कईं बार आपने लोगों को सही फेस क्रीम का इस्तेमाल नहीं करने के कारण त्वचा संबंधी परेशानियों से जूझते देखा होगा। ऐसा सामान्यत: तब होता है, जब या तो हम अपनी त्वचा का सही प्रकार नहीं जान पाते या त्वचा के प्रकार के अनुरूप सही फेस क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते। यह जानना ज़रूरी है कि किस प्रकार की फेस क्रीम आपकी त्वचा के लिए सही है और फेस क्रीम का चुनाव किस प्रकार किया जाना चाहिए।
त्वचा के प्रकार के अनुसार फेस क्रीम का चुनाव
तैलीय त्वचा (Oily Skin)
यदि आपकी त्वचा पर समान्यतः तेल की मात्रा अधिक दिखाई देती है या आपको चिपचिपापन लगता है तो इसका मतलब आपकी त्वचा तेलीय है। अगर आपकी त्वचा तेलीय है तो आपके चेहरे पर बने रोम छिद्र सामान्य रोम छिद्रों की अपेक्षा बड़े दिखाई देंगे और आपकी त्वचा पर हमेशा तेल की चमकीली सी आभा दिखाई पड़ेगी।
➡ ऑइली स्किन के लिए पतंजलि फेस क्रीम एवं पतंजलि के अन्य स्किन केयर उत्पादटैलिया
तैलीय त्वचा के लिए ऐसी फेस क्रीम का चुनाव किया जाए, जिसमें तेल न्यूनतम मात्रा में मिला हो। बाज़ार में मिलने वाली पानी से निर्मित फेस क्रीम का उपयोग आप आसानी से कर सकते हैं। इसमें मुख्यतः एलोवेरा आधारित फेस क्रीम आपके लिए सही है। यह आपकी त्वचा पर हमेशा एक ताजगी और नमी बनाए रखने में मदद करेगी।
रूखी त्वचा (Dry Skin)
अगर आपकी त्वचा रूखी हुई, पपड़ीदार या कांतिहीन है तो यह खींची हुई और सूखापन लिए हुए लगेगी। रूखी त्वचा के लिए आप रोजाना चेहरे को साफ पानी से धोकर किसी तेलयुक्त फेस क्रीम का इस्तेमाल करें।
बाज़ार में मिलने वाली अधिकांश फेस क्रीम ज़्यादातर तेल से ही निर्मित होती है। आप उनमें से किसी भी सूटेबल फेस क्रीम का चुनाव कर सकते हैं। रूखी त्वचा के लिए प्राकृतिक तेल भी एक अच्छा उपाय है।
मिश्रित त्वचा (Combination Skin)
कभी-कभी ऐसा होता है कि आपकी त्वचा के सभी हिस्से शुष्क होते हैं परन्तु नाक और माथे की त्वचा तेलीय होती है। ऐसी स्थिति में आप अपनी त्वचा के शुष्क हिस्सों पर तेलीय फेस क्रीम का इस्तेमाल करें और तेलीय हिस्सों पर पानी से निर्मित फेस क्रीम या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
सामान्य त्वचा
अगर आपकी त्वचा न तो अधिक शुष्क है और न ही अधिक तेलीय तो ऐसी त्वचा के लिए आप सामान्य पानी और तेल के मिश्रण से बनी फेस क्रीम का चुनाव कर सकते हैं। मौसम के अनुसार आपकी त्वचा के प्रकार में परिवर्तन होता रहता है तो आप अपनी त्वचा के प्रकार के अनुरूप फेस क्रीम का चुनाव करें।
प्रातिक्रिया दे