मेकअप

स्किन टोन के अनुसार ब्लश का चुनाव कैसे करे?

जब भी मेकअप की बात आती है, तो उसमें ब्लश का नाम जरूर आता है। यही वजह है कि हमें सही ब्लश का चुनाव करना होता है। क्योंकि ब्लश लगाने से आपका मेकअप बहुत सुंदर नजर आता है। लेकिन आप तभी सुंदर नजर आएगी जब आप सही ब्लश का चुनाव करेगी। कभी – कभी ब्लश का चुनाव करते समय यह समझ नहीं आता कि कौन सा रंग हमारी त्वचा के अनुसार अच्छा लगेगा।

आज के समय में बाजार में रेड, बेरीज, ऑरेंज और पिंक सभी तरह के रंगों के ब्लश उपलब्ध है। इनमें से आपके लिए कौन सा सही है। कौन सा शेड आपके मेकअप को परफेक्ट लुक देगा। इसका चयन करना आपके लिए मुश्किल हो जाता है। इसलिए आज के लिस लेख में जानते हैं स्किन टोन के अनुसार सही ब्लश का चुनाव कैसे करे?

कूल अंडरटोन वालों को करना चाहिए इन रंगों के ब्लश का चुनाव

कूल अंडरटोन में लाइट स्किन टोन वाले लोग आते हैं। इन लोगों को ब्लश का चुनाव करते समय हल्के पीच और गुलाबी रंग का चुनाव करना चाहिए। यह रंग कूल अंडरटोन वालों पर बहुत ही सुंदर नजर आते हैं। हल्के तौर पर इन रंगों का चुनाव आपको नो मेकअप लुक देने में मदद करता है। यदि आपकी त्वचा का रंग हल्का है, तो आपको हल्के गुलाबी रंग का चुनाव करना चाहिए। यदि आपकी त्वचा कूल अंडरटोन के मध्यम रंग के अंतर्गत आती है, तो आपको ब्लश के रूप में गहरे गुलाबी रंग का चुनाव करना चाहिए।

वार्म अंडरटोन वालों को करना चाहिए इन रंगों के ब्लश का चुनाव

जिन लोगों की त्वचा वार्म अंडरटोन के अंतर्गत आती है। यह लोग ब्लश के रूप में हल्का पीच, ब्रोंज शेड भी लगा सकते हैं। यदि आपकी त्वचा मध्यम रंग वाली है तो आप एप्रीकॉट, मॉव, नारंगी-पीच, ब्रोंज या बेरी शेड का चुनाव भी ब्लश के रूप में कर सकते हैं। यदि आपकी त्वचा वार्म अंडरटोन के गहरे रंग के अंतर्गत आती है, तो आपको नारंगी, रेसिन या टांगेरिन कलर का भी चुनाव ब्लश के रूप में कर सकते हैं।

न्यूट्रल टोन वालों को करना चाहिए इन रंगों के ब्लश का चुनाव

यदि आपकी त्वचा न्यूट्रल टोन वाले रंगों में आती है, तो आप बहुत लकी है। आपके पास कई तरह के रंग होते हैं। जिनको आप ब्लश के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। आप गुलाबी रंग से जुड़े शेड का भी चुनाव कर सकते हैं। आप पीच रंगों का भी चयन कर सकते हैं। आप चाहे तो गहरे रंगों का भी चुनाव ब्लश के रूप में कर सकते हैं।

ध्यान रखें इन बातों का

  • हमेशा मेकअप करते समय त्वचा की टोन, चेहरे का आकार और कपड़ों के रंग का ध्यान रखना चाहिए।
  • हमेशा ब्लशर के साथ अपने चिक बोन के ऊपरी तरफ हाईलाइटर जरूर लगाना चाहिए।
  • कूल अंडरटोन के अंतर्गत आने वाली त्वचा का रंग थोड़ा गुलाबी या हल्का नीला सा दिखाई देता है। मध्यम और गहरी स्किन टोन में त्वचा का रंग हल्का बैंगनी या हल्का लाल दिखाई देता है।
  • वार्म अंडरटोन के अंतर्गत हल्की-मध्यम त्वचा का रंग पीलापन लिए होता है। मध्यम- गहरी त्वचा की टोन सुनहरी रंगत लिए होती है।
  • न्यूट्रल अंडरटोन में कूल और वार्म दोनों टोन का मिश्रण होता है। इस वजह से इस टोन वाले लोग अधिकतर नजर आते हैं।
रेखा सिंह

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago