Personal Care

बालों में मेहंदी लगाने और धोने का तरीका, सम्पूर्ण जानकारी

सुंदर और चमकदार बाल न केवल महिलाओं के सौंदर्य में वृद्धि करते हैं बल्कि उनके आत्मविश्वास को मजबूत बनाने में भी सहायक सिद्ध होते हैं। इस कारण हर उम्र की नारी अपने आत्मविश्वास के इस महत्वपूर्ण कारक को बनाए रखने का हर संभव प्रयत्न करती हैं। इस दिशा में अनेक प्रकार के घरेलू उपाय हैं जो दादी-नानी के नुस्खों की डायरी से निकल कर आधुनिक ड्रेसिंग टेबल तक पहुँच गए हैं। ऐसा ही एक सरल घरेलू उपाय है जो 30 मिनट में बालों को घना और चमकदार बनाने का सरल घरेलू उपाय के रूप में जाना जाता है।

बालों के सौंदर्य के लिए मेहँदी का प्रयोग:

महीने में दो बार मेहँदी का इस्तेमाल करने से आपके बाल न केवल घने और चमकदार हो सकते हैं, बल्कि उनकी कन्डीशनिंग भी बहुत आसानी से हो सकती है। इसके अलावा मेहँदी के कुछ और भी फायदे हैं, जैसे :

  1. बालों के ऊपर एक सुरक्षा परत बना कर उन्हें धूल-मिट्टी और प्रदूषण के नुकसान से बचाती है;
  2. सिर की स्किन पर जमी डैंड्रफ की परत को हटा कर बालों को पोषण पहुंचाती है;
  3. अकारण सफ़ेद होने वाले बालों को काला होने में मदद करती है;
  4. बालों का रूखापन दूर करके उनका पीएच बैलेंस वापस लौटा देती है;

सिर में मेहँदी लगाने से पहले ध्यान दें:

  1. जिस दिन सिर में मेहँदी लगानी हो, उससे एक दिन पहले सिर को न धोएँ;
  2. मेहँदी का अच्छा इफ़ेक्ट लाने के लिए नारियल या ऑलिव ऑयल की मालिश करके सिर को थोड़ा चिकना कर लें;
  3. मेहँदी को लगाने से पहले उसका पेस्ट कम से कम 4-5 घंटे पहले बना कर रख लें। इससे मेहंदी को अच्छी तरह भीगने का मौका मिल जाएगा;
  4. मेहँदी के गुणों को दुगुना करने के लिए आप इच्छानुसार इसमें अंडा, दही , चाय की पत्ती, नींबू का रस आदि भी मिला सकती हैं।
  5. सिर में मेहँदी लगाने से पहले अपने माथे और कानों के पास वैसलिन या नारियल के तेल की चिकनाई लगा लें, इससे स्किन पर मेहँदी का रंग नहीं आएगा।

सिर में मेहँदी लगाने की तैयारी:

  1. मेहँदी घोलने के लिए लोहे की छोटी कड़ाही और अगर ऐसी कड़ाही नहीं है तब प्लास्टिक का कटोरा भी लिया जा सकता है।
  2. मेहँदी लगाने के लिए ब्रुश
  3. सिर के बाल काढ़ने के लिए मोटा और बारीक कंघा
  4. हाथों में पहनने के लिए मेडिकेटिड ग्लव्स और अगर ये नहीं हैं तब हाथों में प्लास्टिक भी बांधा जा सकता है;
  5. मेहंदी में मिलाने के लिए इच्छानुसार दही, अंडा, शहद, चाय का पानी और नींबू का रस;
  6. मेहँदी लगाने के बाद सिर पर लगाने के लिए शावर कैप (अगर आप चाहें तो सिर को बिना ढके भी रह सकती हैं)

सिर में लगाने के लिए मेहँदी का पेस्ट कैसे बनाएँ :

  1. लोहे की कढ़ाई या प्लास्टिक के कटोरे में अपने बालों की लंबाई और मोटाई के अनुसार मेहँदी पाउडर ले लें ;
  2. मेहँदी का रंग बालों पर अच्छा चढ़े इसके लिए इसमें चौथाई कप नींबू का रस मिला लें और मेहँदी में गांठें न पड़ जाएँ इसके लिए उसे अच्छी तरह से मिला लें;
  3. अब इस तरह से घुली मेहँदी को रात भर या कम से कम 5 घंटे के लिए प्लास्टिक से कवर करके रख दें;
  4. सुबह या जब आप मेहँदी लगाने के लिए तैयार हों तब इसमें बारी-बारी से दही, अंडा, तेल और अथवा कॉफी पाउडर मिला लें।
  5. अगर आपको मेहँदी पेस्ट गाढ़ा लगे तब इसमें थोड़ा पानी मिला लें। मेहँदी का घोल न तो बहुत अधिक पतला हो और न ही अधिक गाढ़ा होना चाहिए।
  6. अब आपका मेहँदी का पेस्ट सिर में लगने के लिए तैयार है।

सिर में मेहँदी कैसे लगाएँ:

  1. अपने हाथों में दस्ताने पहन कर सुलझे बालों को पतले कंघे से एक-एक इंच के हिस्से बना कर ब्रुश की सहायता से मेहँदी लगा लें।
  2. मेहँदी लगाने के लिए ब्रुश को जड़ों से शुरू करते हुए बालों के सिरे तक उसे लेकर जाएँ।
  3. अगर बाल लंबे हैं तो सिर के बीचों बीच से मेहँदी लगाना शुरू करें और मेहँदी लगे बालों को वहीं जूड़ा स्टाइल में सेट कर दें।
  4. इसके बाद उसी जूड़े के चारों ओर से बालों को लेकर मेहँदी लगाते हुए उन्हें वहीं सेट करती जाएँ।
  5. इस तरह पूरे सिर के बालों को मेहँदी लगा कर सिर के ऊपर ही पगड़ी नुमा स्टाइल में सेट कर लें।
  6. अगर मेहँदी बच गई है तब सिर में बीच-बीच में से बालों में जगह बनाते हुए मेहँदी लगा लें।

सिर से मेहँदी कैसे साफ करें :

अब सिर साफ करने के लिए इस तरह मेहँदी छुड़ाएँ:

  1. सिर पर लगी मेहँदी को हाथों पर लगी मेहँदी की तरह हाथ से अलग नहीं करना चाहिए । इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने सिर को ठंडे पानी के नल या शावर के नीचे सिर कर दें।
  2. अगर नल या शावर नहीं है तब मग से पानी को धीरे-धीरे सिर पर डालें और मेहँदी को अपने आप बह कर निकलने का मौका दें।
  3. सिर पर से मेहँदी छुटाने के लिए उसे सिर पर रगड़ना नहीं चाहिए।
  4. जब आपको लगे कि सिर से मेहँदी साफ हो गई है तब हल्के हाथों और उँगलियों की मदद से सिर पर बची हुई मेहँदी को साफ कर लें।
  5. मेहँदी साफ करने के बाद बालों के सूखने पर सिर में तेल लगा लें। इससे मेहँदी के कारण रूखे हुए बालों में चिकनाहट आ जाएगी।
  6. इसके बाद आप अगले दिन सिर को शैंपू से साफ करके कंडीशनर लगा लें। इसके 4-5 मिनट बाद सिर को अच्छी तरह से धो कर साफ कर लें।

अगर आपने सिर में मेहँदी का इस्तेमाल सिर्फ कन्डीशनिंग के लिए किया है तब केवल इसे 30 मिनट के लिए लगाएँ। लेकिन अगर रंग भी चाहिए तब 40-50 मिनट के लिए सिर पर इसे लगा रहने दें। सिर को ढकना या न ढकना आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। नैचुरल प्रोडक्ट होने के कारण मेहँदी बालों के सौंदर्य के लिए उपयुक्त घरेलू उपाय मानी जाती है।

Charu Dev

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago