क्या आपको लिक्विड फाउंडेशन लगाने का सही तरीका पता है? क्या आप जानती हैं कि लिक्विड फाउंडेशन से आप कैसे फ्लॉलेस लुक हासिल कर सकतीं हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ऐसा कर सकती हैं। फाउंडेशन लगाना, मेकअप करने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण चरण होता है। यदि आपका फाउंडेशन ठीक से लगा हुआ है तो आपका मेकअप भी अच्छा होगा।
यह जानने के लिए कि लिक्विड फाउंडेशन को लगाने का सही तरीका क्या होता है, आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें। हम आपको इसमें बताएंगे कुछ उपयोगी टिप्स जिनसे आप लिक्विड फाउंडेशन लगाने का सही तरीका जान सकतीं हैं।
त्वचा के ऊपर फाउंडेशन लगाने से पहले जरूरी है कि आप अपनी त्वचा को पहले तैयार करें। इसके लिए आप सबसे पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ कर लें और उस पर मॉइश्चराइजर लगा लें। उसके बाद इसे दो-तीन मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। अपने चेहरे पर प्राइमर लगाएं। यह आपकी त्वचा को लिक्विड फाउंडेशन लगाने के लिए अच्छी तरह से तैयार कर देगा। यह एक बहुत ही जरूरी चरण है जिसको लिक्विड फाउंडेशन लगाने से पहले आपको जरूर फॉलो करना चाहिए।
हालांकि लिक्विड फाउंडेशन को आप लगाने के लिए अपनी उंगलियों का भी प्रयोग कर सकती हैं। लेकिन अगर आप इसे लगाने के लिए किसी फाउंडेशन ब्रश का इस्तेमाल करती हैं तो यह काफी अच्छे से लगेगा। इसके लिए आप किसी सिंथेटिक फाउंडेशन ब्रश का ही इस्तेमाल करें क्योंकि यह लिक्विड फाउंडेशन को स्मूथली लगाने में अच्छा होता है।
परंतु आप ब्यूटी ब्लेंडर या स्पंज से अगर इसे लगाना चाहती हैं, तो पहले इसे हल्का सा गीला कर लें और उसके बाद ही लिक्विड फाउंडेशन लगाएं। गीले स्पंज से भी लिक्विड फाउंडेशन सही से लग जाता है।
यदि आपका लिक्विड फाउंडेशन आपके चेहरे पर जरूरत से ज्यादा लग जाए तो उसे आप ठीक करने के लिए स्टिपल ब्रश का इस्तेमाल करें। स्टिपल ब्रश आपकी त्वचा पर लगे हुए अधिक फाउंडेशन को ब्लेंड कर देगा। इस तरह से आप लिक्विड फाउंडेशन की अधिक मात्रा को अपने चेहरे से हटा कर अपने बेस को स्मूद बना सकती हैं। यह एक बहुत ही आसान सी ट्रिक है जिससे आप अपने चेहरे पर लगे हुए ज्यादा फाउंडेशन की मात्रा को सही कर सकती हैं।
सबसे पहले आप अपने चेहरे पर लिक्विड फाउंडेशन लगा लें। उसके बाद आप या तो कोई ब्लोटिंग पेपर ले लें या फिर आप टिश्यू पेपर भी ले सकती हैं। उस पेपर को फिर अपने चेहरे के ऊपर रखकर आपको हल्के हाथ से प्रेस करना है। इस तरह से जो भी फालतू तेल लिक्विड फाउंडेशन में होगा वह उस टिश्यू पेपर पर आ जाएगा। इसका यह फायदा होगा कि आपकी त्वचा पर लिक्विड फाउंडेशन सील हो जाएगा।
अपने लिक्विड फाउंडेशन को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आप मेकअप स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन यहां पर आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जो भी मेकअप स्प्रे आप अपने चेहरे पर उपयोग करें वह आपकी त्वचा के अनुसार होना बेहद जरूरी है। इस तरह से आपका मेकअप फ्रेश भी रहेगा और देर तक चलेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…