हेयर एक्सटेंशन एक तरह के एक्स्ट्रा बाल होते हैं। इन्हें लगाने से आपके बाल लम्बे नजर आते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार अपने बालों के रंग और लम्बाई का चुनाव भी कर सकते हैं। हेयर एक्सटेंशन से अब आप अपने लंबे, घने और खूबसूरत बालों की इच्छा को बड़े ही आसानी से पूरा कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए भी वरदान है, जिन लोगों के सिर पर बाल बहुत कम है या झड़ रहे हैं।
स्त्री और पुरुष दोनों ही अपने बालों पर हेयर एक्सटेंशन लगवा सकते हैं। कमाल की बात यह है कि हेयर एक्सटेंशन बिल्कुल आपके प्राकृतिक बालों की तरह ही नजर आता है। ऐसा बिल्कुल भी महसूस नहीं होता की आपने अलग से बाल लगवाए है। आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं, हेयर एक्सटेंशन लगाने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के बारे में।
स्टेप 1
सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से साफ़ करके उन्हें सुखा ले। सूखने के बाद बालों की अच्छी तरह से कंघी कर ले। अब आपको यह सुनिश्चित करना है कि सिर के किस हिस्से में आपको हेयर एक्सटेंशन लगाना है। यह निश्चित होने के बाद आप इसे सही तरीके से लगा सकती है।
स्टेप 2
एक बार जब बालों में हेयर एक्सटेंशन लगाने के लिए जगह का चुनाव हो जाएगा, तो उसके बाद आपको इन्हें लगाने के लिए क्लिप की जरूरत होती है। आप अपने बालों के हिसाब से क्लिप के रंगों का चुनाव करें। ताकि यह बालों में अलग से नजर न आए। कई हेयर एक्सटेंशन में आपको पहले से क्लिप लगी हुई दिखाई देगी।
स्टेप 3
अब अपने बालों में अच्छी तरह से कंघी करें। ध्यान रखें बाल उलझे न हो। इसके साथ ही अपने हेयर एक्सटेंशन वाले बालों की भी कंघी करें। अब जिस जगह पर आपको हेयर एक्सटेंशन लगाना है। वहां पर बालों का पार्टीशन कर ले। दाए कान से बाए कान तक बालों का पार्टीशन करने के बाद ऊपरी बालों का जुड़ा बाँध ले। ताकि एक्सटेंशन लगाते समय बालों से किसी भी प्रकार की परेशानी न आए।
स्टेप 4
अब क्लिप की मदद से सिर पर हेयर एक्सटेंशन को अपने बालों किए जड़ों के करीब लगाए। दाए कान से बाए कान तक इसी प्रक्रिया को 3 से 4 बार दोहराए। ध्यान रखें आपको कम से 3 से 4 क्लिप को हेयर एक्सटेंशन लगाने में प्रयोग करना है। तभी यह आपके बालों में लंबे समय तक टिकेंगे। यदि आप बालों में 2 या तीन जगह हेयर एक्सटेंशन लगाना चाहती है, तो इसी तरह बालों का पार्टीशन करके जूड़ा बांधते जाए और हेयर एक्सटेंशन लगाते जाए।
ध्यान रखने योग्य बातें
- हेयर एक्सटेंशन लगाने के बाद बालों में तेल डालना और जोर से बालों की कंघी करना मना होता है। ऐसा करने से आपने जो अपने बालों में हेयर एक्सटेंशन लगाया है। वह जल्दी ख़राब हो जाएगा या निकल जाएगा।
- यदि आप हमेशा के लिए बालों में हेयर एक्सटेंशन लगवाना चाहती है, तो कभी भी इसे खुद से न लगाए। यदि आप खुद से लगाती है, तो यह सही तरीके से नहीं लगेगा।
- यदि आप घर में कुछ समय के लिए हेयर एक्सटेंशन लगाना चाहती है, तो आप क्लिप हेयर एक्सटेंशन या फिर वेफ्ट हेयर एक्सटेंशन का प्रयोग करें। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इन्हें लगाना भी आसान होता है।
- यदि आप एक लम्बे हेयर एक्सटेंशन वेफ्ट का प्रयोग कर रही है, तो इसे सीधा पार्टीशन वाली जगह पर लगा सकते है। यदि आप छोटे-छोटे हेयर एक्सटेंशन वाले बालों का प्रयोग कर रही है, तो बालों का पार्टीशन भी छोटा- छोटा ही रखें।
प्रातिक्रिया दे