आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों के साथ एक बेहतरीन हर्बल DIY हेयर टॉनिक शेयर कर रही हूं जिसके अमेजिंग रिजल्ट मैं ने खुद देखे हैं। यह आपके बालों के लिए बहुत ही अच्छा रेमेडी साबित होगा। इसको आप एक हेयर टॉनिक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, एक हेयर परफ्यूम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और उलझे बालों को सुलझाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके लिए एक अच्छे कंडीशनर की तरह भी काम करेगा और आपको अलग से बाज़ार से कंडीशनर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
हेयर टोनर के फायदे
- हेयर ग्रोथ के लिए
- उलझे बालों के लिए
- फ्रिजी हेयर को कंडीशन करने के लिए
- बालों में अच्छी खुशबू के लिए
यह एक ऐसा हेयर टॉनिक है जिसकी जरूरत हर किसी को है। यह एक नया हेयर टॉनिक है जिसके बारे में शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा, इसीलिए स्टेप बाय स्टेप बताए गए प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें। इसे बनाना बहुत ही आसान है और यह बहुत कम समय में तैयार होता है।
हर्बल हेयर टोनर और कंडीशनर बनाने का स्टेप बाई स्टेप तरीका
स्टेप 1
डिस्टिल्ड वॉटर: बहुत लोग हार्ड वाटर यूज करते हैं, हम बता दें की हार्ड वाटर जो भी घर के नल और टैप से निकलता है वह आपके नेचुरल एप्लीकेशन के प्रोसेस को और उसके प्रभाव को बहुत ही धीमा कर देता है। सवाल आता है कि डिस्टिल्ड वॉटर कहां से लें? तो उसके लिए हमारा यह टिप्स फॉलो करें। (हार्ड वाटर के कारण हेयर फॉल, क्या करें?)
सलाह: एक बड़ा सा बर्तन ले और उसे गैस पर रख दें और उसमें दो गिलास पानी डाल दें और उसको फुल ऑच पर खौलने दे। जब पानी पूरी तरह से खौल जाए, तो ऊपर से उस पर ढक्कन रख दें।
ढक्कन रखने से उस पर पानी का भाप इकट्ठा होना शुरू हो जाएगा यही भाप पानी की बूंदों में परिवर्तित हो जाएगा। यही आपका डिस्टिल्ड वॉटर है। यही भाप आपको एक कटोरी में रखना है।
हमें केवल 5 चम्मच डिस्टिल्ड वाटर चाहिए जो बहुत जल्दी तैयार हो जाएगा।
स्टेप 2
अब एक बड़ा कटोरा लीजिये। उसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल डालें (जिसका ना कोई कलर होना चाहिए ना ही कोई सुगंध – ऐसे एलोवेरा जेल ही अच्छे माने जाते हैं) या अगर के घर के एलोवेरा का पौधा है, तो उसके पत्ते से दो चम्मच जेल निकाल कर डाल लें।
कारण: एलोवेरा जेल इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि हमें एक जेल वाला फार्मूला चाहिए जो सबसे आसानी से एलोवेरा से ही मिलेगा।
स्टेप 3
अब आप एक चम्मच ग्लिसरीन डालें।
नोट करें: अगर आप ठंडी जगह पर रहते हैं या हर वक्त A.C. में रहते हैं तभी ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें। अगर आप गर्म जगह पर रहते हैं तो इसको नजरंदाज कर दें क्योंकि यह हाइड्रोजेनिक होता है जो मॉइश्चराइजर को खींचता है। उसकी जगह पर 1 चम्मच कोकोनोट ऑयल ले लें। यह आपके बालों को ऑयली नहीं करता क्योंकि इसमें बहुत सारी चीजें मिलने से ऑयल डाइल्यूट हो जाता है। यह केवल आपके बालों को मॉइश्चराइज करेगा।
स्टेप 4
फिर हमें लेना है 1 चम्मच गुलाब जल।
नोट: यह आपके स्कैल्प को रिफ्रेश करेगा और आपके बालों को टोन करेगा।
स्टेप 5
इसमें 5 चम्मच डिस्टिल्ड वॉटर मिलाना है। अब इसमें 5 ड्रॉप रोजमेरी एसेंशियल ऑयल मिलाना है।
नोट: आप अपने बालों की प्रॉब्लम के हिसाब से एसेंशियल ऑयल मिलाएं जैसे – हेयर फॉल के लिए रोजमेरी एसेंशियल ऑयल, डैंड्रफ के लिए टी ट्री एसेंशियल ऑयल इत्यादि।
सभी चीजें डालने के बाद अच्छे से इसको मिलाएँ और जेल जैसा फार्मूला बना लें। जो बालों में आसानी से लग जाए। जब अच्छे से सभी पदार्थ आपस में मिल गए हो तो इस मिश्रन को एक डब्बे में स्टोर करके रख लें और जब भी आप हेयर वाश करके आते हैं तो इसको तुरंत लगाएं क्योंकि यह बहुत गीले बालों में पूरी तरीके से बहुत अच्छा काम करता है।
जड़ से लेकर ऊपर तक लगा सकते हैं। बाल सूखने के बाद काफी ज्यादा मॉइस्चराइजिंग और खुशबूदार लगेंगे।
तो देखा आपने इसको बनाना और लगाना, दोनों ही आसान हैं। मुझे पूरी उम्मीद है यह हेयर टॉनिक आपको बेहद पसंद आएगी। तो आप भी इस हेयर टॉनिक को एक बार जरूर आजमाएं और उसके जो भी फायदे होंगे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आपके लिए यह रेमेडी कैसी रही।
प्रातिक्रिया दे