Personal Care

अपने लिए बेस्ट कोल्ड क्रीम का चुनाव कैसे करें?

मौसम सर्दी का हो और त्वचा परेशान न करे, ऐसा तो भला हो ही नहीं सकता। लेकिन अपनी त्वचा का ख्याल रखना भी हमारी ही ज़िम्मेदारी है। अपनी रूखी, बेजान और फटी हुई त्वचा से परेशान होकर हम कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। कोल्ड क्रीम लगाना एक आसान और ज़रूरी नुस्खा है जो त्वचा को सर्दियों में होने वाली परेशानियों से बचाता है। लेकिन यह भी जानना ज़रूरी है कि हमारे लिए कौन- सी कोल्ड क्रीम सही रहेगी।

तो आइये आज मैं आपको बताऊँगी कि सर्दियों में आप अपने लिए सही कोल्ड क्रीम का चुनाव कैसे कर सकते हैं। तो सबसे पहले तो आपको अपनी स्किन का टाइप पता होना ही चाहिए। इससे आप कोल्ड क्रीम चुनते समय अपने लिए बेस्ट क्रीम का चुनाव कर सकती हैं।

ऑइली स्किन के लिए चुनें ऐसी क्रीम

अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो आपको चेहरे पर हमेशा तेल या चिपचिपापन देखने को मिलता होगा। ऐसे में जब आप कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करती हैं तो यह समस्या ज़रूरत से ज़्यादा बढ़ने लगती है। इस समस्या को लेकर जब आप बाहर निकलती हैं तो धूल और मिट्टी भी चेहरे पर अधिक चिपकती है और नतीजा निकलता है मुँहासे, चिपचिपाहट और बेजान त्वचा। ऐसे में मेरे दोस्त आप घबराएँ नहीं बल्कि अपने लिए एक ऐसी क्रीम का चुनाव करें जिसके हाइड्रेटिंग गुण थोड़े कम हों और उसमें जेल या सीरम का उपयोग हुआ हो।

स्किन है ड्राई तो यह क्रीम करें ट्राई

ड्राई स्किन वालों को अक्सर यह शिकायत रहती है कि हम महंगी से महंगी क्रीम लगाते हैं तब भी थोड़ी देर बाद त्वचा रूखी नज़र आने लगती है। तो मैं आपको बता दूँ कि मेरे दोस्त आप महंगी क्रीम तो लगाती हैं पर अपनी त्वचा के अनुसार क्रीम का चुनाव नहीं करती हैं। ड्राई और फटी हुई स्किन की समस्या सर्दियों में कई लोगों को सताती है। अगर आपकी भी त्वचा रूखी और बेजान रहती है तो एक ऐसी क्रीम का चुनाव करें जिसमें हाइड्रेटिंग गुण काफी अधिक मात्रा में मौजूद हों क्योंकि आपकी त्वचा को नमी की अधिक आवश्यकता होती है। ऑइल बेस क्रीम ड्राई स्किन वालों के लिए अधिक फायदेमंद होती है।

सेंसटिव स्किन के लिए ध्यान से चुनें क्रीम

अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो आपको किसी भी मौसम में अधिक सतर्कता और सावधानी की ज़रूरत होती है। सर्दियों में आपकी त्वचा पर खुजली, जलन या एलर्जी जैसी समस्या अधिक बढ़ जाती हैं। तो अब जब आप अपने लिए कोल्ड क्रीम चुनें तो ऐसी क्रीम चुनें जो एंटीआक्सिडेंट वाली हो और कोशिश करें की उसमें खुशबू भी न आती हो। आयुर्वेदिक कोल्ड क्रीम भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। सेंसटिव स्किन वाले लोगों के लिए एक सलाह और है कि आप कभी भी अपने लिए किसी क्रीम या कोई अन्य प्रॉडक्ट का चुनाव करें तो पहले एक हिस्से पर पैच टेस्ट कर जरूर देखें।

उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा और अब आप भी अपनी कोल्ड क्रीम का चुनाव सावधानीपूर्वक करेंगी। तो ऐसी ही और भी रोचक जानकारी के लिए आप जुड़े रहिए हमारे साथ।

Anwita Kumari

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago