मेकअप

पतली लाइन में बिना फैलाये, पर्फ़ेक्ट तरीक़े से आई लाइनर लगाने का तरीका

आईलाइनर आजकल ज़्यादातर लड़कियों और महिलाओं के मेकअप किट में शामिल होता है। वैसे तो इसे लगाने के कई तरीक़े हैं लेकिन सादगी-पसंद महिलाएँ पतली लाइन में ही लाइनर लगाना चाहती हैं क्योंकि इससे उनका आई मेकअप ज़्यादा भड़कीला नहीं दिखता। आजकल कई तरह के आईलाइनर उपलब्ध हैं जैसे फ़ेल्ट टिप, जेल, लिक्विड, और पेंसिल लाइनर। आप किस आईलाइनर का इस्तेमाल करती हैं यह पूरी तरह आपकी चॉइस पर निर्भर है। वैसे तो पतली लाइन में आईलाइनर लगाना बेहद आसान है, लेकिन पर्फ़ेक्ट आईलाइनर लगाने के लिए आपको थोड़ी प्रैक्टिस तो करनी ही पड़ेगी।

पहली बार करने वालों के लिए सलाह

अगर आप बिगनर हैं तो फ़ेल्ट टिप आईलाइनर पेन से शुरुआत करें। इसके लिए सबसे पहले आप फ़ेल्ट टिप आईलाइनर को आँख के ऐंगल में होल्ड करें। अब आँख के इनर कॉर्नर से आउटर कॉर्नर तक एक पतली, स्ट्रेट लाइन बनाएँ।

लिक्विड आईलाइनर

लिक्विड आईलाइनर से लाइनर लगाने के लिए अंदर की तरफ़ से शुरुआत करें और अपनी लैश लाइन के एकदम पास एक पतली लाइन खीचें। लाइनर लगाने से पहले हमेशा ब्रश में लगे एक्स्ट्रा लाइनर को वापस बोतल में रख दें। अगर ज़रूरत हो तो इस लाइन के ऊपर दोबारा लाइनर लगाएँ।

जेल लाइनर लगाने के लिए भी इनर कॉर्नर से शुरुआत करते हुए हल्के हाथों से धीरे-धीरे लगाते हुए आउटर कॉर्नर तक पतली लाइन खींचें।

पेंसिल से पर्फ़ेक्ट आईलाइनर लगाने के लिए इसपर पाउडर आईलाइनर छिड़ककर लगाएँ। इस तरीक़े से लाइनर लगाने से यह टूटे या बिखरेगा नहीं।

आप आईलैशेज़ के ऊपर इनर कॉर्नर से आउटर कॉर्नर तक डॉट्स बनाकर छोटी-छोटी लाइन्स से इन डॉट्स को जोड़ते हुए भी आईलाइनर लगा सकती हैं। इस तरीक़े को अपनाने से आईलाइनर फैलने का ख़तरा कम होगा। बड़े स्ट्रोक्स की बजाय छोटे-छोटे स्ट्रोक्स लगाते हुए आईलाइनर लगाएँ। ऐसा करने से आपके हाथ पर आपका पूरा नियंत्रण रहेगा और बारीक, साफ़-सुथरी लाइन बन सकेगी।

आईलाइनर लगाने के लिए कुछ उपयोगी टिप्स

आईलाइनर लगाते समय हाथ हिलने-डुलने के कारण कई बार यह ठीक से लग नहीं पाता और टूट या फैल जाता है। कुछ टिप्स फ़ॉलो करके हैंड शेकिंग से बचा जा सकता है।

  • अगर आप बिगनर हैं तो भी लाइनर लगाते समय घबराए नहीं। आपकी घबराहट के कारण हैंड शेक होगा और लाइनर फैल जाएगा।
  • अगर आप लाइनर लगाने में अभ्यस्त नहीं हैं तो लिक्विड की बजाय पेंसिल आईलाइनर से शुरुआत करें। इसमें भी स्मज प्रूफ़ और वाटर प्रूफ़ आईलाइनर बेहतर रहेगा।
  • आईलाइनर लगाते समय आँखों को खोलकर रखें क्योंकि आँखे बंद करके आईलाइनर लगाने से इसके फैलने की ज़्यादा संभावना होती है।
  • अगर आईलाइनर लगाते समय हाथ हिलता हो तो टेबल चेयर पर बैठें और हाथ में एक मिरर रखें। मिरर को नीचे की तरफ़ रखें या टेबल पर भी रख सकती हैं। इसके बाद अपनी कुहनी को टेबल पर टिकाकर आईलाइनर लगाएँ।
  • हाथ टिकाने के लिए पिलो का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • लाइनर लगाने से पहले आँखों को फ़ाउंडेशन, प्राइमर, कंसीलर, और पाउडर से सेट कर लें। इसके बाद लाइनर एप्लाई करने से इसके फैलने की संभावना कम होती है।
  • आईलाइनर लगाने से पहले मॉस्चरायज़र का इस्तेमाल करने से बचें। मॉस्चरायज़र के कारण लाइनर के फैलने की संभावना रहती है।
  • पर्फ़ेक्ट तरीक़े से पतली लाइन वाला आईलाइनर लगाने के लिए आप हमेशा इसे आईलैशेज़ से सटाकर लगाएँ।
  • अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आईलाइनर लगाने से पहले टिशु पेपर से चेहरे और ख़ास तौर से आँखों के आसपास से ऑयल ज़रूर साफ़ कर लें।
  • अगर आप आईलाइनर लगाने में पारंगत नहीं हैं तो इसे लगाते समय पास में कॉटन स्वैब (रुई का फ़ोहा) भी रखें। लाइनर लगाने में कोई भी ग़लती हो तो कॉटन स्वैब से इसे फ़ौरन ठीक करें।
  • अगर आपको मस्कारा भी लगाना है तो इसे हमेशा लाइनर लगाने के बाद ही लगाएँ।
स्वाति जायसवाल

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago