आप चाहे कितना भी मेकअप कर ले, लेकिन अगर आपने आंखों का मेकअप नहीं किया है तो आपका मेकअप अधूरा अधूरा सा दिखेगा। बहुत से लोग तो सिर्फ मेकअप के नाम पर आई लाइनर और लिपस्टिक लगाना ही पसंद करते हैं। जिससे उनकी आंखों का पूरा लूक ही बदल जाता है। कॉलेज जाने वाली लड़कियां तो हमेशा ही आई लाइनर और लाइट लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है।
इसके अलावा जो महिलाएं ऑफिस या किसी पार्टी वगैरह में जाती है वो आंखों का मेकअप तो करती ही है लेकिन अगर आपने आंखों का परफेक्ट मेकअप किया होता है तो लोगों का ध्यान आप पर अनायास ही चला जाता है। परंतु समस्या यह है कि आंखों का परफेक्ट मेकअप किया कैसे जाएं? और परफेक्ट आईलाइनर लगाने का क्या तरीक है? यहां पर इसे समझना बहुत जरूरी है। क्योंकि दोनों आंखों में एक जैसा परफेक्ट आई लाइनर लगाना भी किसी आर्ट से कम नहीं। यदि आप अच्छी तरह से आईलाइनर लगाना चाहते हैं तो बस कुछ बातों का ध्यान रखें।
यदि आप पहली बार आई लाइनर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो निश्चित तौर पर आपको आई लाइनर फैलने का डर रहेगा। इससे बचने के लिए आप लिक्विड आईलाइनर की जगह पेंसिल आईलाइनर से शुरुआत करें। पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल भी आप वाटर प्रूफ और स्पंज प्रूफ पेंसिल से ही करें।
पेंसिल को लेकर आंखों के बाहरी कोने से अंदरूनी कोने तक एक लाइन खींचे। आंखों के बाहरी किनारे के भाग पर लाइनर से थोड़ी सी मोटी लाइन खींचे। जबकि अंदरूनी किनारे पर इसे पतला ही रखें। इससे आप धीरे-धीरे परफेक्ट आईलाइनर लगाना सीख जाएंगी।
जब आप पेंसिल से परफेक्ट आईलाइनर लगाना सीख जाएं, तब लिक्विड आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती है। इसके इस्तेमाल का तरीका भी वैसा ही है जैसे आप पेंसिल लाइनर है। आंखों के बाहरी किनारे पर लाइनर मोटा और आंखों के अंदरूनी हिस्से पर लाइनर की पतली लाइन खींचे।
आंखों को परफेक्ट लुक देने के लिए आई लाइनर लगाने के बाद मस्कारा जरूर लगा ले। मस्कारा लगाने के लिए ध्यान रखें, आप अपनी आंखें खोल कर ही मस्कारा लगाएं। खुली आंखों पर मस्कारा लगाने से आंखों के आईलाइनर फैलने का खतरा नहीं रहता।
यदि आपकी आंखें छोटी है और आप अपनी आंखों को बड़ा दिखाना चाहते है तो आपको आंखों के ऊपरी और निचले दोनों हिस्से पर आई लाइनर का इस्तेमाल करना चाहिए। आंखों के ऊपरी और निचले हिस्से पर लाइनर से लाइन खींचते हुए आपस में जोड़ दें। आप चाहे तो आंखों के निचले हिस्से पर काजल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रखें वॉटर लाइन के किनारे पर कोल का इस्तेमाल ना करें अन्यथा आपकी आंखें छोटी दिखेंगी। इसके अलावा आप वाइट कलर की आईलाइनर पेंसिल का प्रयोग वाटरलाइन पर कर सकती है। जिससे आपकी आंखें और भी बड़ी दिखेंगी।
अगर आपको डर है कि कहीं आपका आई लाइनर फैल ना जाए जाए तो आई लाइनर लगाने से पहले आप प्राइमर का इस्तेमाल पलकों पर जरूर करें। इससे आप आई लाइनर को परफेक्ट लुक दे पाएंगे।
आपको हमेशा वाटर प्रूफ और लॉन्ग लास्टिंग आई लाइनर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि यदि कभी आप पानी में भीग जाए या आपकी आंखें भर आए, तो वॉटरप्रूफ आईलाइनर के फैलने का डर नहीं रहता। इसके अलावा लॉन्ग लास्टिंग आई लाइनर लंबे समय तक आपकी आंखों में वैसा का वैसा बना रहता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…