सभी लड़कियों की यह चाहत होती है कि उनकी आइब्रो घनी हों जिससे कि उनके चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाए। पर हर महिला इतनी खुश-किस्मत नहीं होती कि उसकी आइब्रो प्राकृतिक रूप से घनी हों। यही कारण है कि मेकअप करते समय महिलाएं अपनी पतली आइब्रो को आइब्रो पेंसिल से शेप देती हैं। परंतु अगर आप अपनी आइब्रो को प्राकृतिक रूप से घना और मोटा बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।
आप घर पर बने हुए सीरम से अपनी भौंह को घना बना सकती हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है और इसके रिजल्ट आपको बहुत अद्भुत मिलेंगे।
आइब्रो सीरम के लिए जरूरी सामान
आइब्रो को घना बनाने वाले सीरम को बनाने के लिए आपको सारा सामान आपके घर में आसानी से मिल जाएगा। इसलिए आपको कोई भी खरीदारी करने की जरूरत नहीं होगी। इस सीरम को आप निम्नलिखित सामान से तैयार कर सकती हैं।
- एलोवेरा जेल
- कैस्टर ऑयल
- विटामिन ई कैप्सूल
आइब्रो सीरम बनाने की प्रक्रिया
आइब्रो सीरम बनाना बहुत ही ज्यादा सरल है इसके लिए आपको केवल इस साधारण सी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो कि इस तरह से है –
- किसी साफ बर्तन में एक चम्मच आपको एलोवेरा जेल डालना है और उसमें दो चम्मच कैस्ट्रोल ऑयल मिला दें।
- उसके बाद फिर इसमें विटामिन ई ऑयल के दो कैप्सूल डाल दें और सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
- आपका आइब्रो सीरम बनकर तैयार है इसे आप किसी कंटेनर में भरकर रख लें।
आइब्रो सीरम कैसे इस्तेमाल करें?
रात को सोने से पहले इस आइब्रो सीरम को अपनी भौंह पर अच्छी तरह से लगा लें। कम से कम 5-7 मिनट तक के लिए मसाज करें। यह काम आपको लगातार तब तक करते रहना है जब तक आपकी आइब्रो घनी ना हो जाएं। नियमित रूप से जब आप इस आइब्रो सीरम को इस्तेमाल करेंगीं तो कुछ ही दिनों में आपको इसके रिजल्ट नजर आने लगेंगे।
आइब्रो को तेजी के साथ बढ़ाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स
अगर आप यह चाहती हैं कि आपका बनाया हुआ सीरम तेजी से काम करें और आपकी आइब्रो बहुत जल्दी बढ़ जाएं, तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी टिप्स को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार है –
- कभी भी अपनी आइब्रो की हद से ज्यादा वैक्सिंग और थ्रेडिंग नहीं करवाएं।
- अपनी भौंह के आसपास के बाल हटाने के लिए किसी क्रीम या फिर सिंथेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें।
- अगर आपकी आइब्रो के आसपास मृत त्वचा है तो उसे हटाने के लिए किसी सॉफ्ट ब्रश का यूज़ करें।
- अपने आहार में संतुलित भोजन का सेवन करें जिसमें विटामिन और खनिज होने के साथ-साथ दूसरे अन्य जरूरी पोषक तत्व भी शामिल हों।
- आइब्रो को बढ़ाने के लिए कभी भी किसी केमिकल युक्त उत्पाद का प्रयोग ना करें। ऐसे प्रोडक्ट आपको थोड़े समय के लिए फायदा दे सकते हैं लेकिन बाद में आपको इनसे नुकसान होगा।
- हफ्ते में दो या तीन बार अपनी आइब्रो को दूध से साफ करें। इसके लिए आप रुई लेकर उसे दूध में भिगो लें और फिर अपनी भौंह को क्लीन करने के बाद सीरम का इस्तेमाल करें।
प्रातिक्रिया दे