“मुझे शाम को पार्टी में जाना है उसके लिए आइब्रो बना दो”, कहते हुए एक आकर्षक महिला ने पूनम के पार्लर में प्रवेश किया। अभी पूनम ने काम शुरू भी नहीं किया था कि वह महिला सामने लगे शीशे में अपना चेहरा देखते हुए कुछ परेशान होते हुए बोली,” देखो पूनम, मेरे चेहरे पर कितनी झुर्रियां आ गई हैं, चालीस की उम्र में साठ की लगती हूँ”। कहकर महिला थोड़ा चुप हो गई। उसके चेहरे पर झुर्रियों के साथ-साथ मायूसी भी साफ झलक रही थी।
‘’ यह तो कोई बड़ी बात नहीं है दीदी, मैं आपको कुछ घरेलू उपाय बताती हूँ, उससे आपके चेहरे की झुर्रियां न केवल गायब हो जाएंगी, बल्कि आपका चेहरा भी चमकने लगेगा’’ पूनम प्यार से अपनी एक कस्टमर का काम करते हुए बोली, “ और इसके लिए आपको अधिक समय भी नहीं देना पड़ेगा”
अपना काम खत्म करते ही पूनम ने उस महिला को जो सुझाव दिये, वो ही मैं आपके साथ भी साझा कर रही हूँ:
जिंदगी में जब खटास बढ़ जाये तब उसमें थोड़ी चीनी की मिठास मिला दें। यही नियम लागू करते हुए एक चम्मच नींबू के रस में इतनी ही चीनी मिला लें और अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। हफ्ते में 3 दिन और 5 मिनट तक इस रस को लगा कर रखें और इसके बाद स्क्रब करते हुए इस पेस्ट को उतार लें। जहां नींबू का रस एक अच्छे एंटीओक्सीडेंट के रूप में स्किन के अंदर की गंदगी निकाल कर उसे फिर से युवा और कोमल बना देगा, वहीं चीनी का स्क्रब चेहरे पर बनी डेड स्किन को हटा देगी।
घरों में दही का उपयोग खाने में तो किया ही जाता है। साथ ही हल्दी जहां एक ओर भोजन का स्वाद बढ़ाती है, वहीं एक एंटीसेप्टिक और एंटीओक्सीडेंट क रूप में शरीर की इमम्युनिटी को बढ़ाती है। अब अगर इन दोनों को साथ मिलाकर एक मास्क के रूप में चेहरे पर लगा लें तो चेहरे की झुर्रियां पूरी तरह साफ हो जाएंगी।
इसके लिए दो चम्मच दही और एक चम्मच हल्दी लें और चेहरे पर एक मास्क के रूप में लगा लें। 15 मिनट बाद ताज़े पानी से चेहरा धो लें। कुछ ही दिन में चेहरा पर दिखने वाला निखार किसी से भी अनदेखा नहीं रहेगा।
एलोवेरा का पौधा घर में लगा हो तब आपके पास एक रेडीमेड ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद मान लीजिये। चेहरे पर आई हुई झुर्रियों को साफ करने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल में एक एग व्हाइट मिला लें और इसे एक मास्क के रूप में चेहरे पर लगा लें। अब 15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। एलोवेरा जेल में मिले हुए एंटीओक्सीडेंट्स, स्किन में फ्री-रेडिकल्स के प्रभाव को सरलता से कम कर सकते हैं। इसके कारण चेहरे और विशेषकर माथे पर आई झुर्रियों को आसानी से दूर किया जा सकता है।
चावल का इस्तेमाल न केवल भारत में बल्कि पूरे एशिया में स्वाद और सौंदर्य के लिए इस्तेमाल होता रहा है। चेहरे से झुर्रियां हटाने में चावल के पेस्ट का प्रयोग बहुत लाभकारी रहता है। इसके लिए आप एक चम्मच चावल के आटे में आधा-आधार दूध और गुलाब जल मिला कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर 15 मिनट बाद ताज़े या गुनगुने पानी से धो लें। नियमित रूप से इस पेस्ट को इस्तेमाल करने से चेहरे की चमक और लोच में वृद्धि होने लगती है।
दही और नींबू के संयोग से बना पेस्ट चेहरे की कमनीयता और चमक को बनाने में सबसे अधिक लाभकारी रहता है। इसे बनाने के लिए एक नींबू के रस में दो बड़े चम्मच दही मिला कर पेस्ट बना लें। अब अगर इसे और अच्छा बनाना चाहती हैं तो इसमें एक छोटा चम्मच शहद भी मिला लें। अब इसको लगा कर 15 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद ताज़े पानी से चेहरा साफ कर लें।
कुछ दिनों बाद उस महिला ने पूनम के पार्लर में आकर न केवल उसका धन्यवाद किया बल्कि उसके साथ एक अच्छी सेल्फी खींच कर उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया। यह सब उन उपायों के प्रभाव के कारण था जो पूनम ने चेहरे की झुर्रियों को हटाने के लिए घरेलू उपाय के रूप में बताए थे।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
बहुत बढिया
Eye ar dark circles kese hataye or aakh daste Jara hh kaya kare
Wow. Nice.
Very nice tips for the fece
It’s very useful tips for conior citizens.
Lakmé product I use. I like all the Lakmé product
बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
Agar face dry ho rha h tb vitamin E capsule massage krke 5minute k liye chhod de phir normal pani s muh dho le
Mughe दही or heldi suit nahi kerti, kyukui dehi se face oily hota h, or heldi se skin bkack ho jati h
Worthy
Bhut bdiya nuskhe he great