle

लंबा दिखना चाहती हैं तो ऐसे चुनें परिधान

फैशन एक्सपर्ट कहते हैं कि आप कितनी अधिक लंबी है इससे कई ज्यादा यह महत्वपूर्ण है कि आप अपनी लंबाई को किस प्रकार दिखा रही हैं। दुनिया में ऐसी कई महिलाएं मौजूद है जिनका कद दूसरों के मुक़ाबले थोड़ा कम होता है लेकिन उनके फैशन सेंस के कारण वह अपनी लंबाई को थोड़ा बढ़ा कर दिखाने में कामयाब हो जाती हैं। इनमें कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी शामिल है। जैसे विद्या बालन, आलिया भट्ट, काजोल और माधुरी दीक्षित।

सिर्फ आपकी हील वाली सैंडल ही नहीं बल्कि आपके कपड़े और उनका अनुपात आपकी लंबाई पर काफी ज्यादा प्रभाव डाल सकता है। अगर आप भी चाहतीं है कि आप अपने परिधान में लंबा दिखाई दें तो हम यहाँ पर आपके लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं। यह टिप्स और ट्रिक्स आपको लंबा दिखाई देने के लिए काफी मदद करने वाली हैं।

1. कपड़ों पर किया हुआ काम

आप जो भी परिधान चुन रही है या चुनने वाली हैं उसपर आपको या तो प्रिंट देखने को मिलेगी या फिर कोई कारीगरी। अपनी लंबाई से अधिक दिखने के लिए आपको प्रिंट और कारीगरी का पैटर्न बहुत ही सावधानी से चुनना है। आप जितना लाइट वेट फ़ैब्रिक चुनेगी आपके लिए यह उतना ही फायदेमंद होगा।

प्रिंट

आपको हमेशा छोटे-छोटे पैटर्न वाले प्रिंट ही चुनने चाहिए। छोटे-छोटे प्रिंट आपको लंबा दिखाई देने में मदद करेंगे। बड़े प्रिंट्स चीजों को छोटा दिखाते है और छोटे प्रिंट्स आपको बड़ा और लंबा दिखाएंगे। वैसे तो आपको छोटे प्रिंट्स में ढेर सारे डिज़ाइन देखने को मिलेंगे लेकिन छोटे-छोटे फूल वाले प्रिंट खूबसूरत दिखाई देते है और यह आपको अपने कद को थोड़ा बड़ा दिखने में मदद भी कर देंगे।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

वर्टिकल स्ट्राइप प्रिंट/ खड़ी रेखाओं वाले कपड़े

यह बात अब जग जाहिर हो चुकी है कि वर्टिकल स्ट्राइप प्रिंट आपको लंबा दिखा सकते है। वहीं आड़ी रेखाएँ आपके शरीर को ज्यादा चौड़ा दिखाती हैं। इसलिए अपने परिधान को चुनते समय इस बात का खास ध्यान रखिए कि उसमें आड़ी रेखाएँ बिलकुल भी न हो। अगर आप साड़ी और ब्लाउज़ का चुनाव कर रही हैं तो अपनी साड़ी से मेल खाते हुए रंग के खड़ी रेखाओं वाले ब्लाउज़ को चुनिये।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

विद्या बालन भी अपने आप को लंबा दिखाने के लिए इस ट्रिक का प्रयोग करती हैं। अपनी साड़ी से मेल खाते हुए रंग के खड़ी रेखा वाले ब्लाउज़ उन्हें लंबा भी दिखाते हैं और खूबसूरत भी दिखाई देते है।

साड़ी की बॉर्डर

साड़ी की बॉर्डर जितनी कम चौड़ी होगी आपको यह लंबा दिखाई देने में उतनी ज्यादा मदद करेगी। बिना बॉर्डर या कम चौड़ी बॉर्डर आपके लिए सही है। ऊपर दी हुई दोनों तस्वीरों में यह टिप साफ दिखाई दे रहा है।

साड़ी में लंबा दिखने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें

2. कुर्ती की लंबाई

लंबा दिखाई देने के लिए आपको यह नियम अपना लेना चाहिए – या तो कुर्ती की लंबाई बहुत कम हो या फिर बहुत ज्यादा। घुटने के ऊपर तक की लंबाई आपको लंबा दिखाएगी या तो फिर आपको फ्लोर टच कुर्ती पहनना होगी। कुर्ती और सलवार का अनुपात आपकी लंबाई पर गहरा प्रभाव डालता है। इसी तरह अगर आप वेस्टर्न आउटफिट पहनना चाहती हैं तो आपको हाई वेस्ट जीन्स से दोस्ती कर लेनी चाहिए। हाइ वेस्ट जीन्स और क्रॉप टॉप आपको अपने कद से लंबा दिखने में सहायता कर सकते हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

आलिया भट्ट द्वारा पहने हुए इस लॉन्ग गाउन को देखिये। इसमें प्रिंट्स भी छोटे है और यह फ्लोर टच भी है। इसलिए अलिया भी अपने कद से थोड़ी लंबी ही दिखाई दे रही है। अब जब हम इस फोटो की बात कर रहे है तब अलिया के लंबा दिखाई देने का एक और राज भी आपको बता ही देते है।

आलिया ने अपने गाउन से मेल खाते हुए रंग की सैंडल्स पहनी है। जब आप अपने ड्रेस से मेल खाते हुए रंग का फूटवेयर पहनती हैं तब वह आपके लंबा होने का भ्रम बना देता है।

इसलिए अपने फूटवेयर को चुनते समय यह ध्यान रखिए कि वह आपके परिधान के रंग से मेल खाते हुए हो।

3. प्लेन पोइंटेड शूज या फूटवेयर

अब जब हमने फूटवेयर की बात छेड़ दी है तब आपको यह भी बता देते हैं कि अपने फूटवेयर को आप किस प्रकार से चुने। पोइंटेड जूतियाँ या फिर सैंडल्स आपको लंबा दिखने में मदद करेंगी। हर समय हील्स पहनना बहुत मुश्किल होता है इसलिए जरूरी नहीं कि आप हर बार हील्स ही पहने। प्लेन और आगे से नुकीले फूटवेयर से भी आपका काम बन जाएगा।

4. एक ही रंग के कपड़े पहनना

सिर से लेकर पैर तक एक ही रंग के कपड़े आपके लंबा दिखाई देने के मकसद को पूरा कर सकते है। क्योंकि अगर आप पूरे एक ही रंग के कपड़े पहन रही है तो आपका शरीर हिस्सों में बटा हुआ नहीं दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

नेहा कक्कड़ आपको हमेशा एक ही रंग के कपड़ों में नजर आएंगी।

5. जंप सूट

अगर आपको जंप सूट पहनना पसंद है तो यह आपके लिए लाभदायक होगा। जैसे एक ही रंग के कपड़े आपके शरीर को नहीं बाटते हैं वैसे ही जंप सूट भी यही काम करेगा। क्योंकि यह एक ऊपर से लेकर नीचे तक एक जैसे ही दिखाई देता है। जंप सूट दिखने में भी स्टायलिश दिखाई देता है और यह आपकी लंबाई भी बड़ी हुई दिखा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

अगर आपको इस प्रिंट में जंप सूट मिल रहा हो तो आँख बंद करके आपको यह खरीद लेना चाहिए।

6. परिधान की नेक लाइन कैसी हो?

अपने ब्लाउज़ या कुर्ती की नेक लाइन चुनते हुए आपको सिर्फ एक बात का ध्यान रखना है कि या तो आपका गला पूरी तरह से बंद हो या फिर थोड़ा ज्यादा खुला हुआ हो। जैसे हाइ नेक लाइन, वी नेक और वन शोल्डर। जिससे आपका कंधा या तो पूरी तरह ढंका हुआ रहे या फिर आप बोल्ड अवतार अपना कर इसे दिखा लें। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. छोटे पर्स का प्रयोग

बहुत ज्यादा बड़े हैंडबैग भले ही फैशन में हो लेकिन यह आपके लिए सही नहीं है। इसलिए बड़े हैंड बैग को साइड में रख कर छोटे हैंड बैग से दोस्ती कर लें। यह स्टायलिश दिखाई देंगे और आपके कद को भी छोटा नहीं दिखाएंगे।

Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago