आप चाहे किसी भी तरह का मेकअप करें, लेकिन आँखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए काजल लगाना ही पड़ता है। काजल से आपकी आँखें बड़ी और गहरी दिखती हैं। अगर काजल ग़लत ढंग से लगा लिया जाए तो यह आपके लुक को ख़राब भी कर सकता है। अगर काजल ज़्यादा फैल जाए तो काले धब्बों के कारण आपका चेहरा अजीब और बदसूरत भी दिख सकता है। इसलिए काजल लगाने का सही तरीका जानना बेहद ज़रूरी है। आज हम आपको काजल लगाने का पर्फ़ेक्ट तरीका बताएँगे।
स्टेप 1: चेहरे की सफ़ाई
चेहरे पर काजल और बाक़ी मेकअप लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ़ कर लें जिससे ऑयल, मिट्टी, और गंदगी की परतें अच्छी तरह हट जाए। पलकों और आँखों के आस-पास अच्छी सफ़ाई के लिए आप टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। चेहरे और आँखों के आस-पास के हिस्सों को पसीने से बचाने के लिए इन हिस्सों पर आइस रगड़ें। फ़ेस धोने के बाद पूरे चेहरे पर फ़ाउंडेशन लगाएँ और फ़ेस पाउडर भी लगा लें। आँखों के आस-पास टोनर लगाने के बाद कन्सीलर लगाएँ। इससे काले धब्बे और डार्क सर्कल्स अच्छी तरह छुप जाएँगे और आपका काजल उभर कर दिखेगा। अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ आई शैडो आँखों के ऊपर की ओर लगाएँ। आप शाइनिंग आई शैडो भी चुन सकती हैं।
स्टेप 2: टेलकम पाउडर
अगर आपका काजल फैल जाता है तो काजल लगाने से पहले आँखों के नीचे और आस-पास टेलकम पाउडर लगा लें। आँखों के सभी बाहरी कोनों पर पाउडर अच्छी तरह लगाएँ ताकि ये हिस्से पूरी तरह ड्राई हो जाएँ। पाउडर के कारण काजल फैल नहीं सकेगा। आप चाहें तो ब्रश या स्पंज की मदद से पाउडर लगाएँ। ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें।
स्टेप 3: काजल लगाएँ
काजल या आईलाइनर अप्लाई करने के लिए खड़े रहने की बजाय कुर्सी या सोफ़े पर बैठ कर रिलैक्स हो जाएँ ताकि काजल लगाते समय आप ज़्यादा हिलने-डुलने की बजाय स्थिर रह सकें। काजल लगाने के लिए सबसे पहले आई जेल पेंसिल में थोड़ा सा काजल लेकर मनचाही लंबाई के विंग्स बना लें। अब विंग्स के ऊपरकाजल पेंसिल या आई लाइनर से काजल लगाएँ। अगर आप काजल लगाने के बाद आई लाइनर से इसे लॉक कर दें तो आपका काजल लंबे समय तक फैलता नहीं है और ज्यों का त्यों टिका रहता है। इसके अलावा आपको बोल्ड लुक भी मिलता है। अगर आप काजल पेंसिल से काजल लगाती हैं तो इसे छीलकर नोंक को पतला रखना ना भूलें। अगर पेंसिल की नोंक मोटी हो तो काजल ज़्यादा मोटी हो जाती है जिससे आपको अच्छा लुक नहीं मिलता।
कुछ और टिप्स
अगर आप आई लाइनर और काजल दोनो ही बोल्ड लगाती हैं तो आँखें बड़ी लगने की बजाय छोटी दिखने लगती हैं। इसलिए अगर आप आँखों के निचले हिस्से में मोटा काजल लगा रही हैं तो आई लाइनर पतला लगाएँ। अगर आई लाइनर मोटा लगा रही हों तो काजल को पतला लगाएँ मतलब सिर्फ़ लोअर वाटरलाइन पर लगाएँ।
आजकल काजल काले के अलावा कई अन्य रंगों में भी उपलब्ध है। अगर रोज़ाना लगाने के लिए रंग का चुनाव करना है तो ब्लैक कलर ही चुनें। अन्य रंगों के काजल को रात की पार्टी या विशेष अवसर के लिए चुना जा सकता है।
अगर आप चाहती हैं कि आपका काजल लंबे समय तक बिना फैले टिका रहे तो हमेशा वाटरप्रूफ़ काजल का इस्तेमाल करें। हमेशा अच्छी क्वालिटी का ब्रांडेड काजल ही ख़रीदें।
अगर आप चाहें तो आँखो के ऊपरी हिस्से में भी आई लाइनर की बजाय काजल ही लगा सकती हैं। इसके लिए स्मज प्रूफ़ काजल का इस्तेमाल करना बेहतर होगा।
प्रातिक्रिया दे