पूरी उम्र खूबसूरत और जवां दिखने की चाहत हर किसी के मन में होती है लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता। आमतौर पर 30 साल की उम्र के बाद चेहरे की त्वचा ढीली पड़ने लगती है। इसका नतीजा ये होता है कि चेहरे पर बढ़ती उम्र के निशान जैसे झुर्रियां, झाइयां और बारीक रेखाएं दिखने लगती है और इंसान बूढ़ा नज़र आने लगता है।
हालांकि बढ़ते प्रदूषण और खराब लाइफ स्टाइल के कारण ये सारी परेशानियों समय से पहले ही नज़र आने लगती हैं। बेहतर रहेगा कि इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आप कोई नेचुरल तरीका चुनें।
इसलिए आज हम आपके लिए होममेड स्किन टाइटनिंग गोल्ड फेस पैक बनाने के कुछ ऐसे आसान उपाय लेकर आए हैं जिनके इस्तेमाल से आपकी चेहरे की त्वचा टाइट हो जाएगी और चेहरे पर पड़ने वाले एजिंग के असर भी दूर हो जाएंगे।
आप पका हुआ पपीता लेकर उसे अच्छी तरह पीस लें। अब इसमें थोड़ा सा चावल का आटा डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। जिन लोगों के चेहरे की त्वचा रूखी है वो इसमें शहद की कुछ बूंदे भी मिला सकती हैं। अब इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगा लें। करीब 15-20 मिनट तक छोड़ने के बाद अब साफ पानी से चेहरे को धो लें। आपको बता दें कि पपीता एंटी एजिंग गुणों से भरपूर होता है।
इसमें विटामिन-सी की प्रचुर मात्रा होती है जो बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इस होममेड पैक को हफ्ते में एक या दो बार ज़रूर इस्तेमाल करें और फर्क को खुद महसूस करें।
इस फेस पैक को तैयार करने के लिए एक कटोरी में 3 चम्मच दही लें और उसमें एक चम्मच गुलाब जल मिला लें। अब इसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर मिक्स करें। इस फेस फैक को चेहरे पर लगाकर करीब 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। पानी से चेहरा साफ करने के बाद थोड़ा सा एलोवेरा जेल लगा लें ताकि त्वचा रूखी ना हो जाए।
दरअसल मुल्तानी मिट्टी अनेक गुणों से युक्त होती है। इसमें ढीली हो चुकी त्वचा में भी कसाव पैदा करने की क्षमता होती है इसलिए इस फेस पैक को आप हफ्ते में कम से कम 2-3 बार ज़रूर इस्तेमाल करें।
स्किन संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में हल्दी की भूमिका भी काफी अहम होती है। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आप दो चम्मच हल्दी पाउडर और 2 चम्मच गेहूं के आटे को मिक्स कर लें। इसमें दो चम्मच दूध और आधा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और करीब 15-20 मिनट तक सूखने दें।
सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। इस फेस पैक से आपके चेहरे की त्वचा मुलायम हो जाएगी और उसमें गजब का निखार भी आएगा। इस उपाय से आपके चेहरे की त्वचा टाइट हो जाएगी और चेहरा कई गुणा निखर जाएगा।
अंडे का सफेद भाग त्वचा में कसाव लाने में बेहद कारगर साबित होता है साथ ही ये बढ़ती उम्र के असर को भी धीमा करता है। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आप एक कटोरी में अंडे का सफेद हिस्सा ले लें। अब उसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को करीब 30 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें और फिर साफ पानी से चेहरा धो लें।
अंडे में मौजूद प्रोटीन और एल्ब्यूमिन से चेहरे की त्वचा टोन होगी, चेहरे पर झुर्रियों या फिर झाइयों की समस्या नहीं होगी साथ ही स्किन पहले के मुकाबले टाइट भी हो जाएगी।
बेजान और ढीली हो चुकी त्वचा को जवां और टाइट बनाने के लिए केला भी काफी कारगर उपायों में से एक है। इस फेस पैक को बनाना काफी आसान है। इसके लिए आप एक केले को लेकर अच्छी तरह पीस लें और उसे अपने चेहरे पर लगा लें।
करीब 15-20 मिनट तक छोड़ने के बाद चेहरा धो लें। इस उपाय को आजमाने से आप अपने चेहरे की त्वचा में धीरे-धीरे कसावट महसूस करेंगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…